Friday, June 25, 2021

Movie

ऐक्‍ट्रेस () ने अपनी बड़ी बहन को उनके जन्‍मदिन () पर खास अंदाज में विश किया है। करिश्‍मा 90 के दशक में बॉलिवुड की सुपरस्‍टार ऐक्‍ट्रेस रही हैं। 25 जून 2021 को 47 साल की हो गई हैं। करीना ने बहन 'लोलो' को बर्थडे विश करते हुए एक प्‍यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें करिश्‍मा और करीना के बचपन से लेकर अब तक की कई सारी प्‍यारी तस्‍वीरें हैं। करीना ने इस खास मौके पर करिश्‍मा को अपनी बड़ी बहन से ज्‍यादा 'दूसरी मां' बताया है। 'मेरी लोलो सबसे बेस्‍ट है' वीडियो की शुरुआत एक कोट से होती है- #MyLoloIsTheBest, यानी मेरी लोलो सबसे बेस्‍ट है। वैसे, यदि आप नहीं जानते हैं तो जान लीजिए कि करिश्‍मा कपूर का निकनेम लोलो है और करीना कपूर का बेबो। वीडियो में इसके बाद एक करिश्‍मा कपूर के बचपन की तस्‍वीरें सामने आती हैं। कुछ तस्‍वीरों में करिश्‍मा करीना के साथ हैं तो किसी में दोनों अपने माता-पिता रणधीर और बबीता कपूर के साथ। वीडियो में चाइनीज खाती नजर आईं बेबो और लोलो वीडियो में करिश्‍मा और करीना की कुछ आज की भी तस्‍वीरें है। एक छोटा सा वीडियो क्‍ल‍िप भी है, जिसमें दोनों बहनें चाइनीज खाने का लुत्‍फ ले रही हैं। इसमें वह टेक्‍स्‍ट मेसेज भी है, जो करीना ने करिश्‍मा को बर्थडे पर भेजा है। करीना ने लिखा- तुम सबसे अच्‍छी दोस्‍त, मेरी दूसरी मां इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करते हुए करीना ने एक बेहद प्‍यारा और इमोशनल कैप्‍शन भी लिखा है। करीना लिखती हैं, 'सबसे बहादुर, सबसे मजबूत और सबसे कीमती महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं... मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी दूसरी मां और हमारे परिवार का केंद्र... चाइजीन फूड का स्वाद और भी अच्छा होता है, जब हम इसे एकसाथ खाते हैं। आई लव यू... तुम जैसा कोई और नहीं... मुझे भी कभी-कभी आश्चर्य होता है कि बड़ी बहन कौन है, लेकिन सबसे अच्‍छा अहसास है कि मेरे पास तुम हो... मेरी लोलो।' करिश्‍मा ने वीडियो पर किया ये कॉमेंटकरीना के इस वीडियो पोस्‍ट पर करिश्‍मा कपूर ने कॉमेंट भी किया है। वह लिखती हैं, 'यह बहुत प्‍यार है! थैंक यू मेरी छोटी बहन @kareenakapoorkhan.' करीना की भाभी सबा अली खान ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'अब तक की सबसे दिल को छू लेने वाली रील... जन्मदिन मुबारक लोलो।' फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने भी कैप्‍शन में हार्ट इमोजी बनाया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gUo3iq
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment