ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को पूर्व पति अभिनव कोहली () द्वारा दर्ज करवाए गए एक केस में बड़ी राहत मिली है। बता दें कि एक-दो महीने पहले जब श्वेता 'खतरों के खिलाड़ी 11' () की शूटिंग के लिए केप टाउन गई थीं तो अभिनव ने दावा किया था कि वह बेटे रेयांश को होटेल में अकेला छोड़कर चली गई हैं। तब उन्होंने यह भी कहा था कि वह कई दिनों से अपने बेटे से मिल भी नहीं पाए हैं और न ही उन्हें पता है कि बेटा कहां है। बाद में ऐसी खबरें आईं कि इस संबंध में अभिनव कोहली ने श्वेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में दावा किया गया था कि श्वेता कोविड नियमों का उल्लंघन करके बेटे रेयांश () को अकेला छोड़कर केप टाउन चली गई हैं। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के, अभिनव ने श्वेता के खिलाफ साल 2017 में लगाए एक आरोप के आधार पर साल 2021 में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में अभिनव कोहली ने NOC पर उनके फर्जी साइन करके बेटे रेयांश को यूके की यात्रा पर ले जाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि श्वेता तिवारी ने NOC पर उनके फर्जी साइन किए थे। पढ़ें: रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि यह एफआईआर थोड़ी अजीब थी क्योंकि उसी साल अभिनव ने खुद श्वेता तिवारी को एक NOC दिया जिसके मुताबिक, वह उसी देश में बेटे रेयांश को साथ ले जाने के लिए वीजा अप्लाई कर सकती थीं, जहां वह जा रही थीं। सवाल यह है कि अगर श्वेता तिवारी ने NOC पर अभिनव के जाली सिग्नेचर किए थे तो फिर अभिनव ने उसी साल बाद में एक और NOC क्यों दिया जोकि बेटे रेयांश के उसी देश में यात्रा करने के लिए वीजा को लेकर था। अगर जाली सिग्नेचर वाला काम 2017 में किया गया तो फिर अभिनव ने 2021 तक का इंतजार क्यों किया? पढ़ें: सोर्सेज के मुताबिक, इस मामले में सेशन कोर्ट ने श्वेता तिवारी को जमानत दे दी है। बता दें कि श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। कुछ महीने पहले ऐक्ट्रेस ने अपनी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था, जिसमें जिसमें बेटे रेयांश को लेकर उनकी और अभिनव की झड़प हो रही थी। जहां श्वेता ने बेटे को डराने और धमकाने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया, वहीं अभिनव ने भी अपना पक्ष रखते हुए 1 घंटे से भी लंबा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह बेटे के साथ खेलते दिख रहे थे और वह कह रहा था कि उसे पापा के पास जाना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/371jTQi
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment