Saturday, October 9, 2021

Movie

बॉलिवुड में सुपरहिट फिल्म की गारंटी माने जाने वाले स्टार () की एक और फिल्म की घोषणा हो चुकी है। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म रोमांटिक नहीं बल्कि पूरी तरह ऐक्शन से भरपूर होगी और इसका टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान की इस फिल्म का नाम '' () है और वह इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान की इस फिल्म का टीजर पूरी तरह ऐनिमेटिड है जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ आयुष्मान का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है। टीजर देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पूरी तरह बॉलिवुड के मसाले वाली ऐक्शन फिल्म होगी। यह पहली बार होगा जबकि आयुष्मान ऐक्शन फिल्म करते नजर आएंगे। देखें, फिल्म का टीजर: आयुष्मान की 'ऐक्शन हीरो' साल 2022 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी। इस फिल्म में फीमेल लीड और बाकी के कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है। फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो 'विकी डोनर' से डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना पिछली बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। अब उनकी 3 फिल्में रिलीज होंगी जिसमें 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lwEpAt
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment