Saturday, October 9, 2021

Movie

हाल ही में 'फूल' नाम से डायरेक्‍ट टू कंज्‍यूमर वेलनेस स्‍टार्टअप अनांउस किया गया जिसे आईआईटी कानपुर सपॉर्ट कर रहा है। खास बात यह है कि इस कंपनी में अब बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन्‍वेस्‍टर हैं। इंजिनियरिंग ग्रैजुएट अंकित अग्रवाल ने जुलाई 2017 में Phool.co नाम से इनोवेटिव स्‍टार्टअप की शुरुआत की थी। कंपनी सर्कुलर इकॉनमी पर केंद्रित है जो फ्लोरल वेस्‍ट को चारकोल फ्री लग्‍जरी इंसेंस प्रॉडक्‍ट्स और दूसरे वेलनेस प्रॉडक्‍ट्स में बदलती है। जानवर के चमड़े का विकल्‍प है 'Fleather' स्‍टार्टअप ने 'Fleather' डिवेलप किया है और इससे वह अपनी फ्लावर साइकलिंग टेक्‍नॉलजी का लाभ ले रहे हैं। बता दें, 'Fleather' जानवर के चमड़े का ऐसा विकल्‍प है जिसे हाल ही में PETA ने शाकाहारी दुनिया के बेस्‍ट इनोवेशन के रूप में सम्‍मानित किया था। बेहतरीन है फूल की सुगंध लेटेस्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट पर बोलते हुए आलिया ने कहा, 'फूल की सुगंध बेहतरीन है क्‍योंकि इसमें प्राकृतिक सुगंध है और इसकी पैकेजिंग अद्भुत है। मैं फाउंडर के विजन की प्रशंसक हूं कि किस तरह रिसाइकल्‍ड फूलों से बायो-लेदर बना रहे हैं।' महिलाओं को मिल रहा है रोजगार ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा, 'इस तरह के उनके योगदान से हमारी नदियां साफ रहेंगी, लेदर का अल्‍टरनेट बन रहा है और भारत में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। मुझे गर्व है कि ये प्रॉडक्‍ट्स भारत में बन रहे हैं और दुनिया में पसंद किए जा रहे हैं। मैं इन्‍वेस्‍टर्स को जॉइन करने को लेकर रोमांचित हूं।' सिस्‍टेमिक चेंज लाना है उद्देश्‍य वहीं, अंकित अग्रवाल ने कहा, 'Phool.co में हमारा उद्देश्‍य इनोवेशन के जरिए सिस्‍टेमिक चेंज लाना है। आलिया का इन्‍वेस्‍टमेंट हमारी कोशिशों की मान्‍यता है। इसने हमें टियर 3 सिटी से ग्‍लोबल सक्‍सेस का रास्‍ता सेट करने के लिए प्रेरित किया है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि Phool.co ऐसा बिजनस है जिसे महिलाओं ने बनाया, उसे वे चला रही हैं और अब उसमें इन्‍वेस्‍ट भी कर रही हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Fy4hDZ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment