Saturday, October 9, 2021

Movie

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में शनिवार की रात पहला 'वीकेंड का वार' एपिसोड होने वाला है। इसमें शो के होस्‍ट सलमान खान (Salman Khan) पहले हफ्ते में घर में मौजूद रहे कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेंगे और उनकी हरकतों को हाइलाइट करेंगे। पहले 'वीकेंड का वार' में प्रतीक सहजपाल की जमकर खिंचाई होने वाली है। पहले हफ्ते में प्रतीक ने घर में काफी लड़ाइयां कीं और कुछ ऐसी हरकतें भी कीं जिससे सभी घरवालों ने उन्‍हें निशाने पर ले लिया। ऐसी ही एक हरकत बाथरूम का ताला तोड़ने की थी जिसे लेकर सलमान उन्हें बुरी तरह से फटकारते दिखाई देंगे। इसकी वजह यह है कि जिस दौरान ताला तोड़ा गया, उस वक्‍त विधि पांड्या अंदर नहा रही थीं। प्रतीक को सलमान ने जमकर फटकारा एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान कंटेस्‍टेंट प्रतीक की जमकर क्लास लगाते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं, 'अगर मेरी मां या बहन भी होती है तो भी क्या आप यहीं करते गेम के लिए? इसका मतलब है कि खेल आपकी अपनी मां और बहन से बड़ा है।' सलमान ने प्रतीक को यह भी याद दिलाया कि अगर विधि चाहे तो वह इस घटना पर उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। क्या है पूरा मामला? दरअसल, जब विधि नहा रही थीं, तभी प्रतीक ने बाथरूम का ताला तोड़ दिया। विधि ने बाहर आकर अपने साथी जंगलवासियों को घटना के बारे में बताया और इसके लिए प्रतीक से भी बात की। विधि ने उनसे सवाल किया कि उन्‍होंने क्या किया और भले ही कोई पुरुष कंटेस्टेंट हो, जब कोई नहा रहा हो तो उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए। विधि बिल्कुल स्पष्ट थीं कि वह उन पर कोई आरोप नहीं लगा रही हैं लेकिन उन्होंने प्रतीक के ऐक्शन पर सवाल उठाए। ये सिलेब्‍स आएंगे नजर बता दें, शमिता शेट्टी घर की पहली कैप्‍टन बन चुकी हैं। यह 'वीकेंड का वार' एपिसोड नवरात्रि स्पेशल एपिसोड होगा। इसमें नेहा भसीन, निया शर्मा, राहुल वैद्य, माणिके मागा हिट फेम योहानी, करण पटेल, राखी सावंत, निक्की तंबोली, खुशबू, अर्जुन बिजलानी, आस्था गिल और ध्वनि भानुशाली जैसे कई सिलेब्‍स दिखेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FuYlvl
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment