कुछ दिनों पहले शादी के बंधन में बंधीं ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक टीवी ऐक्ट्रेस (Yami Gautam TV shows) भी रह चुकी हैं? एक टीवी शो में तो उन्होंने 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) फेम अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) संग रोमांस भी किया था।
फिल्मों में एंट्री करने से पहले यामी गौतम एक टीवी ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी ख्वाहिश एक फिल्म ऐक्ट्रेस बनने की थी और उसी ख्वाहिश को लेकर वह 20 साल की उम्र में चंडीगढ़ से मुंबई आ गई थीं।
2008 में टीवी से करियर शुरू
यामी गौतम ने साल 2008 में टीवी से डेब्यू किया और सीरियल 'चांद के पार चलो' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 'राजकुमार आर्यन' नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी भैरवी का लीड रोल प्ले किया। (फोटो: YouTube)
'राजकुमार आर्यन' में अनिरुद्ध दवे संग रोमांस
इस सीरियल में यामी गौतम के ऑपोजिट ऐक्टर अनिरुद्ध दवे थे। हाल ही कोरोना से ठीक होकर 55 दिन बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे उस टीवी सीरियल में राजकुमार आर्यन के रोल में थे। सीरियल में उनकी और यामी गौतम की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। (फोटो: Instagram@aniruddh_dave)
यामी संग अविका गौर भी दिखीं
'राजकुमार आर्यन' के बार में एक और दिलचस्प बात है। इस सीरियल में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने भी काम किया था। अविका गौर ने इस सीरियल में यामी गौतम के बचपन का रोल यानी छोटी राजकुमारी भैरवी का रोल प्ले किया था।
इन TV शोज में भी यामी गौतम ने किया काम
'राजकुमार आर्यन' के अलावा यामी गौतम ने 'सीआईडी', 'ये प्यार ना होगा कम', 'मीठी छुरी नंबर 1' और 'किचन चैंपियन' जैसे शोज में नजर आईं। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया। (फोटो: Instagram@yamigautam)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Aajg4c
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment