Saturday, October 9, 2021

Movie

अमिताभ (Amitabh bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जुहू वाली अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर दी है, जिससे उन्हें हर महीने काफी मोटी कमाई होनेवाली है। खबर है कि बच्चन परिवार ने अपने जुहू वाले बंगले अम्मू और वत्स का ग्राउंड फ्लोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को रेंट पर दे दिया है। 15 साल के लिए लीज़ पर दिए इस घर से अमिताभ और अभिषेक बच्चन को काफी मोटे पैसे मिलने वाले हैं। रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com को बच्चन परिवार और स्टेट बैंक के बीच हुई 15 साल की इस डील के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें ऐक्टर को बैंक से हर महीने फिलहाल 18.9 लाख रुपये का किराया मिलने वाला है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5 साल बाद इसके किराए में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद अगले पांच सालों में उन्हें यही किराया बढ़कर हर महीने 23.6 लाख रुपये मिलेंगे और फिर 10 साल के बाद उसके अगले पांच सालों तक बच्चन परिवार को 29.5 लाख रुपये महीने किराए मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्टर ने बैंक के साथ यह डील 28 सितम्बर 2021 को साइन की है। अमिताभ के ये दोनों बंगले 'जलसा' के आगे ही हैं, जहां फिलहाल उनका परिवार रहता है। इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, प्रॉपर्टी के जिस हिस्से को रेंट पर दिया गया है वह करीब 3,150 स्क्वायर फीट में फैला है। इस डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अगले 12 महीने के किराए जितना अमाउंट ऐक्टर को दिया जा चुका है जो 2.26 करोड़ रुपए है। हालांकि, इस डील को लेकर SBI और अमिताभ या अभिषेक में से किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह जगह Citibank को दिया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iGojlR
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment