Thursday, October 7, 2021

Movie

रामानंद सागर () के हिट सीरियल 'रामायण' () में रावण का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का हाल ही निधन हो गया। अरविंद त्रिवेदी काफी लंबे समय से बीमार थे और मंगलवार रात हार्ट अटैक के कारण वह चल बसे। अरविंद त्रिवेदी रावण का किरदार निभाने से पहले कई फिल्में और सीरियल कर चुके थे। गुजराती थिअटर में उनकी एक अलग पहचान थी। लेकिन 'रावण' बनकर अरविंद त्रिवेदी को जो लोकप्रियता मिली, वह रावण का किरदार निभाने वाले किसी अन्य ऐक्टर को नहीं मिली। हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने के लिए 20 टेक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) ने हाल ही अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) को याद किया और उनसे जुड़े किस्से शेयर किए। उन्होंने फिल्म 'हम तेरे आशिक हैं' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। इस फिल्म में हेमा मालिनी और अरविंद त्रिवेदी थे। प्रेम सागर ने कहा, 'अरविंद त्रिवेदी उस फिल्म में विलन के रोल में थे। एक सीन में उन्हें हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था। उस सीन को करने के लिए अरविंद त्रिवेदी ने 20 टेक लिए। जब मैंने और हेमा जी ने उनसे कहा कि वह यह भूलकर सीन करें कि हेमा मालिनी एक स्टार हैं। तब जाकर उन्होंने वह सीन किया।' पढ़ें: 'विक्रम और बेताल' के वक्त दिया 'रावण' के लिए ऑडिशन इस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा जीतेंद्र, अमजद खान, सुजीत कुमार, ओम शिवपुरी और केश्तो मुखर्जी जैसे सितारे थे। 1979 में आई यह फिल्म हिट रही थी। इसके बाद प्रेम सागर ने टीवी शो 'विक्रम और बेताल' में अरविंद त्रिवेदी से जुड़ा किस्सा सुनाया। 'रामायण' में रावण का रोल मिलने से पहले अरविंद त्रिवेदी ने 'विक्रम और बेताल' में अहम किरदार निभाया था। उसी सीरियल के दौरान अरविंद त्रिवेदी का रावण के लिए भी टेस्ट लिया गया। तांत्रिक विद्याओं के ज्ञानी थे अरविंद त्रिवेदी उस किस्से को याद करते हुए प्रेम सागर ने कहा, 'हमने 'विक्रम और बेताल' में दोबारा काम किया। मैंने उन्हें एक तांत्रिक के रोल के लिए साइन किया था। उन्होंने (अरविंद त्रिवेदी) ने मुझसे कहा कि वह हवन वाले सीन को एक खास तरीके से परफॉर्म करेंगे। मुझे लगा कि ऐसे ही बोल रहे होंगे, लेकिन असल में उन्हें तंत्र विद्याओं की जानकारी थी। 'विक्रम और बेताल' के दौरान ही हमने उनका रावण के रोल के लिए टेस्ट लिया था।' पढ़ें: प्रेम सागर ने कहा कि अरविंद त्रिवेदी अब तक के सबसे बेस्ट 'रावण' थे। उन्होंने रावण का किरदार जिस तरह निभाया, वैसा कोई और नहीं निभा सकता। वह भगवान शिव के बड़े भक्त थे और संस्कृत में पूरे शिव तांडव स्त्रोत का उच्चारण कर लेते थे। प्रेम सागर ने बताया कि वह अरविंद त्रिवेदी को गुजराती थिअटर से निकालकर लाए थे। वह वहां भाई उपेंद्र त्रिवेदी की छाया में थे, जो उस वक्त बहुत बड़े स्टार थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3myMfsm
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment