'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्वीरें शेयर की हैं।
टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम वापस अपने 'गोकुलधाम' यानी मुंबई लौट आई है। शो की शूटिंग लॉकडाउन के कारण गुजरात के वापी में हो रही थी। आउटडोर शूटिंग खत्म कर अब पूरी टीम वापस अपने शहर लौट आई है। ऐक्ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) उर्फ सोनू ने शो के सेट से कुछ मजेदार BTS तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें टप्पू सेना के समय शाह, कुश शाह से लेकर दिलीप जोशी, अमित भट्ट और सुनैना फौजदार भी नजर आ रही हैं।
मस्ती के मूड में नजर आई पूरी टीम
पलक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही है। पलक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ खूबसूरत यादें जो हमेशा संजोने के लिए हैं।'
शो की शूटिंग के बीच सितारों की मस्ती
पलक इन तस्वीरों में सुनैना फौजदार से लेकर श्याम पाठक और समय शाह के साथ नजर आ रही हैं, जबकि सेट पर 'जेठालाल' दिलीप जोशी भी कैमरे को मजेदार अंदाज में पोज दे रहे हैं।
निधी भानुशाली को रिप्लेस कर 'सोनू' बनी हैं पलक
पलक ने शो में 'सोनू' के किरदार के लिए निधी भानुशाली को रिप्लेस किया है। वह शो में माधवी और आत्माराम भिड़े की बेटी के रोल में हैं।
13 साल से दर्शकों को हंसा रहा है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया का ऐतिहासिक शो है। यह शो बीते 13 साल से अधिक समय से चला आ रहा है और आज भी दर्शकों को हंसाने में माहिर है। इस शो के अभी तक 3182 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
अब मुंबई में बायो-बबल में होगी शूटिंग
बीते दिनों महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग गुजरात में हो रही थी। हालांकि, अब जब मुंबई में अनलॉक की घोषणा हो गई है और बायो-बबल में सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है तो इस शो की टीम भी वापस मुंबई लौट आई है। शो में 'नट्टू काका' किरदार निभा रहे घनश्याम नायक ने भी 4 महीने के गैप के बाद गुजरात में कुछ एपिसोड्स की शूटिंग की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dsWdYE
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment