पिछले काफी समय से सुपरस्टार () की आने वाली फिल्म '' (Bell Bottom) चर्चा में है। अब फाइनली मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 अगस्त 2021 को रिलीज () की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RA&W) के एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, 'मिशन: आपका बड़े पर्दे पर मनोरंजन करना, डेट: 19 अगस्त 2021, बेलबॉटम के आने की घोषणा करता हूं।' फिल्म में अक्षय कुमार के साथ , और लीड किरदारों में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है। देखें, अक्षय का ट्वीट: इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी पिछले साल रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के कारण यह अभी तक नहीं आई है। इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आए थे जो ऑनलाइन रिलीज की गई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WD6Q5B
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment