Wednesday, June 30, 2021
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hfPi6a
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3x6Pknr
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qzmeuJ
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3An3L9l
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) आज जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। दादर में पति राज कौशल को आखिरी विदाई देते वक्त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्किल हो रहा था। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।
जिसके साथ जिंदगी का हर सपना जुड़ा हो। वो जो हर सपने का हिस्सा हो। वो जिसने हर पल बहते हुए आंसुओं को सबसे पहले पोछा। जिसने हंसाया, जिसने हर मुश्किल वक्त में हिम्मत दी। ऐसे किसी का जाना कितना दुखदायी होता है, इसे दुनिया की किसी भी भाषा में बयां नहीं किया जा सकता। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) आज जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। आंखों में हैं तो बस आंसू। जुबान कुछ भी कहने से पहले लड़खड़ा रही है और आंसू ऐसे बह रहे हैं, जैसे रेगिस्तान को भी समंद कर देंगे। पति राज कौशल की मौत के बाद उनके आंसू थम नहीं रहे हैं। मुंबई के दादर में पति को आखिरी विदाई देते वक्त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्किल हो रहा था। यह सब इतना भावुक कर देने वाला था कि शैतान का कलेजा भी पसीज जाए। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बुधवार सुबह हार्ट अटैक से राज कौशल का निधन
मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-प्रड्यूसर राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। राज को हार्ट अटैक आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, डॉक्टर को बुलाया जाता, वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
रॉनित रॉय, अपूर्व अग्निहोत्री भी हुए भावुक
राज कौशल की मौत की खबर आग की तरह फैली। इंडस्ट्री से रॉनित रॉय और अपूर्व अग्निहोत्री सबसे पहले मंदिरा के घर पहुंचने वाले लोगों में से थे। मंदिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। ऐसे में जब राज के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा जा रहा था तो मंदिरा टूट गईं। रॉनित रॉय ने उन्हें संभाला। पास खड़े अपूर्व अग्निहोत्री की आंखें भी छलक पड़ीं।
एकटक पति के पार्थिव शरीर को देखती रहीं, रोती रहीं
राज कौशल के पार्थिव शरीर को दादर स्थित श्मशान ले जाया गया। मंदिरा पति के पार्थिव शरीर के साथ ही वहां पहुंची थीं। पूरे रास्ते वह कुछ नहीं बोलीं। बस राज को देखतीं और रोतीं।
आशीष चौधरी भी पहुंचे श्मशान
उधर, खबर मिलते ही श्मशान पर डिनो मोरिया समेत बॉलिवुड से अशीष चौधरी भी पहुंचे थे। मंदिरा जब अंतिम संस्कार के बाद बाहर निकलीं तो उनको संभालना मुश्किल हो रहा था।
मंदिरा को देख डिनो मोरिया भी नहीं रोक पाएं आंसू
मंदिरा को देख डिनो मोरिया की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। वह खुद भी आंखों को पोछते हुए नजर आए। डिनो मोरिया बताते हैं कि राज कौशल से अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी बात हुई थी। बीते हफ्ते दोनों मिलने भी वाले थे। लेकिन व्यस्तता के कारण मुलाकात हो नहीं पाई। राज से नहीं मिल पाने की यह टीस डिनो के दिल में हमेशा रहेगी।
आखिरी विदाई के बाद बिलख पड़ीं मंदिरा
राज कौशल के अंतिम संस्कार के बाद मंदिरा जब बाहर निकलीं तो कार तो पहुंचने में वह कई बार बिलख पड़ीं। उन्हें संभालने के लिए दो दोस्तों को आगे आना पड़ा।
1999 में वैलेंटाइन्स डे के दिन की थी लव मैरिज
मंदिरा अपने पीछे उस शख्स को छोड़कर आगे बढ़ रही थीं, जिनसे अब वह सिर्फ यादों में मिल पाएंगी। वो शख्स जिसके प्यार ने उनकी जिंदगी संवार दी। राज और मंदिरा ने 1999 में वैलेंटाइन्स के दिन लव मैरिज की थी। प्यार को नया आयाम देने के लिए उन्होंने प्यार का ही दिन चुना था।
महशूर स्क्रिप्ट राइटर भी थे राज कौशल
राज कौशल एक डायरेक्टर-प्रड्यूसर होने के साथ ही मशहूर स्क्रिप्ट राइटर भी थे। वह एक ऐड एजेंसी चलाते थे, जिसने 'हीरो होंडा' से लेकर 'मैगी' के लिए विज्ञापन बनाए। 'इस सीमेंट में जान है', 'देश की धड़कन हीरो होंडा' जैसी लाइनें राज कौशल ने ही लिखी हैं।
1996 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
राज और मंदिरा की पहली मुलाकात 1996 में ऐड फिल्म्स के कारण ही हुई थी। राज तब ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्हें 'फिलिप्स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा तब 'शांति' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से पहले ही खूब नाम कमा चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई, जो प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई।
अपने पीछे दो बच्चे और मंदिरा को छोड़ गए हैं राज
राज अपने पीछे मंदिरा बेदी और दो संतान छोड़ गए हैं। परिवार में एक बेटा है वीर, जिसे मंदिरा ने 2011 में जन्म दिया। जबकि एक बेटी तारा बेदी भी है, जिसे इस कपल ने अक्टूबर 2020 में गोद लिया। यारों के यार राज कौशल ने रविवार को ही दोस्तों के पार्टी भी की थी। सोमवार को उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w4I3U8
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dpeki4
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hhqjPX
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3y5c4Va
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3heaPMA
Movie
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्वीरें शेयर की हैं।
टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। आउटडोर शूटिंग खत्म कर अब पूरी टीम वापस अपने शहर लौट आई है। ऐक्ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें टप्पू सेना के समय शाह, कुश शाह से लेकर दिलीप जोशी, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार भी नजर आ रही हैं।
मस्ती के मूड में नजर आई पूरी टीम
पलक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही है। पलक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ खूबसूरत यादें जो हमेशा संजोने के लिए हैं।'
शो की शूटिंग के बीच सितारों की मस्ती
पलक इन तस्वीरों में सुनैना फौजदार से लेकर श्याम पाठक और समय शाह के साथ नजर आ रही हैं, जबकि सेट पर 'जेठालाल' दिलीप जोशी भी कैमरे को मजेदार अंदाज में पोज दे रहे हैं।
निधी भानुशाली को रिप्लेस कर 'सोनू' बनी हैं पलक
पलक ने शो में 'सोनू' के किरदार के लिए निधी भानुशाली को रिप्लेस किया है। वह शो में माधवी और आत्माराम भिड़े की बेटी के रोल में हैं।
13 साल से दर्शकों को हंसा रहा है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया का ऐतिहासिक शो है। यह शो बीते 13 साल से अधिक समय से चला आ रहा है और आज भी दर्शकों को हंसाने में माहिर है। इस शो के अभी तक 3182 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
अब मुंबई में बायो-बबल में होगी शूटिंग
बीते दिनों महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग गुजरात में हो रही थी। हालांकि, अब जब मुंबई में अनलॉक की घोषणा हो गई है और बायो-बबल में सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है तो इस शो की टीम भी वापस मुंबई लौट आई है। शो में 'नट्टू काका' किरदार निभा रहे घनश्याम नायक ने भी 4 महीने के गैप के बाद गुजरात में कुछ एपिसोड्स की शूटिंग की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dsWdYE
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jr4mR0
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jstI0R
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y6HjPB
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SFKfDU
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SHhKpq
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qyUOFn
https://ift.tt/2FLzuri
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3618WO3
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3y2DXgo
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qxB3Oo
Every Knowladge
from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hioAd6
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2URVg5L
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
पति राज कौशल (Raj Kaushal Death) के निधन के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का रो-रोकर (Mandira Bedi broke down) बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्हें देख फफक पड़ी। तब दोस्त और ऐक्टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्हें सहारा दिया।
टीवी और फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन (Raj Kaushal Death) हो गया। राज कौशल को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी तत्काल मौत हो गई। राज के निधन की खबर पाते ही उनके घर कई दोस्त और परिजन दुख की इस घड़ी में मंदिरा और बच्चों का साथ देने के लिए पहुंचे। पति के निधन से मंदिरा बेदी का रो-रोकर (Mandira Bedi broke down) बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्हें देख फफक पड़ी। यह दृश्य दिल चीर देने वाला था। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्त और ऐक्टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्हें सहारा दिया। संभाला और हौसला दिया।
रविवार को दोस्तों संग की थी पार्टी
बुधवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि राज कौशल नहीं रहे, पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि अभी रविवार को ही तो मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर राज कौशल ने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस फन नाइट की तस्वीर भी शेयर की थी।
तीन फिल्में डायरेक्ट कर चुके थे राज कौशल
राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्होंने 1992 में रिलीज फिल्म 'बेखुदी' के स्टंट्स भी डायरेक्ट किए थे।
वैलेंटाइन्स डे के दिन की थी शादी
राज कौशल ने वैलेंटाइन्स डे के दिन 14 फरवरी 1999 को मंदिरा बेदी से लव मैरिज की थी। साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने।
यारों के यार थे राज कौशल
राज कौशल को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह यारों के यार थे। मंदिरा बेदी और राज ने अक्टूबर 2020 में एक बेटी तारा बेदी को गोद भी लिया। तारा की उम्र तब 4 साल थी।
1996 में हुई थी मंदिरा और राज की पहली मुलाकात
मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में हुई थी। राज तब ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्हें 'फिलिप्स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा 'शांति' टीवी शो और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्म से तब स्टार बन चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई, जो प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई।
पार्टी करने और वेकेशन मनाने के शौकीन थे राज
मंदिरा और राज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन और पार्टीज की तस्वीरें शेयर करते थे। उम्र के साथ दोनों का प्यार और गहरा हुआ था। रिश्ते को लेकर समझ और सम्मान बढ़ा था। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि राज कौशल इस तरह अचानक हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। मंदिरा के लिए यह यकीनन एक अंतहीन दुख है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3h5V0c4
https://ift.tt/2FLzuri
Movie
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A6XtKN
https://ift.tt/2FLzuri
Tuesday, June 29, 2021
Movie
कुछ दिनों पहले शादी के बंधन में बंधीं ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक टीवी ऐक्ट्रेस (Yami Gautam TV shows) भी रह चुकी हैं? एक टीवी शो में तो उन्होंने 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) फेम अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) संग रोमांस भी किया था।
फिल्मों में एंट्री करने से पहले यामी गौतम एक टीवी ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी ख्वाहिश एक फिल्म ऐक्ट्रेस बनने की थी और उसी ख्वाहिश को लेकर वह 20 साल की उम्र में चंडीगढ़ से मुंबई आ गई थीं।
2008 में टीवी से करियर शुरू
यामी गौतम ने साल 2008 में टीवी से डेब्यू किया और सीरियल 'चांद के पार चलो' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'राजकुमार आर्यन' नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी भैरवी का लीड रोल प्ले किया। (फोटो: YouTube)
'राजकुमार आर्यन' में अनिरुद्ध दवे संग रोमांस
इस सीरियल में यामी गौतम के ऑपोजिट ऐक्टर अनिरुद्ध दवे थे। हाल ही कोरोना से ठीक होकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे उस टीवी सीरियल में राजकुमार आर्यन के रोल में थे। सीरियल में उनकी और यामी गौतम की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। (फोटो: Instagram@aniruddh_dave)
यामी संग अविका गौर भी दिखीं
'राजकुमार आर्यन' के बार में एक और दिलचस्प बात है। इस सीरियल में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने भी काम किया था। अविका गौर ने इस सीरियल में यामी गौतम के बचपन का रोल यानी छोटी राजकुमारी भैरवी का रोल प्ले किया था।
इन TV शोज में भी यामी गौतम ने किया काम
'राजकुमार आर्यन' के अलावा यामी गौतम ने 'सीआईडी', 'ये प्यार ना होगा कम', 'मीठी छुरी नंबर 1' और 'किचन चैंपियन' जैसे शोज में नजर आईं। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया। (फोटो: Instagram@yamigautam)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Aajg4c
https://ift.tt/2FLzuri