'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2) टीवी पर जल्द दस्तक देने वाला है। इस शो के पहले सीजन (Balika Vadhu) ने 2008 से 2016 तक टीवी की दुनिया पर राज किया था और हर किरदार हिट हो गया था। लेकिन अब 'बालिका वधू' के सारे कलाकार (Balika Vadhu 1 star cast then and now) कहां हैं और क्या कर रहे हैं, आइए बताते हैं:
बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर आधारित पॉप्युलर टीवी शो 'बालिका वधू' टीवी पर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। 'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2 promo) का प्रोमो रिलीज कर दिया गया। इस बार भी इसकी कहानी बाल विवाह पर ही आधारित होगी, लेकिन किरदार नए होंगे।
अविका गौर-छोटी आनंदी
'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में छोटी आनंदी (Anandi) का रोल ऐक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने प्ले किया था। इसी टीवी शो से अविका गौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आनंदी के किरदार से अविका गौर घर-घर मशहूर हो गई थीं। अविका गौर फिलहाल अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं और साउथ फिल्मों बिजी हैं। उनका अभी टीवी की दुनिया में वापस आने का कोई मन नहीं है। अविका गौर साल 2008 से लेकर 2010 तक 'बालिका वधू' का हिस्सा रहीं।
बड़ी 'आनंदी' प्रत्युषा बनर्जी- 2016 में मौत
साल 2010 में 'बालिका वधू' में बड़ी आनंदी की एंट्री हुई और यह रोल दिवंगत ऐक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने निभाया था। प्रत्युषा बनर्जी 2010 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक छोटे से रोल से शुरुआत की थी, लेकिन आनंदी के रोल से उन्हें खूब स्टारडम मिला। 'बालिका वधू' में शशांक व्यास (Shashank Vyas) के साथ प्रत्युषा बनर्जी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। प्रत्युषा एक पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस थीं, लेकिन 2016 में उन्होंने सूइसाइड कर लिया।
तोरल रसपुत्र ने प्रत्युषा को किया था रिप्लेस
प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2013 में किन्हीं वजहों के कारण 'बालिका वधू' को अलविदा कह दिया और उनकी जगह शो में तोरल रसपुत्र (Toral Rasputra) ने आनंदी के रोल में एंट्री की। तोरल रसपुत्र टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस हैं और कई सीरियलों का हिस्सा रही हैं। इन दिनों वह टीवी शो 'मोलक्की' में नजर आ रही हैं।
अविनाश मुखर्जी
आनंदी की तरह ही 'बालिका वधू' का जगिया (Jagiya) भी खूब फेमस हुआ था। शो में छोटे जगिया का रोल अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) ने निभाया था। इस शो से अविनाश 'जगिया' के रोल में हिट हो गए थे। शो की कहानी जब आगे बढ़ी और जगिया बड़ा हुआ तो अविनाश मुखर्जी ने 'बालिका वधू' को अलविदा कह दिया। अविनाश मुखर्जी फिलहाल 'ससुराल सिमर का 2' (Sasural Simar Ka 2) में नजर आ रहे हैं।
शशांक व्यास
2010 में ऐक्टर शशांक व्यास (Shashank Vyas) ने 'बालिका वधू' में बड़े जगिया के रोल में एंट्री की और प्रत्युषा बनर्जी के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया। शशांक व्यास 2015 तक 'बालिका वधू' का हिस्सा रहे और फिर शो में उनकी जगह ऐक्टर शक्ति आनंद ने ले ली। शशांक व्यास पिछली बार साल 2018 में टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' (Shakti Astitva Ke Ehsas Ki) में नजर आए और फिलहाल वह ब्रेक पर हैं।
सुरेखा सीकरी
जब 'बालिका वधू' के अहम किरदारों की बात हो रही हो तो फिर हम भला कल्याणी देवी सिंह को कैसे भूल सकते हैं? इस किरदार को ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने निभाया था और इसके लिए उन्हें 2011 में बेस्ट ऐक्ट्रेस इन सपॉर्टिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था। सुरेखा सीकरी अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं। 'बालिका वधू' के अलावा सुरेखा सीकरी 'परदेस में है मेरा दिल' और 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। इसके बाद वह पिछली बार 2020 में आई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आईं।
अनूप सोनी
अनूप सोनी (Anup Soni) 'बालिका वधू' में जगिया के पिता भैरों सिंह के रोल में दिखे थे। एक ससुर होने के बावजूद उन्होंने अपनी बहू आनंदी का खूब सपॉर्ट किया, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया। अनूप सोनी इन दिनों 'क्राइम पेट्रोल' के अलावा फिल्मों में बिजी हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 'बालिका वधू' में 'कलेक्टर साहब' शिवराज शिव शेखर के रोल में नजर आए थे। जगिया जब आनंदी को छोड़कर दूसरी शादी कर लेता है तो आनंदी की जिंदगी में शिव शेखर की एंट्री हुई थी। शिव शेखर यानी सिद्धार्थ शुक्ला ने तब आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी से शादी की थी। सिद्धार्थ शुक्ला इस वक्त वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 13' के भी विनर रहे।
नेहा मार्दा-गहना
नेहा मार्दा (Neha Marda) ने 'बालिका वधू' में साल 2012 तक गहना का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। फिलहाल वह टीवी की दुनिया में ऐक्टिव हैं और 'क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी' टीवी शो में नजर आ रही हैं।
भैरवी रायचुरा
'आनंदी' की मां को रोल ऐक्ट्रेस भैरवी रायचुरा ने प्ले किया था और वह पिछले काफी वक्त से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।
चैतन्य आदिब
आनंदी के पिता यानी खजान सिंह को हम भला कैसे भूल सकते हैं। यह रोल ऐक्टर चैतन्य आदिब ने प्ले किया था। इस वक्त वह टीवी की दुनिया में बिजी हैं। वह एक मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई अमेरिकन सीरीज के लिए डबिंग भी कर चुके हैं।
स्मिता बंसल
'बालिका वधू' में जगिया की मां का रोल प्ले करने वालीं स्मिता बंसल (Smita Bansal) पिछली बार 'ये जादू है जिन्न का' और 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' जैसे टीवी शोज में दिखीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dIxXSD
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment