Thursday, July 29, 2021

Movie

हाल ही में इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और अभिषेक बच्चन(abhishek bachchan) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रही थीं, जिसमें ले आर. सरथकुमार(R. sarath kumar) की बेटी ऐक्ट्रेस वरलक्ष्मी (varalakshmi) के साथ नजर आ रहे थे। अब ऐश्वर्या की कुछ और तस्वीरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और विजय सेतुपति(vijay sethupati) के बेटा राघवन (raaghvan) नजर आ रहे हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या मुस्कुराती नजर आ रही है। इस वक्त ऐश्वर्या'पोंनियिन सेलवन' के लिए शूटिंग कर रही हैं। यहां आपको बता दें कि राघवन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उभरते हुए ऐक्टर राघवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में लिखा, 'फिल्म पोंनियिन सेलवन की शूटिंग के ब्रेक में ऐश्वर्या के साथ फोटो, उनके साथ ऐक्टिंग करने में मुझे बहुत मज़ा आया।' सफेद जैकेट और आईलाइनर में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अब तक राघवन के साथ ऐश्वर्या की चार तस्वीरें सामने आई हैं। अकेले राघवन ही नहीं है जो ऐश्वर्या के चार्म से प्रभावित हों। कुछ दिन पहले ही वरलक्ष्मी ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन से मिली थीं। उन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कल रात मैं तीन सबसे नम्र और प्यारे लोगों से मिली, खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन, हैंडसम अभिषेक बच्चन और उनकी प्यारी बेटी आराध्या।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3igF07L
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment