Tuesday, June 29, 2021

Movie

मशहूर अमेरिकन सिंगर (Cardi B) ने हाल में BET अवॉर्ड्स के दौरान घोषणा की थी कि वह हैं जल्द ही दूसरे बच्चे की मां (Pregnant ) बनने वाली हैं। इस मौके पर कार्डी बी के पति भी मौजूद थे। कार्डी और ऑफसेट की पहले ही एक बेटी कल्चर कियारी सीफस है। प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कार्डी बी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं। कार्डी ने () भी कराया है। कार्डी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे केवल इतना पता है कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करेंगे और बहस भी करेंगे क्योंकि इनमें बिल्कुल मेरी और हेनी की तरह 3 साल का अंतर है। लेकिन एक बात पक्की है ये दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े रहेंगे जैसे कोई किसी के लिए नहीं होता।' कार्डी ने अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह अपने पति ऑफसेट के साथ न्यूड खड़ी हुई हैं। ऑफसेट कार्डी के बेबी बंप पर हाथ रखे हैं और कार्डी ने अपने हाथों से अपने ब्रेस्ट्स छिपा रखे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक-दूसरे को सुनते हैं, आपस में बात करते हैं, प्रार्थना करते हैं और इसके बाद भगवान हमें और हमारी फैमिली को एक और छोटा सा आशीर्वाद देते हैं। हमारे घर में खूब खुशियां हैं और हम बिजी हैं लेकिन तैयार और बहुत खुश हैं। आप सभी की बधाइयों बहुत बहुत शुक्रिया।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y4Zm8R
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment