28 जून को जैस्मिन भसीन का () 31वां बर्थडे है और इस मौके को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए अली गोनी (Aly Goni) कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। अली गोनी, जैस्मिन के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा (Jasmin Bhasin Aly Goni in Goa) पहुंचे और उन्हें एक के बाद एक ढेरों सरप्राइज दिए। गोवा पहुंचने के बाद अली गोनी और उनकी बहन इल्हाम (Ilham) ने जैस्मिन के लिए शानदार सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गए हैं। जैस्मिन के लिए अली और उनकी बहन ने एक खूबसूरत केक (Jasmin Bhasin birthday cake) ऑर्डर किया, जिस पर फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था। इतना नहीं, अली गोनी ने अपने क्यूट लव को एक और सरप्राइज देते हुए रोमांटिक गाना (Aly Goni sings for Jasmin Bhasin) भी गाया। गाना सुनकर जैस्मिन शरमा गईं। अली गोनी ने जैस्मिन के लिए 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अली गोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना गा रहे हैं। जिस तरह से अली गाना गा रहे हैं, उसे देखकर जैस्मिन जोर-जोर से हंसने लगती हैं। बता दें कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी की रिलेशनशिप 'बिग बॉस 14' से चर्चा में आया था। जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में कबूल किया था कि वह अली के साथ 2-3 साल से रिलेशनशिप में हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन और अली ने कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे के साथ लाइफ गुजारना चाहते हैं। दोनों शादी करना चाहते हैं पर पहले डेटिंग फेज़ को इंजॉय करेंगे। 'बिग बॉस 14' के बाद से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी साथ में खूब वक्त बिता रहे हैं और कई हॉलिडे भी साथ में मना चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35ZEMuu
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment