पिछले कुछ वक्त से विवादों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) अब एक बार फिर चर्चा में है। इस बार खबर चौंकाने वाली है। कहा जा रहा है कि 'इंडियन आइडल 12' के मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर वापस भेज दिया है। 'इंडियन आइडल 12' में इस वक्त पवनदीप राजन (), अरुणिता कांजीलाल (), सायली कांबले (Sayli Kamble), शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) , मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish) और आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) हैं। मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर वापस भेज दिया है। बता दें कि 'इंडियन आइडल 12' की शूटिंग पिछले 2-3 महीनों से दमन में चल रही थी, लेकिन अब सब वापस मुंबई लौट आए हैं। 'आजतक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने सभी के मुंबई वापस लौटने के बाद कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेज दिया। दरअसल 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले नजदीक है और ऐसे में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लाने का प्लान कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स से कहा गया है कि वो अपने इलाकों में जाकर स्थानीय लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करें और साथ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें। पवनदीप राजन का हुआ जोरदार स्वागत सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं और स्थानीय लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं पवनदीप राजन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि उत्तराखंड में उनका किस तरह जोरदार स्वागत किया गया। सभी लोगों ने उनके जयकारे लगाए। इसी तरह अरुणिता का भी बंगाल में घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। CM वहीं हाल ही पवनदीप राजन अपने घर उत्तराखंड पहुंचे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) से मिले। तीरथ सिंह रावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवनदीप संग तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'अपने गायन से उत्तराखंड के परंपरागत लोक संगीत को नई पहचान दिलाने वाले, इंडियन आइडल फेम, प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही पवनदीप प्रदेश का नाम रोशन कर युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qEXnFZ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment