बॉलिवुड ऐक्टर्स को लेकर फैंस के बीच अलग तरह का ही पागलपन है। अब तक तमाम ऐसी खबरें आ चुकी हैं जिनमें फैंस अपने फेवरिट स्टार से मिलने या उन्हें देखने के लिए तमाम हदें पार कर चुक हैं। कुछ समय पहले ऐसा ही कुछ ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ हुआ जिनके एक फैन ने 'कमाल' ही कर दिया! कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक ऐसे फैन से मुलाकात हुई जिसने अजीब तरह का प्यार दिखाया। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, फैन ने उनकी बिल्डिंग में इसलिए नौकरी की ताकि वह उनसे एक बार मिल सके। कियारा के भाई से ली मदद कियारा ने आगे बताया, 'फैन ने मेरे भाई से मदद ली और मेरे बर्थडे पर मीटिंग फिक्स कराई। वह अपनी दीवानगी साबित करने के लिए 27वीं मंजिल तक चढ़ गया। वह बताना चाहता था कि मैं उसके लिए क्या मायने रखती हूं। वह बर्थडे पर फूल और केक भी लाया था।' डब्बू रतनानी के फोटोशूट से चर्चा में कियारा बता दें, कियारा को फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में वह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सिलेब्रिटी फटॉग्रफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया था। इसमें वह टॉपलेस नजर आई थीं और उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म 'इंदु की जवानी' में दिखी थीं। अब वह 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जियो' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Sox4a6
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment