Saturday, October 9, 2021

Every Knowladge

Rakul Preet Singh's ravishing pictures

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3DnWGG2

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3AoVEry

Every Knowladge

Did you miss out checking your social media this week for the latest and best Punjabi celeb pictures? Well, we got you covered.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3lnMWpa

Every Knowladge

Here are some of the most loved and captivating looks of Ishani Dave

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3lniOKC

Every Knowladge

The filmmaker found herself throwing up after consuming her daily glass of green juice--a concoction of bottle gourd, gooseberries, and turmeric.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3iNzIjE

Movie

अमिताभ (Amitabh bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जुहू वाली अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर दी है, जिससे उन्हें हर महीने काफी मोटी कमाई होनेवाली है। खबर है कि बच्चन परिवार ने अपने जुहू वाले बंगले अम्मू और वत्स का ग्राउंड फ्लोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को रेंट पर दे दिया है। 15 साल के लिए लीज़ पर दिए इस घर से अमिताभ और अभिषेक बच्चन को काफी मोटे पैसे मिलने वाले हैं। रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com को बच्चन परिवार और स्टेट बैंक के बीच हुई 15 साल की इस डील के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें ऐक्टर को बैंक से हर महीने फिलहाल 18.9 लाख रुपये का किराया मिलने वाला है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5 साल बाद इसके किराए में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद अगले पांच सालों में उन्हें यही किराया बढ़कर हर महीने 23.6 लाख रुपये मिलेंगे और फिर 10 साल के बाद उसके अगले पांच सालों तक बच्चन परिवार को 29.5 लाख रुपये महीने किराए मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्टर ने बैंक के साथ यह डील 28 सितम्बर 2021 को साइन की है। अमिताभ के ये दोनों बंगले 'जलसा' के आगे ही हैं, जहां फिलहाल उनका परिवार रहता है। इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, प्रॉपर्टी के जिस हिस्से को रेंट पर दिया गया है वह करीब 3,150 स्क्वायर फीट में फैला है। इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अगले 12 महीने के किराए जितना अमाउंट ऐक्टर को दिया जा चुका है जो 2.26 करोड़ रुपए है। हालांकि, इस डील को लेकर SBI और अमिताभ या अभिषेक में से किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह जगह Citibank को दिया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iGojlR
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले दिनों बॉलिवुड ऐक्टर तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने फैशन डिजाइनर से अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया था। इसके बाद दोनों ने अपनी इंगेजमेंट की ऑफिशल घोषणा कर दी थी। तब विद्युत और नंदिता मेहतानी की रॉक क्लाइंबिंग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। बताया जाता है कि इस रॉक क्लाइंबिंग के दौरान ही विद्युत ने नंदिता को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी। इस तरह विद्युत की इंगेजमेंट बेहद अलग और खास थी। अब विद्युत ने अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की है जो इससे भी खास होने वाला है। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए विद्युत ने बताया कि उनकी शादी आम शादियों जैसी नहीं होगी क्योंकि वह अन्य लड़कों के जैसे नहीं है। विद्युत ने कहा कि हालांकि अभी शादी की कोई तारीख तो फिक्स नहीं है मगर इसके लिए उनके पास एक स्पेशल आइडिया जरूर है। विद्युत ने जो बताया है उसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। विद्युत ने कहा कि वह अपनी शादी में शामिल होने वाले 100 मेहमानों के साथ स्काई डाइविंग करेंगे। शामिल मेहमानों को स्काई डाइविंग सूट पहनने होंगे और भले ही डर लगे मगर विद्युत के साथ हवाई जहाज से छलांग लगानी होगी। निश्चित तौर पर विद्युत और नंदिता की शादी में शामिल होने वालों को यह सुझाव डराने वाला हो सकता है। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अब विद्युत जामवाल की अगली फिल्म 'सनक' रिलीज होगी। इसके अलावा वह अपनी एक और फिल्म 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2' में भी काम कर रहे हैं। यह उनकी 2020 में आई ऐक्शन फिल्म 'खुदा हाफिज' का ही सीक्वल होगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3amy04j
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

हाल ही में 'फूल' नाम से डायरेक्‍ट टू कंज्‍यूमर वेलनेस स्‍टार्टअप अनांउस किया गया जिसे आईआईटी कानपुर सपॉर्ट कर रहा है। खास बात यह है कि इस कंपनी में अब बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन्‍वेस्‍टर हैं। इंजिनियरिंग ग्रैजुएट अंकित अग्रवाल ने जुलाई 2017 में Phool.co नाम से इनोवेटिव स्‍टार्टअप की शुरुआत की थी। कंपनी सर्कुलर इकॉनमी पर केंद्रित है जो फ्लोरल वेस्‍ट को चारकोल फ्री लग्‍जरी इंसेंस प्रॉडक्‍ट्स और दूसरे वेलनेस प्रॉडक्‍ट्स में बदलती है। जानवर के चमड़े का विकल्‍प है 'Fleather' स्‍टार्टअप ने 'Fleather' डिवेलप किया है और इससे वह अपनी फ्लावर साइकलिंग टेक्‍नॉलजी का लाभ ले रहे हैं। बता दें, 'Fleather' जानवर के चमड़े का ऐसा विकल्‍प है जिसे हाल ही में PETA ने शाकाहारी दुनिया के बेस्‍ट इनोवेशन के रूप में सम्‍मानित किया था। बेहतरीन है फूल की सुगंध लेटेस्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट पर बोलते हुए आलिया ने कहा, 'फूल की सुगंध बेहतरीन है क्‍योंकि इसमें प्राकृतिक सुगंध है और इसकी पैकेजिंग अद्भुत है। मैं फाउंडर के विजन की प्रशंसक हूं कि किस तरह रिसाइकल्‍ड फूलों से बायो-लेदर बना रहे हैं।' महिलाओं को मिल रहा है रोजगार ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा, 'इस तरह के उनके योगदान से हमारी नदियां साफ रहेंगी, लेदर का अल्‍टरनेट बन रहा है और भारत में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। मुझे गर्व है कि ये प्रॉडक्‍ट्स भारत में बन रहे हैं और दुनिया में पसंद किए जा रहे हैं। मैं इन्‍वेस्‍टर्स को जॉइन करने को लेकर रोमांचित हूं।' सिस्‍टेमिक चेंज लाना है उद्देश्‍य वहीं, अंकित अग्रवाल ने कहा, 'Phool.co में हमारा उद्देश्‍य इनोवेशन के जरिए सिस्‍टेमिक चेंज लाना है। आलिया का इन्‍वेस्‍टमेंट हमारी कोशिशों की मान्‍यता है। इसने हमें टियर 3 सिटी से ग्‍लोबल सक्‍सेस का रास्‍ता सेट करने के लिए प्रेरित किया है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि Phool.co ऐसा बिजनस है जिसे महिलाओं ने बनाया, उसे वे चला रही हैं और अब उसमें इन्‍वेस्‍ट भी कर रही हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Fy4hDZ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Malaika took to her Instagram handle to share an interactive post asking her fans and followers to share their stories on the wellbeing of mental health.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3iJ4xpC

Every Knowladge

Ayushmann Khurrana has transformed into several characters for his films, but we have never really seen him turn into an action hero. Now, in what seems to be a delightfully offbeat sarcastic take on the genre, the actor will pack in the punches and maybe even perform some gravity-defying stunts.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2WWpOVn

Movie

पॉर्न फिल्में बनाने और रेप कराने के आरोपों से घिरी ऐक्ट्रेस पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अपनी नई चार्जशीट में और भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। यह नई चार्जशीट मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किए गए दूसरे केस में लगाई गई है। पॉर्नोग्रफी के मामले में क्राइम ब्रांच 4 मामलों की जांच कर रही है जबकि एक अन्य मामले की जांच लोनावाला पुलिस कर रही है। 500 पेज की इस चार्जशीट में पुलिस ने पुलिस ने गहना के अलावा फिल्म प्रड्यूसर अभिजीत बोम्बले, बाबूराव प्रहलाद उर्फ अजय श्रीमंत, प्रिंस कुमार उर्फ कश्यप और अरविंद कुमार श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर को आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि बोम्बले और श्रीमंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है जबकि प्रिंस कुमार कश्यप और यश ठाकुर को फरार बताया जा रहा है। इनके ऊपर इंडियन पीनल कोड की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें अश्लील किताबें बेचना, अश्लील हरकतों से महिलाओं के चरित्र हनन, धोखाधडी और आईटी ऐक्ट जैसे आरोप शामिल हैं। हालिया चार्जशीट मध्य प्रदेश की 21 साल की एक मॉडल की शिकायत पर दाखिल की गई है जिसने आरोप लगाया है कि फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बॉम्बले, श्रीमंत और गहना वशिष्ठ और बाद में यश ठाकुर उसे मड आइलैंड और लोखंडवाला के अलग-अलग बंगलों पर लेकर गए और जबरन पॉर्न फिल्मों में काम कराया। इन क्लिप्स को 3 अलग-अलग ऐप्स पर अपलोड करने के भी आरोप हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है हर शूट के लिए उसे 10 से 15 हजार रुपये दिए गए। जब उसने पॉर्न फिल्में में काम करने से मना किया तो आरोपियों ने उससे आपत्तिजनक सीन काटने का वादा किया था मगर बाद में उन्हें बिना काटे ही अपलोड कर दिया गया। बता दें कि पिछले महीने पुलिस ने एक पूरक चार्जशीट भी दाखिल की थी। यह पॉर्नोग्रफी के पहले केस में दर्ज की गई थी जिसमें शिल्पा शेट्टी के पति और रायन थोर्प जेल में गए थे। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी आपस में मिले हुए हैं और मॉडलों से जबरन अश्लील फिल्में बनवा कर ऐप्स पर अपलोड करते हैं। गौरतलब है कि में गहना वशिष्ठ लगातार राज कुंद्रा का बचाव भी करती रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AkSBk4
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 15' का पहला वीकेंड का वार Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar में कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ के ऊपर गाज गिरने वाली है। जी हां, सुनने में आ रहा है कि साहिल पहले सदस्य होंगे जिन्हें इस घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस वीकेंड सभी जंगलवासियों में से एक की छुट्टी हो जाएगी। सोशल मीडिया पर साहिल श्रॉफ के बेघर होने की चर्चा तेज हो गई है। 'द खबरी' के सोशल हैंडल पर किए इस पोस्ट पर लोग इसपर अपनी राय भी रखते नजर आ रहे हैं। एक ने कहा है- सलमान भाई ने पहले दिन ही कह दिया था कि आप नहीं लगता कि खेल पाओगे। कई लोग यह कह रहे हैं- अच्छा हुआ साहिल गया। एक यूज़र ने लिखा है- खुश या दुखी कोई इमोशन नहीं है। वह बंदा था इस शो में आधे लोग यही नहीं जानते क्योंकि वो दिखे ही नहीं शो में। इसलिए सही बंदा इविक्ट हुआ है।' लोग तो ऐसे भी सवाल कर रहे हैं कि ये शो में आया कब? बता दें प्रतीक सेहजपाल के बवाल और तोड़फोड़ करने के बाद 'बिग बॉस' ने घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया था। ऐसे में इस हफ्ते सभी घरवालों पर एलिमिनेशन का खतरा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lo4FN1
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Pictures of Vidyut Jammwal and his fashion designer girlfriend Nandita Mahtani at the Taj, took the internet by storm last month and then came the official announcement regarding their engagement.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3j53Mrt

Every Knowladge

Prabhas, Kriti Sanon and Saif Ali Khan starrer 'Adipurush' has been in the headlines ever since it was announced.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3lq7Tj7

Every Knowladge

Speaking about these developments and the court refusing bail to Aryan and other accused in the case, an NCB official said, “It is a big win for us, especially after certain elements were discrediting us and blaming the department for arresting an innocent. The court found merit in our case. Even if the bail happens later in the case, we’ve proven our point”.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3BtlyeP

Movie

ड्रग्स केस में फंसे के बेटे आर्यन () को जब शुक्रवार 8 अक्टूबर को जमानत नहीं मिली तो काफी लोगों को हैरानी हुई। आर्यन के पास से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () को कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था। ऐसे में माना जा रहा था कि कोर्ट आर्यन को जमानत पर रिहा कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और 4 घंटे से भी ज्यादा की बहस के बाद भी आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। की तरफ से कोर्ट में पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दावा किया था कि जिस कोर्ट में आर्यन की याचिका थी वह उसे जमानत ही नहीं दे सकता है। कोर्ट ने अनिल सिंह के दावे का सपोर्ट करते हुए माना कि एजेंसी को अभी मामले में आगे और जांच करनी है। इसी के साथ कोर्ट ने आर्यन सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया। एक एनसीबी के अधिकारी ने कहा, 'यह हमारे लिए बड़ी जीत है, खासतौर पर तब जबकि कुछ लोग हमारे ऊपर आरोप लगा रहे थे कि हम लोगों ने बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने हमारे केस में दम पाया है। अगर बाद में इस केस में जमानत हो भी जाती है तब भी हम लोगों ने अपना पॉइंट साबित कर दिया है।' अधिकारी का कहना था कि कोर्ट का जमानत को खारिज किया जाना इस बात पर मोहर लगाता है कि एनसीबी ने सही तरीके से काम किया है। एनसीबी अधिकारी ने कहा, 'जब अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन कोर्ट किसी जमानत अर्जी को खारिज कर देता है इसका मतलब यह है कि उसे केस में दम दिख रहा है। इसीलिए कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। निश्चित तौर पर अब उन लोगों के मुंह बंद हो जाएंगे जो एनसीबी की आलोचना कर रहे थे।' अधिकारी ने कहा कि एनसीबी पर किसी भी राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप लगाना गलत है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uUxns9
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में कैद हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के स्टाफ आर्यन खान के लिए खाने का कुछ आइटम और कुछ जरूरी सामान लेकर आर्थर रोड जेल भी पहुंच गए। इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है। खबर है कि आर्यन खान को जेल में अन्य कैदियों के साथ सुबह 6 बजे जगा दिया गया और नाश्ते में उन्हें शीर पोहा दिया गया था। इस लेटेस्ट वीडियो में शाहरुख खान के स्टाफ कुछ सामान लेकर जेल की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे आर्यन के लिए खाने के सामान के अलावा उनकी जरूरत का कुछ सामान लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। आर्यन को अन्य कैदियों की तरह ही जेल रूटीन का पालन करना होगा और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी। दोपहर के खाने में आर्यन का अन्य कैदियों के साथ 11 बजे लंच में चपाती, सब्ज़ी, दाल, चावल दिया जाएगा। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि यदि अन्य कैदियों के मुकाबले आर्यन को एक्स्ट्रा खाना चाहिए तो इसके लिए उन्हें अलग से पैसे चुकाने होंगे। इसके लिए आर्यन मनीऑर्डर से पैसे मंगवा सकते हैं। खबर के मुताबिक, जेल के स्टाफ ने आर्यन खान के लिए कुछ भी सामान अंदर ले जाने से साफ इन्कार कर दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है क्योंकि इससे पहले एनसीबी भी ऐसा करने से इनकार कर चुकी है। बता दें कि इससे पहले आर्यन खान 3 अक्टूबर से एनसीबी की कस्टडी में थे। खबर आई थी कि जब गौरी खान अपने बेटे से मिलने एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं तो उनके लिए बर्गर लेकर पहुंची थीं, लेकिन खबर है कि NCB ने इसकी इजाजत नहीं दी। बताया जाता है कि जब आर्यन एनसीबी कस्टडी में थे तो उन्हें व अन्य आरोपियों को पूड़ी-भाजी, पराठा और दाल-चावल खाने के लिए दिया जा रहा था। यह खाना उनके लिए सड़क के किनारे ही एक भोजनालय से मंगाया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाल-चावल के साथ बिरयानी भी दी गई जो पास के ही एक रेस्टोरेंट से मंगवाई गई थी। आर्यन खान और उनके कुछ साथियों को मुंबई तट पर मौजूद 'कार्डेलिया क्रूज़' पर रेव पार्टी के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पकड़ा है। इस केस में आर्यन की जमानत पर फैसला आना था, जिसके बाद वह फिलहाल एनसीबी की कस्टडी से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FuYnDt
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में शनिवार की रात पहला 'वीकेंड का वार' एपिसोड होने वाला है। इसमें शो के होस्‍ट सलमान खान (Salman Khan) पहले हफ्ते में घर में मौजूद रहे कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेंगे और उनकी हरकतों को हाइलाइट करेंगे। पहले 'वीकेंड का वार' में प्रतीक सहजपाल की जमकर खिंचाई होने वाली है। पहले हफ्ते में प्रतीक ने घर में काफी लड़ाइयां कीं और कुछ ऐसी हरकतें भी कीं जिससे सभी घरवालों ने उन्‍हें निशाने पर ले लिया। ऐसी ही एक हरकत बाथरूम का ताला तोड़ने की थी जिसे लेकर सलमान उन्हें बुरी तरह से फटकारते दिखाई देंगे। इसकी वजह यह है कि जिस दौरान ताला तोड़ा गया, उस वक्‍त विधि पांड्या अंदर नहा रही थीं। प्रतीक को सलमान ने जमकर फटकारा एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान कंटेस्‍टेंट प्रतीक की जमकर क्लास लगाते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं, 'अगर मेरी मां या बहन भी होती है तो भी क्या आप यहीं करते गेम के लिए? इसका मतलब है कि खेल आपकी अपनी मां और बहन से बड़ा है।' सलमान ने प्रतीक को यह भी याद दिलाया कि अगर विधि चाहे तो वह इस घटना पर उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। क्या है पूरा मामला? दरअसल, जब विधि नहा रही थीं, तभी प्रतीक ने बाथरूम का ताला तोड़ दिया। विधि ने बाहर आकर अपने साथी जंगलवासियों को घटना के बारे में बताया और इसके लिए प्रतीक से भी बात की। विधि ने उनसे सवाल किया कि उन्‍होंने क्या किया और भले ही कोई पुरुष कंटेस्टेंट हो, जब कोई नहा रहा हो तो उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए। विधि बिल्कुल स्पष्ट थीं कि वह उन पर कोई आरोप नहीं लगा रही हैं लेकिन उन्होंने प्रतीक के ऐक्शन पर सवाल उठाए। ये सिलेब्‍स आएंगे नजर बता दें, शमिता शेट्टी घर की पहली कैप्‍टन बन चुकी हैं। यह 'वीकेंड का वार' एपिसोड नवरात्रि स्पेशल एपिसोड होगा। इसमें नेहा भसीन, निया शर्मा, राहुल वैद्य, माणिके मागा हिट फेम योहानी, करण पटेल, राखी सावंत, निक्की तंबोली, खुशबू, अर्जुन बिजलानी, आस्था गिल और ध्वनि भानुशाली जैसे कई सिलेब्‍स दिखेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FuYlvl
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Right now, the film industry seems to be slowly and steadily coming together, supporting Shah Rukh and Gauri Khan in their hour of need, but little over a week ago, the mood was a lot more competitive. The Maharashtra government announced that theatres would re-open from October 22 onwards and it sent the film industry and its makers into a frenzy.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3BrwxFP

Every Knowladge

The actress who had taken a break from acting returned to showbiz as an actor and has also turned producer

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YuYNIX

Every Knowladge

The Narcotics Control Bureau conducted a raid at film producer Imtiaz Khatri's office and residence in Bandra on Saturday morning. According to a report, his name was given by Achit Kumar during questioning by the agency. Reportedly, Achit Kumar and Shreyas Nair are the names given out by Aryan Khan and Arbaaz Merchant.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3oM3Cc4

Movie

बॉलिवुड में सुपरहिट फिल्म की गारंटी माने जाने वाले स्टार () की एक और फिल्म की घोषणा हो चुकी है। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म रोमांटिक नहीं बल्कि पूरी तरह ऐक्शन से भरपूर होगी और इसका टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान की इस फिल्म का नाम '' () है और वह इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान की इस फिल्म का टीजर पूरी तरह ऐनिमेटिड है जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ आयुष्मान का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है। टीजर देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पूरी तरह बॉलिवुड के मसाले वाली ऐक्शन फिल्म होगी। यह पहली बार होगा जबकि आयुष्मान ऐक्शन फिल्म करते नजर आएंगे। देखें, फिल्म का टीजर: आयुष्मान की 'ऐक्शन हीरो' साल 2022 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी। इस फिल्म में फीमेल लीड और बाकी के कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है। फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो 'विकी डोनर' से डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना पिछली बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। अब उनकी 3 फिल्में रिलीज होंगी जिसमें 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lwEpAt
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड की मशहूर म्यूजिशियन की जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid - Wajid) में से वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन पिछले साल 1 जून को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हो गया। वाजिद खान के निधन के बाद पिछली बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे और केक काटकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। वाजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सलमान खान अकेले नहीं पहुंचे थे बल्कि उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं। इस मौके पर साजिद खान सलमान खान के साथ मिलकर वाजिद के बर्थडे का केक काटते दिखे। दोनों साथ मिलकर वाजिद खान के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाते दिख रहे हैं। साजिद ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'कैसे बताएं किसको सुनाएं कितना तुम्हें हम चाहते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं वाजिद, पूरी दुनिया आपको प्यार करती है।' पिछले साल भी सलमान ने सोहेल खान के साथ मिलकर वाजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। साजिद ने तब भी इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर भाई वाजिद को बर्थडे विश किया था। साजिद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'हैपी बर्थडे वाजिद: महान म्यूजिशन महान आत्मा बेहतरीन इंसान और प्यारे भाई, बहुत याद आती है यार।' बता दें कि वाजिद खान और सलमान खान का पुराना नाता रहा है। उन्होंने 'गर्व', 'तेरे नाम', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'पार्टनर', 'दबंग' जैसी कई फिल्मों के गाने सलमान के लिए कम्पोज़ किए थे। इसके अलावा उन्होंने सलमान के प्यार में इन्होने Bigg Boss 4 और Bigg Boss 6 का टाइटल ट्रैक भी बनाया था। बताया जाता है कि पिछले साल वाजिद खान को किडनी की समस्या हुई, जिसके बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इसी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी जान चली गई।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oR0OKR
https://ift.tt/2FLzuri

Friday, October 8, 2021

Every Knowladge

All in all, ‘A Quiet Place Part II’ is quite the nail-biting, twisted and terrific thriller that will keep you on the edge of the seat as much as the first one.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YA4XYK

Every Knowladge

The new mommy in town, Kareena Kapoor Khan is currently busy shooting for her brand endorsements. On Thursday, the actress was seen shooting for an advertisement in the city. She was joined by Indian cricket player Yuvraj Singh.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2Ys3Hq7

Every Knowladge

Archana turns 40 today. Quite unbelievable, isn’t it? She looks 30. Anyway, on her birthday, here’s a look at some stunning pics in which she is making heads turn.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uS3NU4

Every Knowladge

​The whole Bajwa family is enjoying the bliss of pre-wedding festivities as Neeru Bajwa’s younger brother Suhail Bajwa is all set to get hitched with Jasmine Waich. We already shared pictures and videos from the Mehndi and Sangeet, and now new clips and pics have come from the sagan and ghadoli functions, that are sure to bring a smile to your face.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/307dbrM

Movie

में फंसे () को शुक्रवार दोपहर () दफ्तर से मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्‍पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें ऑर्थर रोल जेल ले जाया गया। जबकि इसी बीच किला कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हो रही है। यह सब इस तरह हुआ जैसे सबकुछ आनन फानन में हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सुनवाई के बीच ही आर्यन को जेल क्यों भेजा जा रहा है? भले ही सुनने में यह अजीब लग रहा है मगर कानूनी तौर पर यह एकदम सही कदम है। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को गुरुवार शाम को ही कोर्ट ने न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में आर्यन और बाकी आरोपियों को गुरुवार को ही जेल जाना था लेकिन ऑर्डर आते आते शाम के 7 बज चुके थे। जेल प्रशासन ने उन्‍हें अंदर लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास आरोपियों की कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है। इसके बाद सभी 8 आरोपियों को के लॉकअप में गुरुवार रात को न्‍यायिक हिरासत में रखा गया। इस दौरान लॉकअप में कोई भी एनसीबी अधिकारी उनसे पूछताछ नहीं कर सकता था। अब कानूनी तौर पर शुक्रवार सुबह, जेल के दरवाजे खुलते ही, इन आरोपियों को जेल को सौंपना है। ऐसे में आर्यन और सभी 8 आरोपियों को अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। यहां से र‍िपोर्ट आने के बाद 8 में से 6 पुरुष आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा। इनमें आर्यन खान भी शामिल हैं। बाकी की दो महिला आरोपियों को भायखला जेल ले जाया जाएगा। अगर कोर्ट किसी भी आरोपी को जमानत देता है तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा कर दिया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Bq2RbZ
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

शाहरुख खान के बेटे आर्यन इस समय ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। को 7 अन्य लोगों के साथ मुंबई की एक कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। आर्यन को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने गिरफ्तार किया था। वैसे पिछले साल तब चर्चा में आ गई थी जब एजेंसी ने बॉलिवुड ऐक्टर के केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच की थी और रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अब आर्यन खान के केस के मुद्दे पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील रहे ने अपना रिऐक्शन दिया है। न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा एनडीपीएस ऐक्ट नशीली दवाओं की रिकवरी पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला है तो कोई मामला बनता ही नहीं है और यही कानून कहता है। बता दें कि आर्यन की जमानत पर 8 अक्टूबर को सुनवाई चल रही है और माना जा रहा है कि शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल सकती है। हालांकि एनसीबी ने कहा कि वह आर्यन की जमानत का विरोध करेंगे। 7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में एनसीबी ने आर्यन सहित 7 अन्य लोगों की कस्टडी बढ़ाकर 11 अक्टूबर तक मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने एनसीबी की मांग को खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YuXMR0
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

9 अक्टूबर को डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer 4 finale) का ग्रैंड फिनाले है, जिसकी मेकर्स ने जोरों-शोरों से तैयारियां की हैं। फिनाले में विनर की () अनाउंसमेंट से पहले सारे कंटेस्टेंट्स और जज धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। 'सुपर डांसर 4' के लिए जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जोरदार तैयारी की है, जिसकी झलक मेकर्स ने दिखाई है। शो के ग्रैंड फिनाले पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी डांस (Shilpa Shetty dance) परफॉर्मेंस से सबके होश उड़ा दिए। उनके बदले अवतार किलर डांस मूव्स देख सब हैरान रह गए। यहां देखिए प्रोमो: शिल्पा शेट्टी ने 'आफरीन आफरीन' और 'नदियों पार सजन' जैसे कई गानों पर डांस करके खूबसूरत समां बांध दिया। 'सुपर डांसर 4' को शिल्पा के अलावा गीता कपूर और अनुराग बसु ने भी जज किया है। शो का फिनाले 9 अक्टूबर को रात 8 बजे सोनी चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। अब 'इंडियाज हॉट टैलंट' को जज करेंगी शिल्पा 'सुपर डांसर 4' खत्म होने के बाद शिल्पा शेट्टी 'इंडियाज गॉट टैलंट' को जज करती नजर आएंगी। शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। वहीं गीता कपूर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' को जज करती नजर आएंगी। इसमें उनके साथ मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस भी होंगे। यह 16 अक्टूबर से हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aihMce
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Shah Rukh Khan and Gauri Khan’s son Aryan Khan, who enjoys a massive fan following on social media, recently got arrested by the Narcotics Control Bureau with 7 others in the Mumbai cruise drug case. On October 7, the star kid was sent to judicial custody for 14 days, as earlier he was in NCB’s custody for investigation. Aryan’s bail application will be heard today at 12.30 pm while the NCB is planning to oppose it.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3oHx4zO

Every Knowladge

After waiting for a long time, the makers of Salman Khan starrer ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ released the film earlier this year on an OTT platform on the occasion of Eid.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3iHq6qW

Every Knowladge

Actor Ali Fazal recently took to his Instagram handle to share a glimpse of his look in the movie. In the picture, Ali is seen sporting a moustache look.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3Dnrjvf

Every Knowladge

ETimes presents the weekly movie suggestion - with #FilmyFriday, wherein we recommend a must-watch Malayalam movie, every week.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3FsOF4w

Movie

मुंबई की किला कोर्ट ने ड्रग्‍स केस में (Aryan Khan) समेत सभी 8 आरोपियों को गुरुवार को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। NCB ने कोर्ट में 11 अक्‍टूबर तक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। न्‍यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजे जाने के बाद आर्यन के वकील () ने तत्‍काल जमानत को लेकर दो अर्जिया दीं। हालांकि, इनमें से अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। लेकिन गुरुवार को कोर्ट में ही‍यरिंग के दौरान सतीश मानश‍िंदे ने भी पढ़ा। कोर्ट की भाषा में कहें तो आर्यन खान ने अदालत को अपने वकील के हवाले से यह बताया कि 2 अक्‍टूबर को क्रूज पर क्‍या हुआ था, वह वहां कैसे पहुंचे थे और उनकी गिरफ्तारी कैसे हुई। मानश‍िंदे ने कहा- एक बार सुना जाना चाहिए आर्यन का बयानसुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश मानश‍िंदे ने कोर्ट में कहा कि सुनवाई आगे बढ़ाने से पहले एक बार उनके मुवक्‍क‍िल के बयान को भी सुना जाना चाहिए। जस्‍ट‍िस आरएम नेर्लिकल ने ग्रांटेड कहा तो सतीश मानश‍िंदे ने बयान पढ़कर सुनाया। इस बयान में आर्यन ने शनिवार, 2 अक्‍टूबर को क्रूज पार्टी में बारे में क्‍या कुछ कहा, उसका ब्‍योरा है। मानश‍िंदे के मुताबिक, आर्यन खान को पार्टी के बारे में उनके दोस्‍त प्रतीक से पता चला था। प्रतीक ने ही उन्‍हें पार्टी के एक ऑर्गेनाइजर से मिलवाया था और फिर आर्यन को वीवीआईपी गेस्‍ट के तौर पर वहां बुलाया गया। 'मेरे दोस्‍त प्रतीक ने दी थी पार्टी की जानकारी'आर्यन ने अपने बयान में कहा, 'मेरा एक दोस्‍त है प्रतीक, उसने मुझे एक शख्‍स से मिलवाया जो ऑर्गेनाइजर्स को जानता था। उसने मुझसे कहा कि मुझे वीवीआईपी के तौर पर इन्‍वाइट किया जाएगा। सिर्फ इस मंशा से कि मैं क्रूज की पार्टी में एक ग्‍लैमर जोड़ पाऊंगा। मैं वहां गया। वहां 1300 के करीब लोग थे। लेकिन सिर्फ 17 को गिरफ्तार किया गया।' 'वॉट्सऐप चैट से हो जाएगी इसकी पुष्‍ट‍ि'मानश‍िंदे ने कोर्ट से कहा कि आर्यन और प्रतीक के बीच हुए वॉट्सऐप चैट में इन बातों की पुष्‍ट‍ि हो जाएगी। अब क्रूज पार्टी की तरफ से आए वीवीआईपी निमंत्रण पर आर्यन इंटरनैशनल टर्मिनल ऑफ मुंबई पोर्ट पहुंचे, जहां एनसीबी अध‍िकारियों से उनका सामना हुआ। 'टर्मिनल के गेट पर मुझे मिला था अरबाज'आर्यन ने बयान में आगे कहा, 'मैं टर्मिनल के गेट पर पहुंचा। वहां अरबाज पहले से था। इससे पहले कि हम क्रूज पर जाते, एनसीबी ने हमसे सवाल पूछे। जब हम जहाज पर चढ़े, उन्‍होंने मुझसे पूछा कि क्‍या मैंने ड्रग्‍स लिए हैं। मेरे सामान और मेरे आदमी की भी तलाशी ली गई। उन्‍हें कुछ नहीं मिला।' 'ऑर्गेनाइजर्स से मेरा कोई संबंध नहीं'आर्यन खान ने बयान में आगे कहा, 'मेरा ऑर्गेनाइजर्स से कोई संबंध नहीं है। मैं अरबाज संग अपनी दोस्‍ती से इनकार नहीं कर रहा हूं। लेकिन मैं इस तरह की गतिविध‍ियों में शामिल नहीं हूं। उसने खुद कहा है कि वह वहां अपने आप आया था।' ASG ने कोर्ट से कही ये दो बातेंकोर्ट में सतीश मानश‍िंदे ने जब आर्यन का बयान पढ़ा, तब एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दो मुख्‍य बातों पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह इस मामले में ज्‍यादा कुछ नहीं कहना चाहते। सीधे तौर पर कोर्ट से यही कहना चाहेंगे कि बुधवार को गिरफ्तार हुए अचित कुमार से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ के लिए आर्यन खान और बाकी आरोपियों की कस्‍टडी बढ़ाना जरूरी है। आर्यन और अरबाज ने ही पूछताछ में अचित का नाम लिया था। आगे की पूछताछ में ये कुछ और नाम भी बता सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी का भी हुआ जिक्रअनिल सिंह ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट का हलवा देते हुए एक लाइन कही। उन्‍होंने कहा, 'जैसा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि रिकवरी महत्‍वपूर्ण नहीं होती। ज्‍यादा महत्‍वूर्ण है जानकारी होना।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FD6TR5
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

साउथ की सुपरस्टार ऐक्ट्रेस रुथ प्रभु () हाल के दिनों में अपने पति () के साथ अलगाव को लेकर चर्चा में रही हैं। दोनों ने कुछ दिनों पहले ही अपनी 4 साल पुरानी शादी तोड़कर तलाक लेने का फैसला कर लिया। सामंथा के तलाक की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे थे और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। अब सामंथा ने खुद को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सामंथा ने महिला और पुरुषों के प्रति दोहरा मापदंड रखे जाने की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग, जब महिलाओं से जुड़ा कोई मसला होता है तो उस पर नैतिकता के सवाल उठाए जाते हैं मगर एक समाज के तौर पर हम पुरुषों से नैतिकता के सवाल नहीं पूछते। बुनियादी बातों की कोई नैतिकता नहीं होती।' सामंथा के शेयर किए इस कोट को फरीदा डी ने लिखा है। बता दें कि पिछले ही हफ्ते सामंथा और नागा चैतन्य ने अलग होने की घोषणा की थी। सामंथा और नागा चैतन्य के पोस्ट्स देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए। बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य के बीच 2014 की फिल्म 'ऑटोनागर सूर्या' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा पिछली बार मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आई थीं। नागा चैतन्य की बात करें तो अब वह पहली बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/307lu6V
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में भले ही प्रतीक सहजपाल () का गेम की खूब तारीफें हुई हों, लेकिन जिस तरह से वह 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में जा रहे हैं, उसके कारण वह घरवालों के निशाने पर आ रहे हैं। प्रतीक सहजपाल ने अब कुछ ऐसा कर दिया जिससे वह सबके निशाने पर आ गए। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करन कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उन पर खूब गुस्सा निकाला। दरअसल विधि पांड्या (Vidhi Pandya) बाथरूम में नहा रही थीं और तभी प्रतीक ने बाथरूम का ताला तोड़ दिया। विधि जब नहाकर बाहर निकलीं और उन्होंने ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। यह बात विधि अन्य घरवालों को बताई तो उन्होंने प्रतीक पर खूब गुस्सा निकाला। करन कुंद्रा ने तो प्रतीक को धमकी दे दी कि अगर उन्होंने फिर कभी किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत की तो अच्छा नहीं होगा। पढ़ें: इस पूरे वाकये को 8 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। विधि नहाने के बाद प्रतीक के पास जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि किसी के नहाते वक्त उन्होंने ऐसा क्यों किया? तेजस्वी प्रकाश भी प्रतीक पर गुस्सा निकालती हैं और कहती हैं कि उन्होंने जो किया वह डरावना था। लेकिन प्रतीक कहते हैं कि उन्होंने ऐसा गेम के बारे में सोचकर किया था। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाथरूम में कोई है या नहीं। उन्होंने जो किया, वह उसके लिए बिल्कुल भी माफी नहीं मांगेंगे। देखने वाली बात यह होगी कि इस 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान, प्रतीक सहजपाल की क्लास लेते हैं या फिर उन्हें बख्शते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iKqDIm
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Krish's Konda Polam, based on a novel of the same name penned by Sannapureddi Venkata Ramireddy, is the coming-of-age story of a boy from the shepherd community of Kadapa.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3Br1HwV

Every Knowladge

Even though there are no celebrations in the Khan household today owing to Aryan Khan’s arrest in the cruise drug bust case, wishes have been pouring in from all sides for Gauri Khan on her birthday.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YwHMyd

Every Knowladge

Navratri 2021 Day 2! Kangana Ranaut, Madhuri Dixit and Shilpa Shetty: When Bollywood divas dazzled in green sarees

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3Ft9z3h

Every Knowladge

Shah Rukh Khan and Gauri Khan’s son Aryan Khan, who was recently arrested by the NCB in the Mumbai cruise drug case, was sent to judicial custody for 14 days on October 7. Ever since the news of his arrest broke, B-town has come out to support SRK and Gauri. After Salman Khan, Hrithik Roshan, Farah Khan, Pooja Bhatt and other celebs, Somy Ali is the latest addition to the list.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3AoiyPM

Every Knowladge

Shaun Romy has always amazed fans with her sartorial choices and here are times when she stunned in a bikini!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uRLJcI

Movie

आज आर्यन खान (Aryan Khan) की मॉम गौरी खान () का बर्थडे है। लेकिन जरा सोचिए, उस मां पर क्या बीत रही होगी, जिसका बेटा ड्रग्स मामले में फंसा हो और हवालात में बंद हो? ऐसे में फिर क्या ही जश्न और क्या ही पार्टी। लेकिन गौरी खान बेहद स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं और इस मुश्किल वक्त में वह शाहरुख () के साथ भी डट कर खड़ी हैं। एक मां का ऐसा विश्वास और मजबूती देख उनकी दोस्त फराह खान भी हैरान हैं। मशहूर कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने 'मजबूती की इसी मिसाल' गौरी खान को उनके बर्थडे पर बधाई देते दी और कहा कि एक मां की दुआ पहाड़ों को हिला सकती है तो समंदर का सीना भी चीर सकती है।' पढ़ें: फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम (Farah Khan Instagram) अकाउंट पर शाहरुख और गौरी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'एक मां में जितनी ताकत होती है, उतनी किसी और में नहीं। मां-बाप की प्रार्थना पहाड़ों को हिला सकती है और समंदर का सीना भी चीर सकती है। सबसे स्ट्रॉन्ग महिला और मां को हैपी बर्थडे। मैं दुआ करती हूं कि तुम्हें आज बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले।' पढ़ें: बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। तब से लेकर अब तक वह एनसीबी की (Aryan Khan custody) कस्टडी में थे। गुरुवार यानी 7 अक्टूबर को हुई कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें व अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज 12:20 (Aryan Khan bail) पर सुनवाई होगी। उनके वकील सतीश मानशिंदे पूरी तैयारियों में जुट गए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/308MoLG
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

के ड्रग्स केस () में तब नया मोड़ आ गया जब इसमें बीजेपी के 2 कथित कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव कहने वाले () का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि इन दोनों की सूचना के आधार पर ही () ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी। एनसीबी ने ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप में आर्यन सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इन 2 लोगों के नाम सामने आने पर एनसीबी ने कहा है कि यह उनके स्वतंत्र गवाह हैं। किरण गोसावी कि आर्यन खान के साथ एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जब वह एनसीबी की हिरासत में थे। अब पता चला है कि एनसीबी का यह 'स्वतंत्र गवाह' खुद 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा है और उसके खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे पुलिस के कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कन्फर्म किया है कि गोसावी एक धोखाधड़ी के मामले में वॉन्टेड है। इससे पहले एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी आरोप लगाए थे कि मनीष भानुशाली और किरण गोसावी के संबंध बीजेपी से हैं। इन्हें क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद एनसीबी के अधिकारियों के साथ देखा गया था। मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि खुद को मलयेशिया का जासूस बताने वाले गोसावी पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके कुछ एनसीबी के अधिकारियों के साथ नजदीकी संबंध हैं। गोसावी कम से कम 4 अलग-अलग मामलों में आरोपी है। इसमें एक केस मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में 2007 में, 2 केस ठाणे के कपूरबावडी पुलिस स्टेशन में 2015 और 2016 में और एक केस पुणे के फारसखाना पुलिस स्टेशन में 2018 में दर्ज किया गया था। कस्बा पेठ के रहने वाले चिन्मय देशमुख ने गोसावी के खिलाफ 29 मई 2018 को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि गोसावी ने सोशल मीडिया पर मलयेशिया में नौकरी दिलाए जाने का विज्ञापन दिया था। फिर नौकरी का झांसा देकर गोसावी ने देशमुख से 3.09 लाख रुपये ऐंठ लिए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mDJdTX
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

क्रूज रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपॉर्ट में कई सिलेब्रिटीज उतर आए हैं। आर्यन फिलहाल दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) समेत अन्य आरोपियों के साथ न्यायिक हिरासत में हैं। अब सोमी अली (Somy Ali) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने आर्यन खान के सपॉर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान के एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने आर्यन खान का सपॉर्ट करते हुए उन्हें रिहा किए जाने की अपील की है और कहा है कि ड्रग्स और वेश्यावृत्ति को अपराध मानना बंद कर दिया जाए। सोमी अली ने आर्यन को निर्दोष बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ प्रयोग नहीं किया? इस बच्चे को घर जाने दो। वैश्यावृति की तरह ही ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ भी कभी खत्म नहीं हो सकते। इसीलिए इन दोनों को अपराध मानना बंद कर दिया जाना चाहिए। यहां कोई संत नहीं है।' 'मैंने दिव्या भारती के साथ भी Pot ट्राई किया था' सोमी अली ने बताया कि जब वह 15 साल की थी तो उन्होंने खुद Pot नाम का एक ड्रग लिया था। इतना ही नहीं, एक फिल्म के दौरान भी उन्होंने दिव्या भारती के साथ ड्रग का सेवन किया था। सोमी ने आगे लिखा है, 'मैंने 15 साल की उम्र में Pot ट्राई की थी और फिर 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती के साथ फिर से ट्राई किया। मुझे कोई पछतावा नहीं!' पढ़ें: 'अपनी बात साबित करने के लिए कर रहे आर्यन का इस्तेमाल' सोमी अली का कहना है, 'न्यायिक प्रणाली अपनी बात साबित करने के लिए आर्यन का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि यह बच्चा बेवजह ही झेल रहा है। कैसा रहेगा अगर इसके बजाय न्यायिक व्यवस्था बलात्कारियों और हत्यारों को पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करे?! अमेरिका 1971 से ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ रहा है, बावजूद इसके ड्रग्स उसके लिए आसानी से उपलब्ध हैं जो भी उनका इस्तेमाल करना चाहता है। शाहरुख और गौरी के साथ दुआएं हैं और उनके लिए दिल दुखता है। आर्यन, तुमने कुछ भी गलत नहीं किया है और न्याय मिलेगा।' पढ़ें: रवीना टंडन बोलीं- शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है वहीं रवीना टंडन ने भी आर्यन खान केस लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आर्यन के सपॉर्ट में लिखा कि उनके साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है। रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है....वो एक युवा लड़के भविष्य और जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह दिल तोड़ देने वाला है।' न्यायिक हिरासत में आर्यन खान और अन्य आरोपी बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 2 अक्टूबर को मुंबई में हुई क्रूज रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी दिन उन्हें 1 दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे, लेकिन एनसीबी का दावा था कि उनके दोस्त अरबाज के पास से जूतों में रखा 6 ग्राम चरस बरामद हुआ था। इसके बाद आर्यन समेत अरबाज और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद 7 अक्टूबर को कोर्ट की सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को जज ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oCReLo
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

सिद्धार्थ शुक्‍ला () की मौत को एक महीने से अध‍िक वक्‍त बीत गया है। लेकिन इस गम से शायद ही कोई उबर पाया है। फैंस अब भी अपने 'सिड' को याद कर रहे हैं। वहीं आंखों में आंसू और दिल में गम का तूफान समेटे (Shehnaaz Gill) भी हैं। सिद्धार्थ की मौत से बिखर चुकीं शहनाज को हर कोई 'हौसला रख' ही कह रहा है। हर किसी को शहनाज की ही चिंता है। अच्‍छी खबर यह है कि धीरे-धीरे ही सही शहनाज अब सामान्‍य जिंदगी में लौटने की कोश‍िश कर रही हैं। वह शूटिंग के लिए किसी विदेशी लोकेशन पर चली गई हैं। इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो () भी सामने आया है। दिलजीत ने शेयर किया वीडियो शहनाज गिल जल्‍द ही () और सोनम बाजवा () के साथ पंजाबी फिल्‍म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) में नजर आएंगी। शहनाज के काम पर लौटने की खबरों के बीच, दिलजीत दोसांझ ने इंस्‍टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। फैंस का मानना है कि यह वीडियो हाल के दिनों का है। वीडियो में दिलजीत फिल्‍म के एक सीन को इनऐक्‍ट कर रहे हैं। इतने में शहनाज वहां आती हैं और उन्‍हें टेडी बीयर से मारने लगती हैं। शहनाज की हंसी ने फैंस को दी खुशीवीडियो के अंत में शहनाज को सोनम के साथ हंसते-मुस्‍कुराते भी देखा जाता है। शहनाज को इस तरह हंसता हुआ देख फैंस बहुत खुश हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज की जोड़ी 'बिग बॉस 13' में दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यहीं से 'सिडनाज' का फैनडम शुरू हुआ था। खबर यह भी आई कि दोनों जल्‍द ही शादी करने वाले थे। लेकिन इसी बीच 2 सिंतबर 2021 को कार्डियक अरेस्‍ट के कारण 40 साल के सिद्धार्थ की मौत हो गई। इसके बाद से ही शहनाज सोशल मीडिया से भी गायब हैं। उन्‍होंने अपने काम को लेकर भी कोई अपडेट नहीं दिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iH4Kdd
https://ift.tt/2FLzuri

Thursday, October 7, 2021

Movie

(Aryan Khan Drugs Case) में जहां एक ओर हर किसी की नजर कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है, वहीं ऐक्‍ट्रेस () पर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के मुख‍बिर () की जान खतरे में डालने का आरोप लग गया है। ऐक्‍ट्रेस ने अब ट्विटर पर न सिर्फ इसको लेकर सफाई दी है, बल्‍क‍ि उल्‍टा आरोप लगाने वालों पर ही पलटवार किया है। पत्रकार ने पूजा भट्ट पर लगाए थे आरोपपूजा भट्ट पर यह आरोप एक पत्रकार ने लगाया। दरअसल, पूजा भट्ट ने अपने एक ट्वीट में ऐसे किसी इंसान का नाम ले लिया था। अब बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस ने ट्विटर पर ताली बजाते हुए लिखा है कि उन्‍होंने कभी किसी ऐसे शख्‍स का नाम नहीं लिखा है। यही नहीं, उन्‍होंने इशारों में यह भी लिखा कि उस इंसान से कहिए कि वह खुद को 'प्रतापी' बताने वाले सेल्‍फी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट न करे। पूजा भट्ट ने ट्वीट में क्‍या लिखा हैपूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने उनका नाम नहीं लिया, यदि आप सच में 'देखेंगे' और 'पढ़ेंगे' तो समझेंगे। उस इंसान से कहिए कि वह खुद प्रताप दिखाने वाले सेल्‍फी न ले और न ही उसे लीक करे, जिससे क‍ि वह वायरल हो जाए। बुद्ध‍ि से हमेशा वीरता का बेहतर हिस्‍सा है, है ना?' क्‍या था पूजा के पहले ट्वीट मेंपूजा भट्ट ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'और फिर हमारे पास वो हैं, जो सबसे बॉलीवुड फिल्मों में 'प्राइवेट जासूस' के रूप में कास्ट नहीं हुए। फैक्‍ट्स कल्पना की तुलना में अजनबी की तरह होते हैं और क्‍ल‍िशे से भरे होते हैं। समय आ गया कि 'एक बॉलीवुड खलनायक की तरह दिखता है' यह कहने की बजाय 'एक सरकारी एजेंसी द्वारा आउटसोर्स किए गए एक प्राइवेट जासूस की तरह' दिखता है कहा जाए।' उस पत्रकार ने ऐक्‍ट्रेस को क्‍या सलाह दीपूजा भट्ट के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक पत्रकार ने लिखा, 'एक मुखबिर पुलिस/ ईडी/ सीबीआई/ एनआईए/ एनसीबी किसी के भी पास हो सकता है। मुखबिर कोई भी हो सकता है। जानकारी देना और रैकेट का भंडाफोड़ करने में मदद करना कोई अपराध नहीं है। आप उनका नाम लेकर उनकी जान जोखिम में डाल रही हैं। ड्रग पेडलर्स अब मुखबिरों पर हमला कर सकते हैं। आप भी मदद कर सकती हैं और छापेमारी करवा सकती हैं।' वायरल हुई थी आर्यन के साथ यह सेल्‍फी यह पूरी कवायद तब शुरू हुई, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक अज्ञात शख्‍स की सेल्‍फी खूब वायरल हुई। यह सेल्‍फी एनसीबी की पूछताछ के दौरान की थी, जब आर्यन हिरासत में थे। बाद में जब सेल्‍फी वायरल हुई तो नारकोटिक्‍स कंट्रो ब्‍यूरो ने सफाई देते हुए कहा कि तस्‍वीर में आर्यन के साथ दिख रहा शख्‍स एनसीबी अध‍िकारी नहीं है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3liMDf9
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के 6 अक्टूबर के एपिसोड में हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठी, जिसके पापा 30 साल पहले अमिताभ बच्चन () के पर्सनल बॉडीगार्ड रह चुके थे। अमिताभ को जब यह बात पता चली तो वह हैरान रह गए गए। 'केबीसी 13' (KBC 13) की हॉट सीट पर बैठने वाली यह कंटेस्टेंट थीं रश्मि कदम। रश्मि (Rashmi Kadam) नैशनल लेवल पर वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं और फिलहाल पुणे में साइकॉलजी की असिस्टेंट प्रफेसर के तौर पर काम कर रही हैं। रश्मि कदम काफी बढ़िया खेल रही थीं और उनकी जानकारी देख अमिताभ बच्चन भी हैरान थें। बीच-बीच में वह रश्मि से उनके निजी जिंदगी के बारे में भी बातें करते जा रहे थे। इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने दर्शकों में बैठे रश्मि कदम के पिता की ओर इशारा किया और उनका नाम पूछा। उन्होंने बताया कि उनका नाम राजेंद्र कदम है और वह पुणे के रहने वाले हैं। इस पर जब अमिताभ ने पूछा कि क्या वह पुलिसवाले हैं, तो रश्मि के पिता ने जो कहा, वह सुनकर बिग बी दंग रह गए। रश्मि के पिता ने बताया, 'सर मैं 1992 में आपका पीएसओ (पर्सनल सिक्यॉरिटी ऑफिसर) था। मैं आपका बॉडीगार्ड रहा हूं। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि आपके साथ फोटो क्लिक करवाऊं, पर उस वक्त मोबाइल फोन में कैमरे नहीं होते थे। लेकिन आज मैं बेटी की बदौलत यहां हूं तो बहुत खुश हूं।' यह सुनकर हैरान अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'दुनिया कितनी छोटी है। मुझे आपके साथ फोटो लेने में खुशी महसूस होगी।' इसके बाद रश्मि कदम ने आगे का गेम खेला और वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीत गईं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YvRTmY
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में हैं। एनसीबी (NCB) ने क्रूज़ पर छापेमारी में आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ अन्य 7 को अरेस्ट किया है। बॉलिवुड से कई सितारे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सपॉर्ट में उतर आए हैं और वो सोशल मीडिया पर उनके लिए अपने दिल की बात खुलकर रख रहे हैं। अब रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया है, जिसमें आर्यन को लेकर दिल को छू जाने वाली बातें कही हैं। रितिक ने इस पोस्ट की शुरुआत My dear Aryan से की है। आर्यन के लिए लिखे इस पोस्ट में रितिक ने कहा है, 'जिंदगी एक अजीब सफर है। यह बढ़िया है, क्योंकि यह अनिश्चित है। यह बढ़िया है क्योंकि यह आपके लिए कठिन परिस्थितियां भी लेकर आती है, लेकिन ईश्वर दयावान है, क्योंकि वह सिर्फ मजबूत लोगों के सामने ही कठिन परिस्थितियां रखते हैं। तुम्हें पता है कि तुम्हें इसलिए चुना गया है कि इस उथल-पुथल के बीच आपको खुद को संभालने का भी प्रेशर महसूस हो सके। और मुझे पता है कि तुम्हें इस वक्त ये जरूर फील हो रहा होगा।' उन्होंने आगे लिखा है, 'गुस्सा, कन्फ्यूजन, बेबसी यही सब चीजें हैं जो तुम्हारे अंदर के हीरो को सामने लेकर आएंगी, लेकिन सावधान रहना क्योंकि यही चीजें तुम्हारी नेकी, तुम्हारी संवेदना, तुम्हारे प्यार को भी जला सकती हैं। खुद को तपाओ लेकिन एक हद में, क्योंकि गलतियां, गिरना, जीत, सफलता सब एक से हैं, बस तुम्हें ये पता हो कि इनमें से किसे अपने साथ रखना है और किससे दूर रहना है, लेकिन याद रखो कि इन सबके साथ तुम बेहतर बन सकते हो।' रितिक ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने इंडस्ट्री से अपने इस लाडले को कुछ और अच्छी बातें कही हैं औऱ लिखा, 'मैंने तुम्हें तब से जाना है जब तुम बच्चे थे और आज भी जानता हूं जब तुम बड़े हो गए हो। इसे स्वीकार करो और जो भी अनुभव है उसे स्वीकार करो। ये तुम्हारे लिए गिफ्ट्स की तरह हैं। मेरा भरोसा करो, वक्त के साथ जब तुम इन सब चीजों को मिलाकर देखोगे तो तुम्हें समझ आएगा कि इन चीजों के पीछे मतलब था। बस, अगर तुमने राक्षस की आंखों में आंखें डालकर घूरा और शांत रहे तब। ये पल तुम्हारा कल बना रहे हैं और आनेवाला कल एक तेज सूरज चमक लिए होगा। लेकिन इसके लिए पहले तुम्हें अंधेरे से होकर गुजरना ही पड़ेगा। शांत रहो, धैर्य रखो और खुद को संभालो, रोशनी पर भरोसा करो, ये हमेशा तुम्हारे अंदर है, तुम्हारे साथ है। लव यू मैन।' इससे पहले रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन ने भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया था। सुज़ैन ने शाहरुख और गौरी को सपॉर्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि वह दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था। इस हालात को एक उदाहरण के रूप में देख सकते हैं कि कैसे बॉलिवुड के लोगों का विच हंट किया जाता है। ये दुखद है और अनफेयर है, क्योंकि वह एक अच्छा बच्चा है। मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DiXImB
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के हाल ही के एपिसोड में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब करन कुंद्रा () ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को 'आंटी' बोल दिया। शमिता शेट्टी को 'बिग बॉस ओटीटी' में भी खूब एज शेम किया गया था। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने उन्हें कई बार 'मौसी' और अपनी मां की उम्र की बताया। एक बार फिर शमिता की उम्र पर कॉमेंट किया गया तो जहां ऐक्ट्रेस से फैन्स भड़क गए। कुशाल टंडन ने भी करन कुंद्रा की क्लास लगा दी है। कुशाल टंडन ( Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल पर करन कुंद्रा को लताड़ते हुए लिखा, 'अबे करन कुंद्रा, तू जनानी है। शमिता को एज शेम कर रहा है? और ब्रो तुम खुद कितने साल के हो? 37 साल के, पगले..गेट वेल सून..' हालांकि कुशाल टंडन ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। बता दें कि करन कुंद्रा किसी चीज को लेकर निशांत भट्ट से बात कर रहे थे और उसी दौरान वह शमिता को 'आंटी' कह देते हैं। इस पर जहां शमिता के फैन्स भड़क गए वहीं नेहा भसीन ने भी करन से माफी मांगने के लिए कहा। 'बिग बॉस ओटीटी' में शमिता के साथ नजर आईं नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर करन कुंद्रा को खूब लताड़ा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YBzgy2
https://ift.tt/2FLzuri