Thursday, July 1, 2021

Movie

पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल () ने '' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो छोड़ दिया है। जेनिफर मिस्त्री शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करती हैं। जेनिफर के शो छोड़ने की खबरें उस वक्त तेजी से आने लगीं, शो की पूरी टीम लॉकडाउन के बाद दमन से शूट करके वापस मुंबई लौटी और वह उनके साथ नजर नहीं आईं। दो महीनों से ज्यादा का वक्त हो चुका है और जेनिफर मिस्त्री 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब तक किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आई हैं। वहीं हाल ही एक चैनल ने दावा किया कि जेनिफर ने शो छोड़ दिया है। शो छोड़ने की इन खबरों को पढ़कर (Jennifer Mistry on reports of quitting Taarak Mehta) जेनिफर मिस्त्री नाराज हो गईं और इस बारे में उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, 'मुझे बीती रात से कई मेसेज आ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया है? कुछ लोग तो यह भी पूछ रहे हैं कि क्या मैं प्रेगनेंट हूं? जबकि सच्चाई कुछ और है। आजकल मेरी तबीयत ठीक नहीं है।' पढ़ें: खराब तबीयत के कारण शो से दूरी जेनिफर मिस्त्री ने आगे बताया कि अप्रैल और मई के दौराम महाराष्ट्र में कोरोना के बहुत ज्यादा मामले बढ़ जाने के कारण शो की शूटिंग लोकेशन को दमन शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वह वहां नहीं गई थीं। उन्होंने 'तारक मेहता' की टीम से गुजारिश की थी कि दमन वाले शेड्यूल से उनका नाम हटा दिया जाए। वह बोलीं, 'मेरी एड़ियों में बहुत दर्द था, जिसके कारण मुझे चलने में बहुत दिक्कत हो रही थी। मेरी बहुत हेवी दवाइयां चल रही थीं, लेकिन परेशानी दूर नहीं हुई। मई के बीच में कुछ दिनों तक मैं बुखार में रही और तकलीफ ज्यादा बढ़ गई।' जल्दी वापसी करेंगी जेनिफर मिस्त्री हालांकि अब जेनिफर मिस्त्री 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि वह बस फोन का इंतजार कर रही हैं और जैसे ही बुलावा आएगा, तुरंत शो से जुड़ जाएंगी। जेनिफर मिस्त्री ने आगे बताया कि वह शो की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं। फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं 'मिसेज सोढ़ी' बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने साल 2008 में अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखे तो वहीं फिल्म 'हल्ला बोल' से बॉलिवुड में एंट्री की। जेनिफर 'क्रेजी 4', 'लक बाय चांस' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dAcJWG
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment