टीवी का सबसे मशहूर सिंगिंग रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' () लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो से के बाहर होने की खबर से फैन्स काफी दुखी हो गए थे। अब सवाई के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है। 'इंडियन आइडल 12' के जज और सिंगर () जल्द ही सवाई के साथ अपना अगला एल्बम लाने जा रहे हैं। हिमेश और सवाई के इस एल्बम का नाम है ''। इस एल्बम में सवाई अपने सिंगिंग टैलेंट से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लंबा सा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सवाई के साथ अपने अगले एल्बम की पूरी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। हिमेश रेशमिया अपने पोस्ट में लिखते हैं, 'कंपोजर के तौर पर मेरा पहला एल्बम 'हिमेश के दिल से' मेरे म्यूजिक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज पर रिलीज होगा। इस गाने को सवाई भट्ट ने गाया है और हाल ही में उन्होंने अपना गाना भी रिकॉर्ड किया है। मैं जल्द ही एल्बम के पहले गाने की रिलीज डेट की घोषणा करूंगा। गाने में सवाई की आवाज आपको पसंद आएगी। यह एक रोमांटिक खूबसूरत सा गाना है। यह गाना सवाई का डेब्यू सॉन्ग होगा। इसे अपना ढ़ेर सारा प्यार दें। जिस तरह से आपने 'सुरूर 2021' और 'तेरे बगैर' को इतना सारा प्यार दिया है। दोनों एल्बमों की ब्लॉकबस्टर सफलता से मुझे यह विश्वास हो गया है कि म्यूजिक पसंद करने वालों लोगों की पहली पसंद आज भी मेलोडी है। 'सुरूर 2021' के टाइटल ट्रैक के 55 मिलियन व्यूज और 11 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम के लिए धन्यवाद। ऐसा ही प्यार आप सवाई भट्ट के गाने को भी दें।' हिमेश रेशमिया ने 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) की शानदार जोड़ी 'अरुदीप' यानी कि अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का पहला इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बगैर' (Tere Bagairr) हाल ही में रिलीज किया है। इस गाने को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं हिमेश रेशमिया ने उससे पहले 'सुरूर 2021' एल्बम का एक गाना भी रिलीज किया है। हिमेश रेशमिया 'इंडियन आइडल 12' को जज कर रहे हैं। उनके अलावा अनु मलिक (Anu Malik) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir)फिलहाल जज की कुर्सी संभाल रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hjSopG
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment