Friday, July 2, 2021

Movie

टेलिविजन ऐक्ट्रेस श्रुति दास (Shruti Das) को अपनी सांवली त्वचा को लेकर हेट कॉमेंट्स मिल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। श्रुति दास (Shruti Das) को साल 2019 में बंगाली सीरियलों में ब्रेक मिलने के बाद से अपने रंगों के लिए अभद्र कॉमेंट्स सुनने को मिल रहे थे। ऐसी शिकायत दर्ज करवाने वाली टॉलिवुड इंडस्ट्री की संभवत: वह पहली महिला हैं, जिन्होंने अपने साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार के खिलाफ ऑफिशल शिकायत दर्ज कराई है। 'देशेर माटी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली 'नूह' का किरदार निभाने वाली दास का कहना है कि साल 2019 में उन्हें रोल मिलने के बाद से ही ऑनलाइन गाली-गलौज शुरू हो गई थी और जैसे-जैसे सीरीज़ अधिक लोकप्रिय हुआ यह सब औऱ बढ़ने लगा था। दास ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'ट्रोल्स ने मुझपर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि मैंने इस रोल के लिए अपने पार्टनर से धूर्तता की है, जो कि डायरेक्टर हैं। उनका कहना है कि मेरे जैसी सांवली लड़की के लिए वर्ना ये रोल मिलना बेहद मुश्किल होता।" गुरुवार को ऐक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग किया था। उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया कि मैं साइबर पुलिस स्टेशन में मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करूं।' इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया और अब वह ऐक्शन का इंतजार कर रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dAtWzr
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment