'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) 2 अक्टूबर से धमाकेदार शुरुआत हुई। शुरुआत के साथ ही यह सीजन कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़ों के कारण चर्चा बटोर रहा है। सबसे ज्यादा लाइमलाइट में प्रतीक सहजपाल () के झगड़े हैं। घर में एंट्री के साथ ही जहां पहले दिन प्रतीक का उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ झगड़ा हुआ, वहीं वह जय भानुशाली () से भी भिड़ गए। पहले तो प्रतीक और जय की लड़ाई एक चाय के कप पर हुईं। लेकिन इसके बाद जो झगड़ा हुआ, उसमें दोनों का हिंसक बर्ताव देखने को मिला। नतीजा यह हुआ कि बिग बॉस का कांच का दरवाजा टूट गया। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच गंदी लड़ाई होते हुए दिखाई गई है। दरअसल बिग बॉस ने एक टास्क की घोषणा की और इसके लिए उन्होंने जंगलवासियों को घर का मैप दिया, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें घर में रहने में आसानी हो। लेकिन प्रतीक ने उस मैप को चुराकर छिपा दिया। बाद में जय भानुशाली और जंगल में रहने वाले अन्य लोग मैप को ढूंढते हुए घर के मुख्य एरिया में पहुंचे। इस मुख्य घर में प्रतीक के अलावा निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और शमिता शेट्टी () को रहने की परमिशन है। मुख्य घर में जब जय भानुशाली और बाकी लोग सोफा और बेड उठा-उठाकर मैप ढूंढने लगते हैं तो प्रतीक उन्हें रोकते हैं। इसी बीच वह मैप निकालकर फाड़ देते हैं। यह देख जय भानुशाली भड़क जाते हैं और प्रतीक को गालियां देते हैं। पढ़ें: प्रतीक सहजपाल गालियां सुनकर आपे से बाहर हो जाते हैं और जय भानुशाली का कॉलर पकड़ लेते हैं। बस यहीं पर स्थिति बेकाबू हो जाती है। जय भानुशाली बिग बॉस से कहते हैं कि वह अब कोई भी ऑर्डर फॉलो नहीं करेंगे। लड़ाई बेकाबू हो जाती है। निशांत भट्ट, ईशान सहगल और अन्य लोग मिलकर प्रतीक सहजपाल को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। पर प्रतीक घर में कांच के बने गेट पर जोर से मारते हैं, जिससे वह टूट जाता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YnReE4
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment