कटरीना कैफ ने एक बार मजेदार किस्सा शेयर किया था कि वह अपने को-स्टार अक्षय कुमार को एक बार राखी बांधना चाहती थीं। इस पर अक्षय कुमार ने कटरीना से राखी बंधवाने से इनकार कर दिया था।
बॉलिवुड में कुछ ऐक्टर और ऐक्ट्रेस की जोड़ियों को बेहद पसंद किया गया है। ऐसी ही एक जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की भी है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फैन्स इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। भले ही पर्दे पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक-दूसरे को प्यार करते नजर आए हों मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि एक बार कटरीना कैफ अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं। आइए, जानते हैं पूरा किस्सा।
अक्षय कुमार ने कर दिया था मना
साल 2016 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में कटरीना कैफ पहुंची थीं। इस शो के दौरान कटरीना ने बताया था कि फिल्म 'तीस मार खान' के गाने 'शीला की जवानी' की शूटिंग के दौरान वह अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं मगर अक्षय कुमार ने इसके लिए मना कर दिया था। अक्षय के बाद कटरीना अर्जुन कपूर को भी अपना राखी भाई बनाना चाहती थीं।
कटरीना से अक्षय बोले- थप्पड़ खाएगी?
कटरीना ने इस मजेदार किस्से को याद करते हुए बताया कि उनसे कोई भी राखी नहीं बंधवाना चाहता था। उन्होंने कहा, 'कोई भी मेरे ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है। मैं एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही थी जिसका मैं काफी सम्मान करती हूं और एक अच्छा दोस्त मानती हूं। मैं इसमें कुछ भी गलत नहीं समझती तो मैंने अक्षय से कहा- क्या मैं तुम्हें राखी बांध सकती हूं?' और इसके जवाब में अक्षय बोले- कटरीना तुम्हें थप्पड़ खाना है क्या?
अर्जुन कपूर भी राखी के नाम पर भाग गए
कटरीना इसके बाद अपने एक दोस्त के घर गईं जहां उन्हें अर्जुन कपूर दिख गए। अर्जुन उस वक्त काफी गोल-मोल हुआ करते थे तो कटरीना ने अर्जुन को ही राखी बांधने का फैसला किया। मगर जब तक कटरीना ने अर्जुन को राखी बांधनी चाही तो अर्जुन वहां से भाग गए। इसके बाद अगले दिन भी जब कटरीना ने ऐसी कोशिश की तो अर्जुन फिर से भाग गए।
अक्षय और कटरीना ने इन फिल्मों में किया है काम
बॉलिवुड में अक्षय कुमार और कटरीना ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, सिंग इज किंग, तीस मार खां, दे दना दन, वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब यह सुपरहिट जोड़ी 10 साल के लंबे इंतजार के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w4xAYA
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment