Sunday, June 27, 2021

Movie

निक्की तंबोली अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अलावा बोल्ड और सेक्सी अंदाज के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं। वह अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। निक्की कई बार अपने बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं, पर अब जो (Nikki Tamboli latest photos) तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं, उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग खत्म करके लौटीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने ब्लैक कलर की शिमरिंग मिनी (Nikki Tamboli black dress) ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। (Pics: Instagram@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली ने मिनी ड्रेस में शेयर कीं तस्वीरें, हॉट लुक देख यूजर्स बोले- फैला दी अशांति

निक्की तंबोली अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अलावा बोल्ड और सेक्सी अंदाज के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं। वह अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। निक्की कई बार अपने बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं, पर अब जो (Nikki Tamboli latest photos) तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं, उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।



​'तेरे बिना मेरी जिंदगी में शांति नहीं'
​'तेरे बिना मेरी जिंदगी में शांति नहीं'

निक्की तंबोली ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में अपने इंस्टाग्राम (Nikki Tamboli Instagram) अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके स्टाइल और अदाओं पर फैन्स मर-मिटे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर निक्की तंबोली ने लिखा है, 'तेरे बिना मेरी जिंदगी में शांति नहीं।'



​'शांति' म्यूजिक वीडियो से चर्चा में
​'शांति' म्यूजिक वीडियो से चर्चा में

दरअसल यह कैप्शन निक्की तंबोली के म्यूजिक वीडियो (Nikki Tamboli music video 'Shanti') 'शांति' से लिया गया है। निक्की तंबोली का यह म्यूजिक वीडियो हाल ही रिलीज हुआ है जो फैन्स को खूब पसंद आया है।



​यूजर्स के हैरान करने वाले कॉमेंट
​यूजर्स के हैरान करने वाले कॉमेंट

वहीं इस ड्रेस में भी निक्की तंबोली के जलवों ने हलचल मचा दी है। फैन्स उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कोई कह रहा है कि निक्की तंबोली के बिना उनकी जिंदगी में सच में शांति नहीं है तो वहीं कई यूजर्स ने निक्की के इस अवतार को उनका सबसे खूबसूरत अवतार बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तुमने फैला दी है अशांति और सभी हो गए हैं पागल।'



​इन म्यूजिक वीडियोज में दिखीं निक्की
​इन म्यूजिक वीडियोज में दिखीं निक्की

निक्की तंबोली हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग खत्म करके केप टाउन से वापस लौटी हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के अलावा निक्की हाल ही 3 म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं, जिनमें 'शांति' (Shanti) के अलावा 'कल्ला रह जाएंगा' (Kalla Reh Jayenga) और 'नंबर लिख' (Number Likh) शामिल हैं।



​'कंचना 3' से मिली पहचान
​'कंचना 3' से मिली पहचान

निक्की तंबोली ने 2019 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'कंचना 3' (Kanchana 3) से पहचान मिली और फिर 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jj6bja
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment