टीवी के पॉप्युलर शोज में शामिल रहा 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। दूसरा सीजन ( 2) भी पहले सीजन की तरह बाल विवाह की कुप्रथा पर आधारित है, जिसका पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में एक नई आनंदी की झलक दिखाई गई है, जिसने बाल विवाह की कुप्रथा को मिटाने के लिए जन्म लिया है। प्रोमो में एक छोटी सी बच्ची रंग-बिरंगे कपड़ों में खेलते हुए दिखाई दे रही है। उसे देखकर एक महिला कह रही है, 'अरे कितनी सुंदर बच्ची है। इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढना पड़ेगा।' 'बालिका वधू 2' में इस बार श्रेया पटेल (Shreya Patekl) और वंश सयानी (Vansh Sayani) छोटी आनंदी और जग्या के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि दूसरे सीजन की कहानी भी पहले सीजन जैसी ही होगी। पहले सीजन यानी 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी का रोल अविका गौर () और छोटे जग्या का रोल अविनाश मुखर्जी () ने निभाया था। वहीं बड़ी आनंदी के रोल में प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) और बड़े जग्या के रोल में शशांक व्यास (Shashank Vyas) नजर आए थे। कुछ वक्त बाद प्रत्युषा बनर्जी ने 'बालिका वधू' को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनकी जगह आनंदी का किरदार तोरल रसपुत्र () ने निभाया था। 'बालिका वधू' की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है और यह नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा। प्रोमो रिलीज होने के बाद से फैन्स बहुत ऐक्साइटेड हो गए हैं और बाल विवाह की एक नई कहानी देखने के लिए बेताब हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qzzOOz
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment