'पटियाला बेब्स' () ऐक्टर अशनूर कौर पिछले काफी दिनों से इस बात को लेकर परेशान थीं कि आखिर सीबीएसई (CBSE) की 12वीं क्लास के एग्जाम कब होंगे? अब जब एग्जाम कैंसल () हो गए हैं तो ऐक्ट्रेस ने राहत की सांस ली है और खुश हैं। हालांकि अशनूर कौर की 12वीं क्लास के एग्जाम की पूरी तैयारी थी और वह पिछले काफी वक्त से ऐक्टिंग से ब्रेक लेकर पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं। एग्जाम पहले मार्च में होने वाले थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पोस्टपोन कर दिए गए। लेकिन अब सीबीएसई ने 12वीं के एग्जाम (CBSE Board 12th) कैंसल कर दिए हैं। इससे अशनूर कौर काफी खुश हैं। अशनूर कौर बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा है ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में अशनूर कौर ने कहा, 'ओह यस, अब एग्जाम कैंसल हो गए हैं। सच कहूं तो अब बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने अभी अपने सारे दोस्तों और कजन्स से बात की जो सीबीएसई बोर्ड में पढ़ रहे हैं। हमने एक तरह से फोन पर ही इस खुशखबरी का जश्न मनाया। एग्जाम के डर से ज्यादा यह बात हमारी जान खा रही थी कि ये कब होंगे। कुछ क्लियर ही नहीं था कि एग्जाम कब होंगे। अब कम से कम सब क्लियर है और जो मानसिक तनाव और एंग्जाइटी थी, वह चली गई है। हम लगातार सोच रहे थे कि एग्जाम होंगे या नहीं होंगे। क्या हमें पढ़ना चाहिए या नहीं? तो अब हम फ्री हैं।' पढ़ें: मंगलवार को आया फैसला, सोनू सूद ने भी की थी मांग बता दें कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और सीबीएसई ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसल करने का फैसला किया है। काफी वक्त से स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पैरंट्स 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे थे। वहीं ऐक्टर सोनू सूद ने भी कुछ वक्त पहले स्टूडेंट का सपॉर्ट करते हुए बोर्ड एग्जाम को कैंसल करने की मांग की थी। अब फ्यूचर को लेकर प्लानिंग करेंगी अशनूर एग्जाम कैंसल होने के साथ-साथ अशनूर कौर अब इस बात को लेकर भी खुश हैं कि अब वह इस बात पर ध्यान दे पाएंगी कि आगे क्या करना है। वह बोलीं, 'हम यह सोचते रहते हैं कि भविष्य में आगे क्या करना है और पूरा फोकस उसी पर रहता है। एक तरह से अभी मेंटली वह स्ट्रेस नहीं है। मैं इस बात की तारीफ करती हूं कि सरकार ने सभी देशवासियों की सेफ्टी, हेल्थ और इस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया। मैं और मेरी फैमिली एकदम सेफ हैं, पर कई ऐसे स्टूडेंट हैं जिनकी फैमिली कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और वो एग्जाम नहीं दे पाते। उन तमाम चीजों को ध्यान में रखकर यह फैसला दिया, इसके लिए शुक्रिया। अब देखते हैं कि भविष्य में मेरे लिए क्या है। अब मैं बड़ी हो गई हैं और कोई स्कूल स्टूडेंट नहीं हूं। समझ लीजिए कि उसका भी सेलिब्रेशन है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SQl9Sw
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment