Friday, June 25, 2021

Movie

बॉलिवुड के 'बादशाह' (Shahrukh Khan) को इंडस्‍ट्री में 29 साल पूरे हो गए हैं। 25 जून 1992 को ही शाहरुख की डेब्‍यू फिल्‍म 'दीवाना' रिलीज हुई थी। अपने करीब 3 दशक के इस सफर में वह शाहरुख खान (29 Years of ) से 'किंग खान' बने। खूब मेहनत की, पर्दे पर हर किसी का दिल जीता। लेकिन इन सब के साथ शाहरुख की एक और खास‍ियत है। वह असल जिंदगी में भी दिल जीतना बखूबी जानते हैं। शुक्रवार को इस खास मौके पर शाहरुख ने फैन्‍स के साथ AskSRK सेशन रखा। इस दौरान उन्‍होंने कई दिलचस्‍प सवालों के जवाब दिए। खासकर जब एक फैन ने उनसे पूछा कि अभी 15 मिनट पहले उसका दिल टूटा है, इससे कैसे उबरा (How to over come a heartbreak) जाए? शाहरुख ने अपने इस फैन को जो जवाब दिया, वह दिल जीतने वाला है। AskSRK सेशन में ओवैस खान नाम के यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'जब दिल टूट जाए तो कोई क्‍या करे... अभी 15 मिनट पहले।' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'आप इससे कभी उबर नहीं सकते... इसे एक याद की तरह रखें और अपनी उदासी से सीख लें यह आपको मजबूत बनाएगा।' एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'बीते 29 साल में बॉलिवुड में आपका सबसे बेहतरीन हिस्‍सा कौन सा था?' शाहरुख ने जवाब दिया, 'यह मेरी जिंदगी के बेस्‍ट 30 साल रहे हैं और अभी गिनती जारी है।' रजत भारद्वाज नाम के फैन ने पूछा, 'आप अभी अपनी जिंदगी के किस फेज में हैं?' शाहरुख ने कहा, 'रीबिल्‍ड‍िंग' यानी नवनिर्माण। नितिन चौधरी ने पूछा, 'आप भी बेरोजगार हो गए क्‍या सर... हमारी तरह?' शाहरुख बोले- जो कुछ नहीं करते... वो... तुषार शर्मा नाम के यूजर के सवाल पर शाहरुख ने जो जवाब दिया है, वह फैन्‍स के लिए बड़ी खुशखबरी है। शाहरुख 'जीरो' फिल्‍म के बाद पर्दे से गायब हैं। इस पर यूजर ने सवाल किया, 'अभी के समय में फिल्‍म रिलीज करना अच्‍छा ऑप्‍शन नहीं होगा, डांस नंबर के बारे में क्‍या खयाल है... यह हमें कुछ समय के लिए बांधे रख सकता है?' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया- नहीं यार अब तो बहुत सारी मूवीज ही आएंगी। एक अन्‍य यूजर प्रद्युमन ने सवाल किया, 'रेड चिलीज के किचन में इन दिनों क्‍या पक रहा है?' शाहरुख ने कहा- कुछ बहुत ही मसालेदार फिल्‍में। एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि क्‍या वह राजकुमार हिरानी के साथ कोई फिल्‍म कर रहे हैं? इस पर शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया, 'मैं बस अभी उन्‍हें कॉल करने वाला हूं और फिल्‍म के लिए रिक्‍वेस्‍ट करूंगा... वह देर से सोते हैं।' शाहरुख खान अपने ह्यूमर के लिए खासे मशहूर हैं। ऐसे में सुमित नाम के एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य कैसा है तो शाहरुख ने जवाब में कहा, 'जॉन अब्राहम की तरह जबरदस्‍त नहीं है, लेकिन खुद को थामे हुआ हूं... हाहाहा' धरमित मेहता नाम के यूजर ने शाहरुख से एक गंभीर, लेकिन प्रेरक सवाल पूछा। सवाल था कि 29 साल के सफर में आपने सबसे प्रेरणा देनी कौन सी चीज सीखी? इस पर शाहरुख ने ईमानदारी से जवाब द‍िया, 'प्रेरक नहीं बल्कि सच्चाई…. आप जिस काम में सबसे अच्‍छे हैं, हर कोई वह काम नहीं करता, लेकिन वह जानता है कि इसे बेहतर कैसे करना है !!!


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35Uo9Ax
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment