Wednesday, June 30, 2021

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे () का अभी बॉलिवुड डेब्यू भी नहीं हुआ है मगर वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म '' होगी जिसमें उनके साथ नजर आएंगी। अब खबर है कि अहान शेट्टी को एक और फिल्म का ऑफर मिला है। खबर है कि अहान शेट्टी को महेश भट्ट प्रॉडक्शंस की मशहूर फ्रैंचाइज 'आशिकी' की तीसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि 'तड़प' जैसी एकदम ऐक्शन फिल्म के बाद अहान शेट्टी खुद को इमोशनल और रोमांटिक थीम में साबित करना चाहते हैं। '' () के जरिए उन्हें इसका एक अच्छा मौका मिलेगा और वह इस बात को साबित कर सकेंगे कि वह अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया है कि अहान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'तड़प' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का काम लगभग पूरा हो गया है। अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि सिनेमाघर पूरी तरह खुल जाएं, इसके बाद ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं कि अहान शेट्टी अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ कर सकते हैं। मगर अहान के इस नजदीकी सूत्र ने ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि अहान और अक्षय को साथ में कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3An3L9l
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment