Thursday, July 29, 2021

Movie

पॉप्युलर टीवी शो 'बालिका वधू' () जल्द ही दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। बाल विवाह पर आधारित इस शो को दर्शकों को खूब प्यार मिला था। आनंदी से लेकर जगिया और दादीसा तक, हर किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। जब आनंदी की बात आती है तो आंखों के सामने दिवंगत ऐक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) का चेहरा आ जाता है। 'बालिका वधू' में अविका गौर (Avika Gor) ने छोटी आनंदी तो वहीं बाद में प्रत्युषा बनर्जी ने बड़ी आनंदी का किरदार निभाया था। लेकिन लोगों को उस वक्त जोर का झटका लगा था जब 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी () की मौत की खबर आई। प्रत्युषा बनर्जी की मौत को सूइसाइड बताया गया। लेकिन उनके पैरंट्स का मानना है कि बेटी का मर्डर किया गया। प्रत्युषा बनर्जी की मौत के साढ़े पांच साल बाद भी यह गुत्थी अनसुलझी है। पढ़ें: प्रत्युषा के पिता का दर्द- सब लुट गया, एक रुपया नहीं बचा प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद उनका परिवार टूटकर बिखर गया और सबकुछ गंवा दिया। अब प्रत्युषा बनरजी के मां-बाप घोर तंगी से गुजर रहे हैं। 'आजतक' के साथ बातचीत में प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने बताया कि उन्हें ऐसा लगता है मानो बेटी की मौत के बाद कोई बड़ा तूफान आया हो और सबकुछ लेकर चला गया हो। उन्होंने कहा कि केस लड़ते-लड़ते वो अपना सबकुछ गंवा बैठे हैं। उनके पास अब एक रुपया भी नहीं बचा है। अब एक कमरे में रहने को मजबूर गमगीन और सदमे में शंकर बनर्जी ने कहा कि उनकी बिटिया ने ही उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया था। वही उनका एकमात्र सहारा थी, लेकिन प्रत्युषा के जाने के बाद मानो कोई बड़ा तूफान आ गया हो। अब उनकी जिंदगी बहुत मुश्किल से कट रही है। स्थिति ऐसी है कि अब वो एक कमरे में रहने को मजबूर हैं और कई बार कर्ज तक ले चुके हैं। ऐसे चल रही है जिंदगी की गाड़ी किसी तरह से गुजारा चल सके और जिंदगी की गाड़ी चलती रहे, इसके लिए प्रत्युषा बनर्जी की मां एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम करती हैं। वहीं प्रत्युषा के पिता इस उम्मीद में कुछ न कुछ कहानियां लिखते रहते हैं कि शायद कहीं कोई बात बन जाए और उनकी जिंदगी फिर से ट्रैक पर लौट आए। पढ़ें: 'मरते दम तक प्रत्युषा के हक के लिए लड़ूंगा' प्रत्युषा के पिता ने कहा कि भले ही फिलहाल उनके पास पैसों की कमी है पर वो न तो हिम्मत हारे हैं और न ही हिम्मत टूटी है। वह बोले, 'मैं प्रत्युषा के हक के लिए मरते दम तक लड़ूंगा। प्रत्युषा की जीत हमारी आखिरी उम्मीद है। मुझे यकीन है कि हम एक दिन जरूर जीतेंगे।' 1 अप्रैल 2016 को मृत मिली थीं प्रत्युषा बता दें कि 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में बताया गया कि मौत दम घुटने से हुई है। इस मामले में प्रत्यूषा के परिवार ने उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। बाद में राहुल राज सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई और उन्होंने ऐक्ट्रेस सलोनी शर्मा से शादी कर ली।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iaRygB
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment