Thursday, October 7, 2021

Movie

ड्रग्‍स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की एनसीबी रिमांड (NCB Custody) गुरुवार को खत्‍म हो रही है। आर्यन के साथ ही गिरफ्तार हुए उनके दोस्‍त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) की कस्‍टडी भी खत्‍म हो रही है। दोपहर में जहां तीनों को कोर्ट में पेश किया जाना है, वहीं अरबाज मर्चेंट के वकील ने किला कोर्ट में जमानत की अर्जी दाख‍िल की है। NCB पहले ही साफ कर चुकी है कि वह गुरुवार को भी कोर्ट में तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी। जांच एजेंसी को लगता है कि बुधवार को अरेस्‍ट हुए एक विदेशी नागरिक के बाद अब इस मामले में इन तीनों से भी और पूछताछ करने की जरूरत है। CCTV फुटेज की जांच की भी मांगन्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज मर्चेंट के वकील ने इसके साथ ही एक अन्‍य याचिका भी दायर की है। इसमें क्रूज श‍िप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी मांग की है। फुटेज के आधार पर यह जांच करने की मांग की गई है कि क्‍या वाकई एनसीबी अध‍िकारियों को क्रूज पर अरबाज के पास से ड्रग्‍स मिले थे या उन्‍हें इन चीजों को वहां प्‍लांट किया गया था। बांद्रा से गिरफ्तार हुआ है विदेशी ड्रग्‍स सप्‍लायरअरबाज मर्चेंट, आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही बुधवार को गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक को भी कोर्ट में पेश किया जाना है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अरबाज को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। NCB की टीम ने जिस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, उसे ड्रग सप्‍लायर बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह कथ‍ित सप्‍लायर बांद्रा के उसी इलाके से अरेस्‍ट हुआ है, जहां आर्यन और अरबाज रहते हैं। ड्रग्‍स सप्‍लायर का आर्यन-अरबाज से कनेक्‍शन तो नहींरिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB को गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से बड़ी मात्रा में MD मिला है। अध‍िकारियों को शक है कि इस कथ‍ित ड्रग्‍स सप्‍लायर का आर्यन और अरबाज से कनेक्‍शन हो सकता है। इसी कड़ी में पूछताछ और क्रॉस एग्‍जामिनेशन के लिए एनसीबी कोर्ट से तीनों की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yksmgh
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment