Thursday, July 29, 2021

Movie

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप () की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' (Ghost Stories) मुश्किल में फंस गई है। साल 2020 में ओटीटी प्लैफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई 'घोस्ट स्टोरीज' के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत फिल्म के एक सीन को लेकर दर्ज करवाई गई है। इस सीन में ऐक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) का किरदार मिसकैरेज होने के बाद भ्रूण खाता नजर आता है। बता दें कि इस साल फरवरी में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम तैयार किए थे, जिनमें मध्यस्थों और डिजिटल मीडिया आचार संहिता के लिए दिशानिर्देश दिए गए थे। इसके तहत सभी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म से कहा गया था कि वो दर्शकों की शिकायतों को दर्ज करने और उन्हें सुलझाने के लिए एक मकैनिजम तैयार करें। इन नियमों को लागू करने के चंद महीने बाद ही नेटफ्लिक्स इंडिया को अनुराग कश्यप की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में एक सीन के खिलाफ शिकायत मिली। शिकायत कर्ता उस सीन पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कहानी में उसकी जरूरत नहीं थी। बावजूद इसके, अगर मेकर्स उस सीन को फिल्म में रखना चाहते हैं तो उन्हें उन महिलाओं के लिए एक वॉर्निंग ट्रिगर करनी चाहिए थी जो मिसकैरेज से गुजर चुकी हैं। फिलहाल यह शिकायत नेटफ्लिक्स के ग्रीवेंस रिड्रेसल ऑफिसर के पास दर्ज है। बता दें कि 'घोस्ट स्टोरीज' एक एंथॉलजी हॉरर फिल्म है, जिसे जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने डायरेक्ट किया था। इसमें 4 अलग-अलग हॉरर फिल्मों को जोड़ा गया था और 'घोस्ट स्टोरीज' उन्हीं में से एक है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WrH4B3
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment