Saturday, October 9, 2021

Movie

'बिग बॉस 15' का पहला वीकेंड का वार Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar में कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ के ऊपर गाज गिरने वाली है। जी हां, सुनने में आ रहा है कि साहिल पहले सदस्य होंगे जिन्हें इस घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस वीकेंड सभी जंगलवासियों में से एक की छुट्टी हो जाएगी। सोशल मीडिया पर साहिल श्रॉफ के बेघर होने की चर्चा तेज हो गई है। 'द खबरी' के सोशल हैंडल पर किए इस पोस्ट पर लोग इसपर अपनी राय भी रखते नजर आ रहे हैं। एक ने कहा है- सलमान भाई ने पहले दिन ही कह दिया था कि आप नहीं लगता कि खेल पाओगे। कई लोग यह कह रहे हैं- अच्छा हुआ साहिल गया। एक यूज़र ने लिखा है- खुश या दुखी कोई इमोशन नहीं है। वह बंदा था इस शो में आधे लोग यही नहीं जानते क्योंकि वो दिखे ही नहीं शो में। इसलिए सही बंदा इविक्ट हुआ है।' लोग तो ऐसे भी सवाल कर रहे हैं कि ये शो में आया कब? बता दें प्रतीक सेहजपाल के बवाल और तोड़फोड़ करने के बाद 'बिग बॉस' ने घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया था। ऐसे में इस हफ्ते सभी घरवालों पर एलिमिनेशन का खतरा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lo4FN1
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment