बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर () का इंडियन सिनेमा में योगदान काफी यादगार है। उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने 40 साल पूरे किए हैं यानी उन्हें इस शहर में आए 40 साल हो चुके हैं। मुंबई में अपने 40 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने उस घर को याद किया है जहां वह शुरुआती दिनों में रहा करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि वह इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए शहर कैसे आए। अनुपम खेर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने पहले किराए के घर पर जाते दिखाई दे रहे हैं, जिसे वह कुछ और लोगों के साथ रहते थे। अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'मुंबई में मेरे 40 साल, मैं भारतीय सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 3 जून 1981 को 'सपनों के शहर', मुंबई में आया। यह शहर मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है। इसने मुझे किसी से कुछ बनने की अनुमति नहीं दी।' अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'पिछले हफ्ते मैं उस जगह पर गया जहां पर मैं पहली बार रहा था। मैं वहां अक्सर जाया करता हूं। मैं अपना छोटा सा कमरा चार लोगों के साथ शेयर करता था, मेरा पता सचमुच एक आंख खोलने वाला था और इस बात का संकेतक था कि आगे क्या होने वाला है। मेरे लिए केवल एक चीज की जरूरत थी, वह थी कड़ी मेहनत। खेरवाड़ी ने मुझे छत दी। आप हमेशा मेरा सबसे खास और प्रतिष्ठित पता रहेंगे।' बताते चलें कि बीती 25 मई को अनुपम खेर ने बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपने करियर के 37 साल पूरे किए हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म 'सारांश' से डेब्यू किया था। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में एक सेवानिवृत्त मध्यम वर्गीय शिक्षक का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि किसी कलाकार के तौर पर शुरुआत करने के लिए 'सारांश' से बेहतर फिल्म नहीं हो सकती।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fNldvq
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment