Tuesday, June 1, 2021

Movie

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी () ने कहा है कि अब वह 'इंडियन आइडल 12' () में वापसी नहीं करेंगे। विशाल ददलानी पिछले तीन सीजन से इस सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर रहे हैं। शो में जज नेहा कक्कड़ () और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ उनकी ट्यूनिंग को बहुत पसंद किया जा रहा था। हाल ही जब महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा और शूटिंग बंद हुई तो 'इंडियन आइडल 12' के मेकर्स ने पूरी टीम के साथ दमन को नई शूटिंग लोकेशन बना लिया। इस कारण विशाल ददलानी के साथ-साथ नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने शूट के लिए दमन जाने से मना कर दिया था। तब उनकी जगह शो को जज करने के लिए मनोज मुंतशिर और अनु मलिक को लाया गया। जहां अब 'इंडियन आइडल 12' में नेहा कक्कड़ और अनु मलिक ()कभी-कभी नजर आ जाते हैं, वहीं विशाल ददलानी ने कमबैक करने से मना कर दिया है। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा है कि जब तक यह लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वह शो में वापसी नहीं करेंगे। वहीं ईटाइम्स के साथ बातचीत में 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण ने विशाल ददलानी के शो में वापसी न करने को लेकर बताया था कि उन्होंने पिछले साल की लोनावला में शिफ्ट किया है और पैरंट्स के साथ रहते हैं। वह नहीं चाहते कि लोनावला से ड्राइव करके दमन जाएं और फिर वापस घर आएं। इससे उनके पैरंट्स के लिए कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p7M4Fm
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment