पिछले काफी समय से की आने वाली फिल्म 'तूफान' (Toofan) चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर () ने एक बॉक्सर अजीज अली की भूमिका निभाई है। ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर () अब रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भी फिल्म के नाम की तरह ही है। कहानी: ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के जिद और जुनून को दिखाती है। अजीज अली (फरहान अख्तर) एक गली में मारपीट करने वाला लड़का है जो बॉक्सिंग भी अच्छी कर लेता है। अजीज को एक डॉक्टर () से प्यार हो जाता है। वह अजीज के गुस्से को बॉक्सिंग की तरफ मोड़ देती है। वक्त के साथ फरहान की मुलाकात बॉक्सिंग कोच नाना प्रभु () से होती है। नाना कड़ी मेहनत के बाद अजीज को एक बेहतरीन बॉक्सर बना देता है। मगर वक्त के साथ कुछ ऐसा होता है कि अजीज पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया जाता है। अब अजीज को एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में वापसी करनी है और इसके लिए वह तूफान बनकर कैसे वापसी करता है, इसी के ऊपर फिल्म बनाई गई है। डोंगरी के अजीज अली के पास जिंदगी में दो रास्ते बचते हैं, या तो वह अज्जू भाई बन गली का गुंडा बने या रिंग का 'तूफान' अजीज अली। रिव्यू: जैसा कि फिल्म का नाम है 'तूफान' वैसा ही तूफानी इसका ट्रेलर है। पूरी फिल्म फरहान अख्तर पर केंद्रित है मगर इसके ट्रेलर से पता चलता है कि परेश रावल और मृणाल ठाकुर को भी अच्छा स्पेस दिया गया है। फरहान अख्तर ने इससे पहले मिल्खा सिंह की बायॉपिक 'भाग मिल्खा भाग' में काम किया था। एक बार फिर वह स्पोर्ट्स पर्सन के किरदार में नजर आने वाले हैं और इसके लिए उनकी मेहनत ट्रेलर में नजर भी आती है। फरहान ने अपनी बॉडी और बॉक्सिंग सीखने पर काफी मेहनत की है और निश्चित तौर पर यह फिल्म में देखने को मिलेगी। बॉक्सिंग कोच के किरदार में परेश रावल हमेशा की तरह मजबूत नजर आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनके एक्सप्रेशन अच्छे लग रहे हैं। इतना तय है कि ट्रेलर देखने के बाद एक बार को फिल्म देखने की उत्सुकता तो जागती हैं क्योंकि मोटिवेशनल फिल्में कोरोना महामारी के निराशाजनक दौर में एक टॉनिक के तौर पर काम कर सकती हैं। कहां देखें: फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तूफान' 16 मई 2021 को ऐमजॉन प्राइम पर 240 देशों में रिलीज होने जा रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y6HjPB
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment