Thursday, July 1, 2021

Movie

फिर से 'हंगामा' मचने वाला है। फिर से राधेश्‍याम तिवारी अपनी 'नाक बचाने' वाले हैं। फिर से रिश्‍तों के कंफ्यूजन में भागदौड़ मचने वाली है। जी हां, 18 साल बाद इस बार जुलाई महीने के अंत में यह सब होने वाला है, क्‍योंकि डायरेक्‍टर प्रियदर्शन 'हंगामा 2' लेकर आ रहे हैं। 'हंगामा 2' का मजेदार ट्रेलर ( Out) गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। परेश रावल () फिल्‍म में एक बार फिर राधेश्‍याम तिवारी की भूमिका में हैं, जबकि इस बार उनकी पत्‍नी के रोल में श‍िल्‍पा शेट्टी () हैं। साथ में मिजान जाफरी (), प्रनिता सुभाष (), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी हैं जो इस मजेदार कंफ्यूजन को और बढ़ाने वाले हैं। फिल्‍म के ट्रेलर को आते ही खूब पसंद किया जा रहा है। ट्विटर पर #Hungama2 ट्रेंड हो रहा है और इंतजार है 23 जुलाई 2021 का, जब यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 2003 में मचा था 'हंगामा', अक्षय का है कैमियो! साल 2021 के मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' का ट्रेलर हंसाता है। एक बार फिर प्रियदर्शन उसकी फ्लेवर के साथ लौटे हैं, जिसके बूते 2003 में उन्‍होंने खूब हंसाया है। तब 'हंगामा' फिल्‍म में परेश रावल के साथ अक्षय खन्‍ना (Akshaye Khanna), रिमी सेन (Rimi Sen) और आफताब श‍िवदसानी (Aftab Shivdasani) के साथ शक्‍त‍ि कपूर और शोमा आनंद भी थे। फिल्‍म की पुरानी कास्‍ट में इस बार परेश रावल के अलावा राजपाल यादव और टिकू तलसानिया को भी सीक्‍वल फिल्‍म का हिस्‍सा बनाया गया है। टीकू तलसानिया पिछली फिल्‍म में पोपट सेठ के किरदार में थे। एक और दिलचस्‍प बात। बताया जाता है कि फिल्‍म में अक्षय खन्‍ना का कैमियो भी है। ये है 'हंगामा 2' की कहानी ट्रेलर देखकर पुरानी कहानी में ही नए जमाने का छोंक नजर आता है। तिवारी जी यानी परेश रावल की पत्‍नी हैं श‍िल्‍पा शेट्टी। उन्‍हें शक हो जाता है कि श‍िल्‍पा का मिजान जाफरी के साथ कुछ चक्‍कर है। उधर, प्रनिता सुभाष के किरदार का आरोप है कि मिजान उसके बच्‍चे का पिता बनने वाला है। बीच में राजपाल यादव और टिकू तलसानिया भी हैं। कहानी में खूब सारे मजेदार झोल हैं और यह ट्रेलर ही अपने आप में गुदगुदी करने के लिए पर्याप्‍त है। मूल कहानी एक बच्‍चे को लेकर है। सारा कन्फयूजन यहीं से पैदा होता है कि बच्‍चे का पिता कौन है। 14 साल बाद श‍िल्‍पा शेट्टी कर रही हैं कमबैक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का यहां खास तौर पर जिक्र करना बनता है। वह बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी आख‍िरी बार साल 2007 में फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं। श‍िल्‍पा इस फिल्‍म में न सिर्फ खूबसूरत बल्‍क‍ि कातिलाना लग रही हैं। यही नहीं, वह अपने पॉप्‍युलर सॉन्‍ग 'चुरा के दिल मेरा गोरिया चली' पर मिजान जाफरी के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आ रही हैं। फर्क इतना है कि इस बार वह टॉप और शॉर्ट्स में नहीं, बल्‍क‍ि मैरून स्‍ल‍िट ड्रेस में नजर आ रही हैं। श‍िल्‍पा को देखकर यह तो कहना ही पड़ेगा कि उम्र उनके सामने कुछ भी नहीं है। 23 जुलाई को रिलीज होगी फिल्‍म बहरहाल, 'हंगामा 2' का डायरेक्‍शन जहां प्रियदर्शन कर रहे हैं, वहीं रजत जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान वेंचर्स इसके प्रड्यूसर्स हैं। फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले युनूस साजवाल ने लिखा है, जबकि डायलॉग्‍स अनुकल्‍प गोस्‍वामी ओर मनिषा कोरडे के हैं। संगीत रॉनी राफेल का है और यह फिल्‍म 23 जुलाई 2021 को 'डिज्‍नी+हॉटस्‍टार' पर रिलीज हो रही है। तो एक बार फिर 'हंगामा' के लिए तैयार हो जाइए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wbUzkF
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment