ऐक्टर और पॉलिटीशियन कमल हासन (Kamal Haasan) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, कमल हासन ( Tweet) ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सिनेमेटोग्राफर एक्ट 2021 के खिलाफ मोर्चा खोलेकर हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कमल हासल ने लिखा, 'सिनेमा, मीडिया और साहित्य से जुड़े लोग भारत के तीन आइकॉनिक बंदर की तरह व्यवहार नहीं कर सकते हैं। बुराई को देखना, सुनना और बोलना लोकतंत्र को चोट पहुंचाने और कमजोर करने का प्रयास है। एक दूसरे ट्वीट कमल हासन लिखते हैं,'कृपया अपनी आजादी के बारे में सोचें और कुछ करें।,' सरकार ने नए प्रावधान को शामिल करने को लेकर एक आदेश जारी किया था। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार को यह शक्ति दी गई है कि वह 'केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड' (CBFC) के फैसले को बदल सकती है। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते एक मसौदा विधेयक जारी किया था और जनता की राय मांगी थी। इस मसौदे में यह भी कहा गया है कि आने वाले 2 जुलाई, 2021 तक यह मसौदा स्वीकार कर लिया जाएगा। सिनेमेटोग्राफ एक्ट 1952 में प्रस्तावित संशोधन में केंद्र को यह अधिकार दिया गया है कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की तरफ से मंजूरी दिए जाने के बाद भी 'दोबारा जांच' कर सकती है। 'सिनेमेटोग्राफर एक्ट 2021 अधिनियम' के अंतर्गत केंद्र को फिल्म प्रमाणन बोर्ड को ओवरराइड करने और उन फिल्मों की फिर से जांच करने की आदेश देता है जिन्हें रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है। प्रमाणन बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णयों के खिलाफ अपील की जा सकती है। इस कदम ने फिल्म निर्माताओं को परेशान कर दिया है। जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UOO7TL
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment