Saturday, June 26, 2021

Movie

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) के बाद अब जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) भी ओटीटी पर डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं। वह Endemol Shine India के अपकमिंग प्रॉजेक्‍ट 'सदाबहार' में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो जया ने फरवरी में ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, अप्रैल के बीच में महाराष्‍ट्र में लगे लॉकडाउन के कारण शूट रोक दिया गया। अब प्रतिबंधों में ढील और शूटिंग की परमिशन मिल गई है, ऐसे में ऐक्‍ट्रेस ने सीरीज पर फिर से काम शुरू कर दिया है। शूट में बरते जा रहे सभी एहतियात बताया जा रहा है कि इस हफ्ते अंधेरी समेत मुंबई के दो इलाकों में फिल्‍म की शूटिंग हुई है। शॉट बायो-बबल फॉर्मेट में पूरा हुआ जिस दौरान यूनिट में सिर्फ 50 मेंबर्स मौजूद थे। चूंकि कहानी रियल लोकेशन्‍स पर शूट हो रही है, ऐसे में मेकर्स सभी एहतियात बरत रहे हैं। 5 साल बाद स्‍क्रीन पर वापसी इस सीरीज के जरिए जया बच्‍चन करीब 5 साल बाद स्‍क्रीन पर लौट रही हैं। वह आखिरी बार अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान स्‍टारर 'की ऐंड का' में दिखी थीं। फिल्‍म में उनका स्‍पेशल अपियरेंस था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dhVNEl
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment