सोशल मीडिया पर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन (Himesh Reshammiya transformation) ने सबको हैरान कर दिया है।
इन दिनों 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को जज कर रहे हिमेश रेशमिया की कुछ पुरानी तस्वीरें (Himesh Reshammiya old photos viral) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें वह बेहद हेल्दी और सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में हिमेश रेशमिया को वाकई पहचानना मुश्किल है। फैन्स हिमेश की लेटेस्ट तस्वीरों को इन पुरानी वायरल तस्वीरों से कंपेयर कर रहे हैं। वो हिमेश रेशमिया के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान हैं।
अलका याग्निक संग तस्वीर वायरल
हाल ही हिमेश रेशमिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह सिंगर अल्का याग्निक के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हिमेश की उम्र ज्यादा सी लग रही है, लेकिन अब जो हिमेश का लुक और फिजीक है उसे देख फैन्स का कहना है कि वह बढ़ती उम्र के साथ जवान हो रहे हैं।
बढ़ती उम्र पर जवान हो रहे हिमेश
हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने 23 साल के करियर में हिमेश ने न जाने कितने ही सुपरहिट कंपोज किए और गाए। एक दौर ऐसा भी था जब हिमेश रेशमिया को उनके सिंगिंग स्टाइल लिए खूब कोसा गया। कहा गया कि वह नाक से गाते हैं और इसलिए जल्द ही उनका दौर भी चला जाएगा। लेकिन हिमेश 23 साल बाद भी इंडस्ट्री में कायम हैं। 2 दशक से भी लंबे समय में हिमेश रेशमिया ने खुद को प्रफेशनली ही नहीं बल्कि फिजिकली भी ट्रांसफॉर्म किया है।
बदला हेयरस्टाइल भी, किए ऐक्सपेरिमेंट
इतना ही नहीं, हिमेश रेशमिया के हेयरस्टाइल ने भी खूब चर्चा बटोरी। लंबे बालों से लेकर कभी छोटे तो कभी हेयर कलर, हर तरह के स्टाइल में हिमेश ने सुर्खियां बटोरीं।
यूं मिला स्टारडम
हिमेश रेशमिया ने साल 2005 में इमरान हाशमी स्टारर 'आशिक बनाया आपने' फिल्म से बतौर प्लेबैक सिंगर अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म में गाए गानों की बदौलत हिमेश का स्टारडम और भी बढ़ गया। हर तरफ हिमेश के गाए गानों की चर्चा होने लगी।
ऐक्टर भी रहे हैं हिमेश
हिमेश ने सिर्फ गाने ही नहीं गाए बल्कि ऐक्टिंग भी की है। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरो रोल किया, जिनमें 'तेरा सुरूर', 'कर्ज', 'आपका सुरूर', 'कजरारे', 'दमादम', 'द एक्सपोज' और 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन दिनों वह 'इंडियन आइडल 12' को जज कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने 'सुरूर 2021' म्यूजिक एल्बम रिलीज किया। इसके अलावा अपने दूसरे एल्बम 'Moods With Melodies' से भी 'तेरे बगैर' गाना रिलीज किया, जिसे 'इंडियन आइडल 12' फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने गाया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dlkGir
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment