Saturday, June 26, 2021

Movie

पब्‍लिक आउटिंग्‍स, प्रफेशनल अचीवमेंट्स और फैमिली फोटोज के अलावा सिलेब्रिटीज अक्‍सर अपने वेट ट्रांसफर्मेशन जरिए फैंस को इम्‍प्रेस करते हैं। अब बॉलिवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) की राखी बहन श्‍वेता रोहिरा (Shweta Rohira) अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐक्‍टर पुलकित सम्राट की एक्‍स वाइफ श्‍वेता ने 40 किलो वजन कम किया है। उनका फिगर देखकर ना सिर्फ तमाम लोगों को 'जलन' हो सकती है बल्कि उन्‍होंने अपने बालों में भी बदलाव किया है। अपने लेटेस्‍ट वीडियो में श्‍वेता पिक्‍सी कट के साथ प्‍लेटिनम हेयर कलर में दिख रही हैं। उनका वजन करीब 5 साल में कम हुआ है। वह 2016 में 82 किलो की थीं और अब वह 42 किलो की हैं। हमारी सबकुछ जल्‍दी पाने की मानसिकता वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए श्‍वेता ने हमारे सहयोगी ईटाइम्‍स से बातचीत में कहा, 'मुझे यकीन था कि मुझे किसी के डायट प्‍लान को कॉपी नहीं करना है। हम लोगों की ऐसी मानसिकता है कि हम सबकुछ जल्‍दी चाहते हैं और उसके लिए गूगल करने लगते हैं। किनिता ने मुझे डायट के बारे में बताया जो मेरी बॉडी पर सूट करे। हमें यह समझना होगा कि जो A पर काम करेगा, वह B पर काम नहीं करेगा क्‍योंकि हर कोई अलग होता है।' हेयरस्‍टाइल अर्जुन रामपाल से इंस्‍पायर अपनी नई हेयरस्‍टाइल के बारे में श्‍वेता ने कहा कि वह ऐक्‍टर अर्जुन रामपाल के नए लुक से इंस्‍पायर हैं। यह पूछने पर कि क्‍या 40 किलो कम करना कुछ ज्‍यादा नहीं है, इस पर उन्‍होंने कहा, 'अगर मेरी हाइट को देखें तो उस हिसाब से यह सही है। सच कहूं, मैं इसके बारे में ज्‍यादा नहीं सोचती हूं। मैं तब भी खुश थी जब मैं 82 किलो की थी। मैं अब भी खुश हूं लेकिन हां, अपने नए अवतार को मैं इंजॉय कर रही हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3debwEm
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment