Friday, July 30, 2021

Movie

सोनू निगम (Sonu Nigam) आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी आवाज से लोगों के दिलों में बसने वाले सोनू निगम ने बचपन में उस उम्र से गाना शुरू कर दिया था, जब ज्यादातर बच्चे ठीक से बोल तक नहीं पाते। जी हां, सोनू निगम तब केवल 4 साल के थे जब उन्होंने पहली बार अपने पापा अगम कुमार निगम के साथ स्टेज पर मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था। शादियां और पार्टियों में गाया करते थे सोनू यहां हम ऐसे ही कुछ वीडियोज़ आपके लिए लेकर आए हैं, जिनमें सोनू अपने टीनेज वाले स्टेज में नजर आ रहे हैं। सोनू अपने पापा के साथ बचपन से ही स्टेज शो, शादियां और पार्टियों में गाने लगे थे। सोनू निगन अक्सर मोहम्मद रफी के गाने गाया करते और सुनने वाले उनपर मंत्रमुग्ध हो जाया करते थे। इस वक्त सोनू को लोग बॉलिवुड से नहीं बल्कि केवल उनकी आवाज से जानते थे। 16 साल की उम्र में सोनू का स्टेज परफॉर्मेंस सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने दिनों के कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए हैं। इन वीडियोज़ में यंग सोनू स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। यह वीडियो 30 जुलाई 1989 का है और तब सोनू 16 साल के थे। 'रात के हमसफर' सॉन्ग वाला सोनू निगम का यह वीडियो दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम का है, जहां मोहम्मद रफी की याद में ऐनुअल प्रोग्राम रखा गया था। जब दसवीें में पढ़ते थे सोनू निगम सोनू निगम का यह वीडियो उस समय (3 सितम्बर 1988) का है जब वह दसवीं में पढ़ते थे। यह उनकी क्लास टीचर (जो अब नहीं रहीं) के पोते के मुंडन का है, जहां सोनू और कुछ फेवरेट बच्चे भी इन्वाइटेड थे। यहां सोनू निगम को गाने कहा गया था और उन्होंने उस समय का लेटेस्ट हिट गाया था। 'सा रे गा मा पा' को 5 साल तक किया होस्ट हालांकि, सोनू ने हिन्दुस्तानी क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से ट्रेनिंग भी ली और 19 साल की उम्र में बॉलिवुड में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे। सोनू निगम की आवाज की खूबसूरती को देखते हुए टी-सीरीज ने उनके गानों का ऐल्बम 'रफी की यादें' निकाला। उन्हें सबसे अधिक पहचान मिली टीवी शो 'सा रे गा मा पा' से, जिसे उन्होंने 1995 से 1999 यानी करीब 5 साल तक होस्ट किया और फिर इसी शो को उन्होंने 2007 और साल 2009 में होस्ट किया। इसी के साथ सोनू को फिल्म 'बेवफा सनम' में गाने का मौका मिला और उनका गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' काफ हिट हुआ। 'संदेशे आते हैं', 'सूरज हुआ मध्यम', 'सतरंगी रे', 'कल हो ना हो' जैसे न जाने कई गानों ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। नैशनल अवॉर्ड जैसे कई सम्मान से सम्मानित उन्हें अब तक कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक के लिए सोनू को जहां नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है वहीं 2 बार उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है। बता दें कि ऐसा नहीं है कि सोनू ने केव हिंदी गाने गाए हैं बल्कि उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं के गाने गाए हैं। उन्होंने भोजपुरी, बंगाली, उड़िया, अंग्रेजी, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, मैथिली, मराठी और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j0eDC8
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment