Saturday, June 26, 2021

Movie

टीवी ऐक्‍टर () की मुश्‍क‍िलें बढ़ने वाली हैं। उनकी पत्‍नी (Nisha Rawal) की श‍िकायत पर मुंबई की गोरेगांव पुलिस () ने ऐक्‍टर के ख‍िलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence), प्रताड़ना (Torture ), मारपीट और 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और यदि करण के ख‍िलाफ सबूत मिलते हैं तो उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। निशा रावल ने 31 मई को पुलिस में करण के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर शुरुआती जांच के बाद 25 जून को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, निशा रावल की जिस श‍िकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है उसमें करण मेहरा के साथ ही उनके परिवार के बाकी सदस्‍यों को भी आरोपी बनाया गया है। निशा रावल ने 31 मई को पुलिस में घरेलू हिंसा को लेकर श‍िकायत दर्ज की थी। उन्‍होंने अपने पति और 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलता है' फेम ऐक्‍टर करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए। इस दौरान निशा के सिर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने तब करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके बाद उन्‍हें जमानत पर छोड़ दिया गया। करण के फैमिली मेंबर्स पर भी प्रताड़ना का आरोप निशा की इसी श‍िकायत पर अब गोरेगांव पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की एफआईआर में करण पर आरोप हैं कि वह निशा के साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। वह निशा पर अत्याचार करते हैं। यही नहीं, मामले में करण के परिवार से अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर भी मारपीट करने और जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप हैं। निशा ने यह भी आरोप लगाया है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से बिना बताए 1 करोड़ रुपये से अधिक की रकम भी निकाल ली है। निशा के आरोपों पर करण ने दिया 'डिप्रेशन' का हवालानिशा रावल इससे पहले 31 मई को सिर पर चोट और खून बहते माथे के साथ गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। निशा ने बाद में मीडिया से बात करते हुए करण पर आरोप लगाया कि उनका दिल्‍ली की किसी लड़की के साथ अफेयर है। निशा ने यह भी कहा कि करण उन्‍हें अक्‍सर मारते-पीटते हैं और वह यह सब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचकर करते हैं। जबकि दूसरी ओर, करण मेहरा का कहना है कि निशा रावल डिप्रेशन की मरीज रही हैं और वह अपने भाई रोहित सेठिया के साथ मिलकर उन्‍हें फंसा रही हैं। 'मैंने सास-ससुर को भी बताई है अफेयर की बात'निशा ने अपने बयान में कहा कि उनकी शादी में काफी समय से परेशानी चल रही है। करण के अफेयर के बारे में निशा ने कथ‍ित तौर पर अपने सास-ससुर को भी जानकारी दी, लेकिन उन्‍होंने इस पर कोई ऐक्‍शन नहीं लिया। निशा का कहना है कि वह और करण आपसी सहमति से तलाक भी लेने पर विचार कर रहे थे, लेकिन करण ने एक बार फिर उनसे मारपीट की है और इसलिए वह अब इसे और बर्दाश्‍त नहीं कर सकती हैं। निशा ने बताया कि करण एक समय कर्ज में डूबे हुए थे और तब उन्‍होंने अपने गहने बेचकर करण का कर्ज चुकाया था। करण ने किया आरोपों से इनकारदूसरी ओर, करण मेहरा ने कहा कि शादी के 9 साल बाद उनके रिश्‍तों में जिस तरह परेशानी आई है, वह इससे दुखी हैं। करण का कहना है कि निशान झूठ बोल रही हैं और उन्‍होंने उन पर कभी हाथ नहीं उठाया है। करण ने पैसे लेने के आरोपों से भी इनकार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3h79HdE
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment