() बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) और शाहरुख खान की 'फ्रैडी' (Freddie) से उनके बाहर निकाल दिया गया है। इसी बीच यह भी खबर आई कि आनंद एल राय ने भी उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया है। कार्तिक जहां इस पूरे मामले में चुप हैं, वहीं आनंद एल राय (Anand L Rai) ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कभी कार्तिक को फिल्म में साइन ही नहीं किया था। सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह कार्तिक आर्यन को ही आउटसाइडर होने का दंश झेलना पड़ रहा है? इन तमाम चर्चाओं के बीच अब डायरेक्टर-प्रड्यूसर अनुभव सिन्हा () ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह इस बात को पक्के तौर पर मानते हैं कार्तिक के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है। कार्तिक के सपोर्ट में उतरे अनुभव सिन्हागौरतलब है कि कार्तिक को फिल्मों से निकाले जाने के बाद करण जौहर और शाहरुख खान की तरफ से कोई बयान नहीं आया। हालांकि, दोनों ही फिल्मों से जुड़े लोगों ने अलग-अलग बयान में कहा कि कार्तिक खुद इन फिल्मों से बाहर निकले हैं। दिलचस्प है कि कार्तिक आर्यन इस पूरे मामले में अभी तक चुप हैं। जबकि ट्विटर पर अनुभव सिन्हा ने उनको सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। सिन्हा ने लिखा है कि वह पूरे मामले में कार्तिक की चुप्पी का सम्मान करते हैं। 'कोई प्रड्यूसर इस पर बात नहीं करता, यह अन्याय है' अनुभव सिन्हा ने गुरुवार देर शाम ट्विटर पर लिखा है, 'जब प्रड्यूसर्स किसी ऐक्टर को अपनी फिल्म से ड्रॉप करते हैं या ऐक्टर फिल्म छोड़ता है तो वो इस पर बात नहीं करते हैं। अमूमन यही होता है। मुझे पक्के तौर पर यह लगता है कि कार्तिक आर्यन के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है और यह अन्याय है। मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।' आनंद एल राय ने कहा था- हमने उसे साइन ही नहीं कियाअनुभव सिन्हा का यह ट्वीट आनंद एल राय के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कार्तिक को उनके प्रोडक्शन हाउस ने कभी किसी फिल्म के लिए साइन ही नहीं किया था। बीते दिनों जब यह चर्चा हुई कि आनंद एल राय की फिल्म से भी कार्तिक को बाहर कर दिया गया है तो राय ने 'ईटाइम्स' से बातचीत में कहा, 'जब फिल्म के लिए कास्टिंग होती है तो कई ऐक्टर्स से इस बारे में बात की जाती है। कार्तिक से भी बात हुई थी, लेकिन उन्हें कभी फिल्म के लिए साइन नहीं किया गया था। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने या बाहर निकालने का सवाल नहीं पैदा नहीं होता है।' सोशल मीडिया पर कार्तिक को मिल रहा सपोर्ट अब अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कार्तिक का सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा है, 'हम पहले भी मायापुरी या स्टारडस्ट जैसी मैगजीन में फिल्मों के गॉसिप पढ़ते थे। अब यही चीज सोशल मीडिया पर देख रहे हैं। इनमें से अधिकतर बातें सच नहीं होती थीं और महज अफवाह रहती थीं। मुझे भी खुशी है कि कार्तिक आर्यन इस मामले में चुप हैं।' क्या जान्हवी के कारण फिल्म से बाहर हुए कार्तिक?बता दें कि सबसे पहले कार्तिक आर्यन को करण जौहर की 'दोस्ताना 2' से बाहर किए जाने की खबर आई थी। बताया गया था कि इसके पीछे कार्तिक का अनप्रफेशनल रवैया है। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर थीं। बाद में यह भी बात आई कि कार्तिक असल में जान्हवी के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे। दोनों कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन इसी साल जनवरी महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद है। हैरान करने वाली है कार्तिक आर्यन की चुप्पीदूसरी खबर यह आई कि शाहरुख खान के बैनर तले बनने वाली 'फ्रैडी' से भी कार्तिक को बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे भी बाद में यही बात सामने आई कि कार्तिक ने खुद ही इस फिल्म को करने में रुचि नहीं दिखाई और खुद को अलग कर लिया। यह चौंकाने वाली बात है कि कार्तिक आर्यन को लेकर जहां लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं, वहीं वह इस पूरे मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर कार्तिक के कारण एक बार फिर से इनसाइडर-आउटसाइडर की बहर छिड़ गई है। उम्मीद यही है कि कार्तिक देर-सवेर इस पर अपनी बात रखेंगे और सच सामने आएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ieSRM7
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment