लॉकडाउन के दौरान टाइगर श्रॉफ () और दिशा पाटनी () को घूमना किस कदर महंगा पड़ जाएगा, यह खुद उन दोनों ने भी नहीं सोचा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद मुंबई बैंडस्टैंड पर कार में घूम रहे थे। इस कारण उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने बुधवार को एफआईआर ( FIR against Tiger Disha) दर्ज कर ली। दिशा और टाइगर पर एफआईआर एफआईआर दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट करने के लिए ट्वीट (Mumbai police tweet) भी किया, जिसका कनेक्शन टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' (Heropanti) और दिशा पाटनी की एक फिल्म से था। इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने टाइगर या दिशा पाटनी में से किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में जता भी दिया कि हीरोपंती किस कदर मंहगी पड़ सकती है। पढ़ें: मुंबई पुलिस का इशारा- बेकार में 'हीरोपंती' न करें, जिससे... मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वायरस के खिलाफ जारी जंग में बांद्रा की सड़कों पर 'मलंग' बनना दो ऐक्टरों को महंगा पड़ गया। दोनों के खिलाफ बांद्रै पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। हम सभी मुंबईवासियों से अपील करते हैं कि बेकार में 'हीरोपंती' न करें, जिससे कोविड 19 के सुरक्षा नियमों में चूक हो।' महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन, 2 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी बता दें कि महाराष्ट्र में 15 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुंबई में दोपहर को 2 बजे के बाद बिना किसी कारण घूमने पर पाबंदी है। ऐसे में जब मंगलवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी कार में घूमते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछे जाने पर दोनों ही कोई वाजिब कारण नहीं बता पाए। हालांकि बाद में पुलिस ने आधार कार्ड चेक करने के अलावा बाकी फॉर्मैलिटी पूरी कीं और जाने दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fLnbfJ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment