पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत ( Sent To Judicial Custody) में जेल भेज दिया है। इसी साल फरवरी में राज के खिलाफ क्राइम ब्रांच मुंबई ने मामला दर्ज किया था। और अब तक इस मामले में 11 लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं और कई से पूछताछ जारी है। अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक नया FIR दर्ज किया है जिसमें गहना वशिष्ट, राज कुंद्रा की कंपनी 'हॉटशॉट और 4 प्रड्यूसर्स के नाम शामिल हैं। लेकिन इसमें पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा का नाम नहीं है। यह केस एक मॉडल ने दर्ज करवाया है। मॉडल ने बताया कि उन्हें जोर जबरदस्ती से एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। मॉडल ने मुंबई क्राइम ब्रांच को बताया कि उन्हें बड़ी बजट वाली फिल्म का हवाला देकर एक एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करवाया गया। मालवानी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज मॉडल की पूरी बात के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मालवानी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने को कहा है। इस केस में राज कुंद्रा का नाम नहीं है लेकिन तब भी राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। मालवानी पुलिस स्टेशन में दर्ज इस केस को मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफऱ किया जाएगा ताकि इसके आगे की जांच वही करें। एक आधिकारिक बयान में 'मुंबई पुलिस आयुक्त' ने कहा कि राज अश्लील फिल्मों के निर्माण और उसे डिस्ट्रब्यूट करने के बाद मास्टमाइंड है। इस बीच, उन पर यह भी आरोप है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने मुंबई पुलिस के अधिकारियों को 25 लाख रुपये की रिश्वत दी। लंदन बेस्ड कंपनी के साथ मिलकर राज कुंद्रा करते थे काम क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे के मुताबिक, राज अपना एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म का कारोबार लंदन बेस्ड कंपनी के साथ मिलकर चलाते थे। लंदन की कंपनी राज के बिजनस में हॉटशॉट्स और मोबाइल ऐप के जरिए एडल्ट कंटेंटे को स्ट्रीम करने में शामिल था। राज कुंद्रा को 27 जुलाई को अदालत के सामने पेश किया गया। जहां मुंबई क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट के सामने में दायर अपनी याचिका में कहा, राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे ने पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच पोर्न फिल्मों के निर्माण और ऑनलाइन वितरण से अपने बिजनस में कम से कम 1.17 करोड़ रुपये कमाए है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y9JbYv
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment