Wednesday, June 30, 2021

Every Knowladge

Adorable moments from Anushka Sharma-Virat Kohli’s first London trip with Vamika

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hfPi6a

Every Knowladge

Sophie Turner, Priyanka Chopra, Samantha Akkineni: Stars who had two wedding ceremonies

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3x6Pknr

Every Knowladge

Mandira Bedi lost her husband Raj Kaushal on Wednesday. The 49-year-old filmmaker passed away after he suffered a cardiac arrest at home. An inconsolable Mandira Bedi performed the last rites of her husband and was surrounded by her close friends Ashish Chaudhary, Ronit Roy and Dino Morea to name a few.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qzmeuJ

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे () का अभी बॉलिवुड डेब्यू भी नहीं हुआ है मगर वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म '' होगी जिसमें उनके साथ नजर आएंगी। अब खबर है कि अहान शेट्टी को एक और फिल्म का ऑफर मिला है। खबर है कि अहान शेट्टी को महेश भट्ट प्रॉडक्शंस की मशहूर फ्रैंचाइज 'आशिकी' की तीसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि 'तड़प' जैसी एकदम ऐक्शन फिल्म के बाद अहान शेट्टी खुद को इमोशनल और रोमांटिक थीम में साबित करना चाहते हैं। '' () के जरिए उन्हें इसका एक अच्छा मौका मिलेगा और वह इस बात को साबित कर सकेंगे कि वह अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया है कि अहान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'तड़प' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का काम लगभग पूरा हो गया है। अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि सिनेमाघर पूरी तरह खुल जाएं, इसके बाद ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं कि अहान शेट्टी अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ कर सकते हैं। मगर अहान के इस नजदीकी सूत्र ने ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि अहान और अक्षय को साथ में कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3An3L9l
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

जिसके साथ जिंदगी का हर सपना जुड़ा हो। वो जो हर सपने का हिस्‍सा हो। वो जिसने हर पल बहते हुए आंसुओं को सबसे पहले पोछा। जिसने हंसाया, जिसने हर मुश्‍क‍िल वक्‍त में हिम्‍मत दी। ऐसे किसी का जाना कितना दुखदायी होता है, इसे दुनिया की किसी भी भाषा में बयां नहीं किया जा सकता। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) आज जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्‍हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। आंखों में हैं तो बस आंसू। जुबान कुछ भी कहने से पहले लड़खड़ा रही है और आंसू ऐसे बह रहे हैं, जैसे रेगिस्‍तान को भी समंद कर देंगे। पति राज कौशल की मौत के बाद उनके आंसू थम नहीं रहे हैं। मुंबई के दादर में पति को आख‍िरी विदाई देते वक्‍त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्‍क‍िल हो रहा था। यह सब इतना भावुक कर देने वाला था कि शैतान का कलेजा भी पसीज जाए। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्‍हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) आज जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्‍हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। दादर में पति राज कौशल को आख‍िरी विदाई देते वक्‍त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्‍क‍िल हो रहा था। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्‍हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।


दिल चीर देंगी Mandira Bedi की ये तस्‍वीरें, Raj Kaushal को देख Dino Morea भी रो पड़े

जिसके साथ जिंदगी का हर सपना जुड़ा हो। वो जो हर सपने का हिस्‍सा हो। वो जिसने हर पल बहते हुए आंसुओं को सबसे पहले पोछा। जिसने हंसाया, जिसने हर मुश्‍क‍िल वक्‍त में हिम्‍मत दी। ऐसे किसी का जाना कितना दुखदायी होता है, इसे दुनिया की किसी भी भाषा में बयां नहीं किया जा सकता। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) आज जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्‍हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। आंखों में हैं तो बस आंसू। जुबान कुछ भी कहने से पहले लड़खड़ा रही है और आंसू ऐसे बह रहे हैं, जैसे रेगिस्‍तान को भी समंद कर देंगे। पति राज कौशल की मौत के बाद उनके आंसू थम नहीं रहे हैं। मुंबई के दादर में पति को आख‍िरी विदाई देते वक्‍त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्‍क‍िल हो रहा था। यह सब इतना भावुक कर देने वाला था कि शैतान का कलेजा भी पसीज जाए। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्‍हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।



बुधवार सुबह हार्ट अटैक से राज कौशल का निधन
बुधवार सुबह हार्ट अटैक से राज कौशल का निधन

मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। राज को हार्ट अटैक आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, डॉक्‍टर को बुलाया जाता, वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।



रॉनित रॉय, अपूर्व अग्‍निहोत्री भी हुए भावुक
रॉनित रॉय, अपूर्व अग्‍निहोत्री भी हुए भावुक

राज कौशल की मौत की खबर आग की तरह फैली। इंडस्‍ट्री से रॉनित रॉय और अपूर्व अग्‍न‍िहोत्री सबसे पहले मंदिरा के घर पहुंचने वाले लोगों में से थे। मंदिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। ऐसे में जब राज के पार्थ‍िव शरीर को एंबुलेंस में रखा जा रहा था तो मंदिरा टूट गईं। रॉनित रॉय ने उन्‍हें संभाला। पास खड़े अपूर्व अग्‍निहोत्री की आंखें भी छलक पड़ीं।



एकटक पति के पार्थ‍िव शरीर को देखती रहीं, रोती रहीं
एकटक पति के पार्थ‍िव शरीर को देखती रहीं, रोती रहीं

राज कौशल के पार्थ‍िव शरीर को दादर स्‍थ‍ित श्‍मशान ले जाया गया। मंदिरा पति के पार्थ‍िव शरीर के साथ ही वहां पहुंची थीं। पूरे रास्‍ते वह कुछ नहीं बोलीं। बस राज को देखतीं और रोतीं।



आशीष चौधरी भी पहुंचे श्‍मशान
आशीष चौधरी भी पहुंचे श्‍मशान

उधर, खबर मिलते ही श्‍मशान पर डिनो मोरिया समेत बॉलिवुड से अशीष चौधरी भी पहुंचे थे। मंदिरा जब अंतिम संस्‍कार के बाद बाहर निकलीं तो उनको संभालना मुश्‍क‍िल हो रहा था।



मंदिरा को देख डिनो मोरिया भी नहीं रोक पाएं आंसू
मंदिरा को देख डिनो मोरिया भी नहीं रोक पाएं आंसू

मंदिरा को देख डिनो मोरिया की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। वह खुद भी आंखों को पोछते हुए नजर आए। डिनो मोरिया बताते हैं कि राज कौशल से अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी बात हुई थी। बीते हफ्ते दोनों मिलने भी वाले थे। लेकिन व्‍यस्‍तता के कारण मुलाकात हो नहीं पाई। राज से नहीं मिल पाने की यह टीस डिनो के दिल में हमेशा रहेगी।



आख‍िरी विदाई के बाद बिलख पड़ीं मंदिरा
आख‍िरी विदाई के बाद बिलख पड़ीं मंदिरा

राज कौशल के अंतिम संस्‍कार के बाद मंदिरा जब बाहर निकलीं तो कार तो पहुंचने में वह कई बार बिलख पड़ीं। उन्‍हें संभालने के लिए दो दोस्‍तों को आगे आना पड़ा।



1999 में वैलेंटाइन्‍स डे के दिन की थी लव मैरिज
1999 में वैलेंटाइन्‍स डे के दिन की थी लव मैरिज

मंदिरा अपने पीछे उस शख्‍स को छोड़कर आगे बढ़ रही थीं, जिनसे अब वह सिर्फ यादों में मिल पाएंगी। वो शख्‍स जिसके प्‍यार ने उनकी जिंदगी संवार दी। राज और मंदिरा ने 1999 में वैलेंटाइन्‍स के दिन लव मैरिज की थी। प्‍यार को नया आयाम देने के लिए उन्‍होंने प्‍यार का ही दिन चुना था।



महशूर स्‍क्र‍िप्‍ट राइटर भी थे राज कौशल
महशूर स्‍क्र‍िप्‍ट राइटर भी थे राज कौशल

राज कौशल एक डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर होने के साथ ही मशहूर स्‍क्र‍िप्‍ट राइटर भी थे। वह एक ऐड एजेंसी चलाते थे, जिसने 'हीरो होंडा' से लेकर 'मैगी' के लिए विज्ञापन बनाए। 'इस सीमेंट में जान है', 'देश की धड़कन हीरो होंडा' जैसी लाइनें राज कौशल ने ही लिखी हैं।



1996 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
1996 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

राज और मंदिरा की पहली मुलाकात 1996 में ऐड फिल्‍म्‍स के कारण ही हुई थी। राज तब ऐड फिल्‍म्‍स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्‍हें 'फिलिप्‍स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा तब 'शांति' और 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' से पहले ही खूब नाम कमा चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्‍छी खासी दोस्‍ती हो गई, जो प्‍यार और फिर शादी के रिश्‍ते में बदल गई।



अपने पीछे दो बच्‍चे और मंदिरा को छोड़ गए हैं राज
अपने पीछे दो बच्‍चे और मंदिरा को छोड़ गए हैं राज

राज अपने पीछे मंदिरा बेदी और दो संतान छोड़ गए हैं। परिवार में एक बेटा है वीर, जिसे मंदिरा ने 2011 में जन्‍म दिया। जबकि एक बेटी तारा बेदी भी है, जिसे इस कपल ने अक्‍टूबर 2020 में गोद लिया। यारों के यार राज कौशल ने रविवार को ही दोस्‍तों के पार्टी भी की थी। सोमवार को उन्‍होंने इसकी तस्‍वीर भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w4I3U8
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The actor remembers his friend, struggling to come to terms with his sudden passing.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3dpeki4

Every Knowladge

Shah Rukh Khan fans are in for a treat as the actor is all set to release an exciting music video. He has already shot for the same at a studio recently and will be seen shaking a leg in his signature style. Interestingly, this video is part of a brand campaign and Shah Rukh Khan has packed an interesting gig for the same. The actor is expected to release the video soon and treat fans with a dance number ahead of his long list of movies.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hhqjPX

Every Knowladge

Bollywood woke up to the bitter news of filmmaker Raj Kaushal’s demise on Wednesday morning. Mandira Bedi lost her husband to a cardiac arrest at 4:30 am. Close friend of the family, Jitu Savlani, when contacted confirmed and said, “It is true he suffered a cardiac arrest early in the morning.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3y5c4Va

Every Knowladge

After the untimely demise of Rishi Kapoor, Paresh Rawal stepped into the shoes of the late legendary actor to complete his film, ‘Sharmaji Namkeen’. The makers are now aiming to release the film on Kapoor’s birth anniversary in September.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3heaPMA

Movie

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। आउटडोर शूटिंग खत्‍म कर अब पूरी टीम वापस अपने शहर लौट आई है। ऐक्‍ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें टप्‍पू सेना के समय शाह, कुश शाह से लेकर दिलीप जोशी, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार भी नजर आ रही हैं।

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्‍वीरें शेयर की हैं।


'तारक मेहता...' की पूरी टीम मुंबई लौटी, गुजरात में शूटिंग खत्‍म, सामने आईं मजेदार BTS तस्‍वीरें

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। आउटडोर शूटिंग खत्‍म कर अब पूरी टीम वापस अपने शहर लौट आई है। ऐक्‍ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें टप्‍पू सेना के समय शाह, कुश शाह से लेकर दिलीप जोशी, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार भी नजर आ रही हैं।



मस्‍ती के मूड में नजर आई पूरी टीम
मस्‍ती के मूड में नजर आई पूरी टीम

पलक ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उसमें 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' की पूरी टीम मस्‍ती के मूड में नजर आ रही है। पलक ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'कुछ खूबसूरत यादें जो हमेशा संजोने के लिए हैं।'



शो की शूटिंग के बीच सितारों की मस्‍ती
शो की शूटिंग के बीच सितारों की मस्‍ती

पलक इन तस्‍वीरों में सुनैना फौजदार से लेकर श्‍याम पाठक और समय शाह के साथ नजर आ रही हैं, जबकि सेट पर 'जेठालाल' दिलीप जोशी भी कैमरे को मजेदार अंदाज में पोज दे रहे हैं।



निधी भानुशाली को रिप्‍लेस कर 'सोनू' बनी हैं पलक
निधी भानुशाली को रिप्‍लेस कर 'सोनू' बनी हैं पलक

पलक ने शो में 'सोनू' के किरदार के लिए निधी भानुशाली को रिप्‍लेस किया है। वह शो में माधवी और आत्‍माराम भ‍िड़े की बेटी के रोल में हैं।



13 साल से दर्शकों को हंसा रहा है 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा'
13 साल से दर्शकों को हंसा रहा है 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा'

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' टीवी की दुनिया का ऐतिहासिक शो है। यह शो बीते 13 साल से अध‍िक समय से चला आ रहा है और आज भी दर्शकों को हंसाने में माहिर है। इस शो के अभी तक 3182 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।



अब मुंबई में बायो-बबल में होगी शूटिंग
अब मुंबई में बायो-बबल में होगी शूटिंग

बीते दिनों महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग गुजरात में हो रही थी। हालांकि, अब जब मुंबई में अनलॉक की घोषणा हो गई है और बायो-बबल में सीरियल्‍स और फिल्‍मों की शूटिंग शुरू हो गई है तो इस शो की टीम भी वापस मुंबई लौट आई है। शो में 'नट्टू काका' किरदार निभा रहे घनश्‍याम नायक ने भी 4 महीने के गैप के बाद गुजरात में कुछ एपिसोड्स की शूटिंग की है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dsWdYE
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Monalisa is known as one of fashionable actresses of the Bhojpuri film industry.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jr4mR0

Every Knowladge

Ranveer Singh stepped up his fashion game on the Gram when he shared photos from his latest photoshoot.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jstI0R

Movie

पिछले काफी समय से की आने वाली फिल्म 'तूफान' (Toofan) चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर () ने एक बॉक्सर अजीज अली की भूमिका निभाई है। ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर () अब रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भी फिल्म के नाम की तरह ही है। कहानी: ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के जिद और जुनून को दिखाती है। अजीज अली (फरहान अख्तर) एक गली में मारपीट करने वाला लड़का है जो बॉक्सिंग भी अच्छी कर लेता है। अजीज को एक डॉक्टर () से प्यार हो जाता है। वह अजीज के गुस्से को बॉक्सिंग की तरफ मोड़ देती है। वक्त के साथ फरहान की मुलाकात बॉक्सिंग कोच नाना प्रभु () से होती है। नाना कड़ी मेहनत के बाद अजीज को एक बेहतरीन बॉक्सर बना देता है। मगर वक्त के साथ कुछ ऐसा होता है कि अजीज पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया जाता है। अब अजीज को एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में वापसी करनी है और इसके लिए वह तूफान बनकर कैसे वापसी करता है, इसी के ऊपर फिल्म बनाई गई है। डोंगरी के अजीज अली के पास जिंदगी में दो रास्‍ते बचते हैं, या तो वह अज्‍जू भाई बन गली का गुंडा बने या रिंग का 'तूफान' अजीज अली। रिव्यू: जैसा कि फिल्म का नाम है 'तूफान' वैसा ही तूफानी इसका ट्रेलर है। पूरी फिल्म फरहान अख्तर पर केंद्रित है मगर इसके ट्रेलर से पता चलता है कि परेश रावल और मृणाल ठाकुर को भी अच्छा स्पेस दिया गया है। फरहान अख्तर ने इससे पहले मिल्खा सिंह की बायॉपिक 'भाग मिल्खा भाग' में काम किया था। एक बार फिर वह स्पोर्ट्स पर्सन के किरदार में नजर आने वाले हैं और इसके लिए उनकी मेहनत ट्रेलर में नजर भी आती है। फरहान ने अपनी बॉडी और बॉक्सिंग सीखने पर काफी मेहनत की है और निश्चित तौर पर यह फिल्म में देखने को मिलेगी। बॉक्सिंग कोच के किरदार में परेश रावल हमेशा की तरह मजबूत नजर आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनके एक्सप्रेशन अच्छे लग रहे हैं। इतना तय है कि ट्रेलर देखने के बाद एक बार को फिल्म देखने की उत्सुकता तो जागती हैं क्योंकि मोटिवेशनल फिल्में कोरोना महामारी के निराशाजनक दौर में एक टॉनिक के तौर पर काम कर सकती हैं। कहां देखें: फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तूफान' 16 मई 2021 को ऐमजॉन प्राइम पर 240 देशों में रिलीज होने जा रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y6HjPB
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

ऐक्टर रणवीर सिंह () बॉलिवुड के ऐसे ऐक्टर्स में से हैं जो अपनी बेबाक राय और अजब- गजब कपड़ो की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से रणवीर सिंह अपनी अलग तरह की फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, रणवीर ने बुधवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा,'मेरा प्यार Alessandro।' रणवीर सिंह की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर फैन्स से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक खूब रिएक्शन दे रहे हैं। रणवीर के खास दोस्त और बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर ने भी फोटो पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा है,'Veer Leto' रणवीर सिंह की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैन्स रणवीर की इन फोटोज को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से महज एक घंटे के अंदर तस्वीरों पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। फोटो में रणवीर सिंह स्काई ब्लू कलर का ट्रैकसूट पहने और ब्लैक लेदर हैंडबैग हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की सभी तस्वीरें उनकी बाकी तस्वीरों से बेहद अलग है, क्योंकि इसमें उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वैलरी और लंबे बालों वाले विग लगाए नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की फोटो पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा,'ओह! ओह! ओह!!!' वहीं हिमेश रेशमिया ने रणवीर के लुक की तारीफ करते हुए लिखा 'ऐतिहासिक'। अर्जुन कपूर ने फोटो पर कॉम्नेट करते हुए रणवीर की तुलना हॉलीवुड स्टार जेरेड लेटो से कर दी और कॉमेन्ट करते हुए लिखा,'वीर लेटो।' 'सेक्रेड गेम्स' ऐक्ट्रेस कुब्रा सैत ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,'सच में यूनिकॉर्न लग रहे हो।' रणवीर सिंह ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तीन फोटोज शेयर की है। तीनों में वह अलग- अलग पोज में नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में वह बेड पर पोज दे रहे हैं। दूसरी फोटो में मिरर के पास लंबा कोट और हैट लगा कर खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरी फोटो में गेट के पास खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SFKfDU
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाने वाले ऐक्टर (Naseeruddin Shah) के बारे में कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती () कराया गया है। खबर है कि नसीरुद्दीन को हुआ है और उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक और उनके बच्चे भी हॉस्पिटल में लगातार मौजूद हैं। वैसे बता दें कि पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत ठीक नहीं है मगर अभी तक वह झूठी निकली थीं। हालांकि इस बार यह खबर झूठी नहीं है। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, 'वह दो दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।' बता दें कि 70 साल के नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद नसीर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार नसीरुद्दीन शाह फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' में नजर आए थे जिसका डायरेक्शन सीमा पहवा ने किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SHhKpq
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

दिग्‍गज ऐक्‍टर को एक बार फिर अस्‍पताल में भर्ती () किया गया है। सांस लेने में तकलीफ (Breathlessness) होने के कारण दिलीप साहब को मंगलवार सुबह हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। वह ICU वार्ड में भर्ती हैं, जहां डॉक्‍टर्स उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जून महीने में यह दूसरी बार है जब ऐक्‍टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिलीप कुमार को 10 दिन पहले ही अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया था। 'सांस में तकलीफ के बाद एहतियात किया गया भर्ती'अस्‍पताल के सूत्रों ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को बताया कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार को एक नॉन-कोविड-19 आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्‍हें दोबारा अस्‍पताल लाया गया। सांस में तकलीफ और उनकी उम्र को देखते हुए परिवार ने एहतियात के तौर पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं, ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें। 6 जून को किया गया था भर्ती, 5 दिन बाद मिली थी छुट्टीदिलीप कुमार को इससे पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण ही इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब दिलीप कुमार के फेफड़ो में बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन पाया गया था। इसमें फेफड़े इर्द-गिर्द पानी जमा हो जाता है। डॉक्‍टर्स ने प्‍ल्‍यूरल एस्‍प‍िरेशन के जरिए उनके फेफड़ों के पास जमा पानी को बाहर निकाल दिया था। पांच दिन अस्‍पताल में रहने के बाद उन्‍हें छुट्टी दे दी गई थी। अस्‍पताल में पत्‍नी सायरा बानो भी हैं साथअस्‍पताल में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्‍नी और ऐक्‍ट्रेस सायरा बानो भी मौजूद हैं। दिलीप कुमार ने सिनेमाई पर्दे पर 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पांच दशक वह भारतीय सिनेमा के नंबर-1 सुपरस्‍टार रहे हैं। बड़े पर्दे पर आख‍िरी बार वह 1998 में फिल्म 'किला' में नजर आए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qyUOFn
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Mandira Bedi’s husband Raj Kaushal passed away at 4:30 am on Wednesday morning after he suffered a cardiac arrest. The news of his demise was confirmed by a close friend, Jitu Savlani. He told ETimes, “It is true, he suffered a cardiac arrest early in the morning.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3618WO3

Every Knowladge

The actor was wheeled into a city hospital two days ago for treatment of pneumonia

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3y2DXgo

Every Knowladge

Mandira Bedi’s husband Raj Kaushal passed away on Wednesday morning. He was 49 years old and suffered a cardiac arrest at 4:30 am. Soon after the news of his unfortunate demise was reported, celebrities took to Twitter to share condolences and fond memories of the filmmaker.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3qxB3Oo

Every Knowladge

Mandira Bedi’s husband co-produced the filmmaker’s My Brother…Nikhil

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3hioAd6

Movie

बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) भले ही भारत से दूर लंदन में रहते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में उनका एक शानदार घर है। जिसे देखने के बाद आपकी आंख फटी रह जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घर आनंद के नाम की है। जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद के इस शानदार घर की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके सामने महल भी फीका है। आनंद, सुनील आहूजा के बेटे और हरीश आहुजा के पोते हैं, जो देश के सबसे बड़े गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस 'शाही' एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। सोनम और आनंद की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं और वह फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। आनंद का दिल्ली वाला बंगला जिसे उनके दादा हरीश ने 2015 में खरीदा था, वह पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। 3170 वर्ग गज का प्लॉट कनॉट प्लेस के मशहूर वैरायटी बुक डिपो के मालिक ओम अरोड़ा से खरीदा गया था। आनंद का बंगला दिल्ली के जिस एरिया में है, उसे लुटियंस बंगला ज़ोन (LBZ) के रूप में जाना जाता है। घर के बाहर का एरिया, जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। आइए आपको दिखाते हैं, आनंद के दिल्ली वाले घर के अंदर की कुछ खूबसूरच तस्वीरें जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह । सोनम कपूर के बेडरूम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक सभी शानदार है। आनंद आहूजा एक नामी बिजनसमैन हैं, जिनके पास केवल भारत में ही नहीं बल्कि मुंबई और लंदन में भी अपनी प्रॉपर्टी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2URVg5L
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

टीवी और फिल्‍मों की मशहूर ऐक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन (Raj Kaushal Death) हो गया। राज कौशल को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी तत्‍काल मौत हो गई। राज के निधन की खबर पाते ही उनके घर कई दोस्‍त और परिजन दुख की इस घड़ी में मंदिरा और बच्‍चों का साथ देने के लिए पहुंचे। पति के निधन से मंदिरा बेदी का रो-रोकर (Mandira Bedi broke down) बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देख फफक पड़ी। यह दृश्‍य दिल चीर देने वाला था। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया। संभाला और हौसला दिया।

पति राज कौशल (Raj Kaushal Death) के निधन के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का रो-रोकर (Mandira Bedi broke down) बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देख फफक पड़ी। तब दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया।


पति Raj Kaushal को विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोईं Mandira Bedi, रॉनित रॉय ने संभाला

टीवी और फिल्‍मों की मशहूर ऐक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन (Raj Kaushal Death) हो गया। राज कौशल को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी तत्‍काल मौत हो गई। राज के निधन की खबर पाते ही उनके घर कई दोस्‍त और परिजन दुख की इस घड़ी में मंदिरा और बच्‍चों का साथ देने के लिए पहुंचे। पति के निधन से मंदिरा बेदी का रो-रोकर (Mandira Bedi broke down) बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देख फफक पड़ी। यह दृश्‍य दिल चीर देने वाला था। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया। संभाला और हौसला दिया।



रविवार को दोस्‍तों संग की थी पार्टी
रविवार को दोस्‍तों संग की थी पार्टी

बुधवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि राज कौशल नहीं रहे, पूरी इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका लगा। किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, क्‍योंकि अभी रविवार को ही तो मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर राज कौशल ने दोस्‍तों के साथ पार्टी की थी। सोमवार को उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर इस फन नाइट की तस्‍वीर भी शेयर की थी।



तीन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके थे राज कौशल
तीन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके थे राज कौशल

राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।



वैलेंटाइन्‍स डे के दिन की थी शादी
वैलेंटाइन्‍स डे के दिन की थी शादी

राज कौशल ने वैलेंटाइन्‍स डे के दिन 14 फरवरी 1999 को मंदिरा बेदी से लव मैरिज की थी। साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने।



यारों के यार थे राज कौशल
यारों के यार थे राज कौशल

राज कौशल को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह यारों के यार थे। मंदिरा बेदी और राज ने अक्‍टूबर 2020 में एक बेटी तारा बेदी को गोद भी लिया। तारा की उम्र तब 4 साल थी।



1996 में हुई थी मंदिरा और राज की पहली मुलाकात
1996 में हुई थी मंदिरा और राज की पहली मुलाकात

मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में हुई थी। राज तब ऐड फिल्‍म्‍स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्‍हें 'फिलिप्‍स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा 'शांति' टीवी शो और 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्‍म से तब स्‍टार बन चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्‍छी खासी दोस्‍ती हो गई, जो प्‍यार और फिर शादी के रिश्‍ते में बदल गई।



पार्टी करने और वेकेशन मनाने के शौकीन थे राज
पार्टी करने और वेकेशन मनाने के शौकीन थे राज

मंदिरा और राज अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन और पार्टीज की तस्‍वीरें शेयर करते थे। उम्र के साथ दोनों का प्‍यार और गहरा हुआ था। रिश्‍ते को लेकर समझ और सम्‍मान बढ़ा था। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि राज कौशल इस तरह अचानक हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। मंदिरा के लिए यह यकीनन एक अंतहीन दुख है, जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3h5V0c4
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले ऐक्टर, प्रड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी () पिछले कुछ दिनों से , मीका और पर बयानबाजी करने के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। अब केआरके ने कहा है कि मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाले को स्कूल में बदल देना चाहिए। केआरके ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी मदरसों को स्कूल में बदल देना चाहिए और मैं इस मुद्दे पर बीजेपी का पूरा सपोर्ट करता हूं। मदरसा मुस्लिमों की तरक्की और बेहतरी में सबसे बड़ी बाधा हैं।' केआरके के इस बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ यूजर्स उनकी सोच का सपोर्ट कर रहे हैं वही कुछ का कहना है कि मदरसे भी इस्लामिक शिक्षा के लिए जरूरी होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने सलमान खान के बारे में कई बयान कोर्ट के आदेश के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाए थे और कहा था कि अब वह सलमान खान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद पिछले 2-3 दिनों से केआरके कंगना रनौत और उनकी फिल्मों पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A6XtKN
https://ift.tt/2FLzuri

Tuesday, June 29, 2021

Movie

फिल्मों में एंट्री करने से पहले यामी गौतम एक टीवी ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी ख्वाहिश एक फिल्म ऐक्ट्रेस बनने की थी और उसी ख्वाहिश को लेकर वह 20 साल की उम्र में चंडीगढ़ से मुंबई आ गई थीं।

कुछ दिनों पहले शादी के बंधन में बंधीं ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक टीवी ऐक्ट्रेस (Yami Gautam TV shows) भी रह चुकी हैं? एक टीवी शो में तो उन्होंने 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) फेम अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) संग रोमांस भी किया था।


यामी गौतम ने अनिरुद्ध दवे संग किया था 'रोमांस', टीवी पर अविका गौर संग आई थीं नजर

फिल्मों में एंट्री करने से पहले यामी गौतम एक टीवी ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी ख्वाहिश एक फिल्म ऐक्ट्रेस बनने की थी और उसी ख्वाहिश को लेकर वह 20 साल की उम्र में चंडीगढ़ से मुंबई आ गई थीं।



2008 में टीवी से करियर शुरू
2008 में टीवी से करियर शुरू

यामी गौतम ने साल 2008 में टीवी से डेब्यू किया और सीरियल 'चांद के पार चलो' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'राजकुमार आर्यन' नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी भैरवी का लीड रोल प्ले किया। (फोटो: YouTube)



'राजकुमार आर्यन' में अनिरुद्ध दवे संग रोमांस
'राजकुमार आर्यन' में अनिरुद्ध दवे संग रोमांस

इस सीरियल में यामी गौतम के ऑपोजिट ऐक्टर अनिरुद्ध दवे थे। हाल ही कोरोना से ठीक होकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे उस टीवी सीरियल में राजकुमार आर्यन के रोल में थे। सीरियल में उनकी और यामी गौतम की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। (फोटो: Instagram@aniruddh_dave)



यामी संग अविका गौर भी दिखीं
यामी संग अविका गौर भी दिखीं

'राजकुमार आर्यन' के बार में एक और दिलचस्प बात है। इस सीरियल में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने भी काम किया था। अविका गौर ने इस सीरियल में यामी गौतम के बचपन का रोल यानी छोटी राजकुमारी भैरवी का रोल प्ले किया था।



इन TV शोज में भी यामी गौतम ने किया काम
इन TV शोज में भी यामी गौतम ने किया काम

'राजकुमार आर्यन' के अलावा यामी गौतम ने 'सीआईडी', 'ये प्यार ना होगा कम', 'मीठी छुरी नंबर 1' और 'किचन चैंपियन' जैसे शोज में नजर आईं। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया। (फोटो: Instagram@yamigautam)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Aajg4c
https://ift.tt/2FLzuri