Saturday, June 26, 2021

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों कंगना ने () में याचिका दाखिल कर कहा था कि मुंबई का पासपोर्ट ऑफिस उनका पासपोर्ट रिन्यू () नहीं कर रहा है इसलिए कोर्ट इसका निर्देश दे। मगर कोर्ट ने कंगना की अपील पर सुनवाई को टाल दिया। अब इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने खुद की तुलना बॉलिवुड के मशहूर सिंगर () से की है। कंगना ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। किशोर कुमार के बारे में इस ट्वीट में लिखा है, 'इमर्जेंसी के दौरान किशोर कुमार के गाने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर बैन कर दिए गए थे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के लिए गाने से मना कर दिया था। आज तक मुझे कांग्रेस पार्टी के सपोर्टर्स में भारत के सबसे पॉप्युलर सिंगर के लिए नाराजगी नजर आती है।' इस ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'कल भी मेरा पासपोर्ट नहीं दिया गया क्योंकि आदेश देने के लिए कोर्ट बहुत बिजी था। हां उन्होंने यही बात कही थी लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि सच्ची कला को हमेशा फासीवाद के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़नी पड़ती है।' देखें, कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी: बता दें कि शुक्रवार को कंगना के पासपोर्ट मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी। अब कोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। कंगना को अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाना था मगर उनके पासपोर्ट की समयसीमा खत्म हो रही है। कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह की एफआईआर दर्ज हुई है जिसके कारण पासपोर्ट ऑफिस ने रिन्यूवल के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की है। वर्क फ्रंट की बात करें वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' जल्द ही रिलीज हो सकती है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना की फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग चल रही है जिसमें वह ऐक्शन अवतार में एजेंट अवनि के किरदार में नजर आएंगी। कंगना फिल्म 'तेजस' में भी काम कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं। हाल में कंगना रनौत ने इमर्जेंसी पर भी एक फिल्म बनाने की घोषणा की है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2StDyER
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment