नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने () और उनके साथ पकड़े गए लोगों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभी तक आर्यन के अलावा सभी आरोपी एजेंसी की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान और उनके साथ पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोन से कुछ ऐसे वॉट्सऐप चैट्स मिले हैं जिससे लगता है कि इन लोगों का कनेक्शन इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से रहा है। इस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए अब एजेंसी ने आर्यन के मोबाइल फोन को फरेंसिक जांच के लिए गांधी नगर की एक लैब में भेज दिया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी जानना चाहती है कि कहीं मोबाइल से कुछ डेटा और चैट्स डिलीट तो नहीं की गई हैं। एनसीबी ने कोर्ट में दावा किया है कि आर्यन ने चैट्स में ड्रग्स खरीदने के लिए पेमेंट मोड्स के बारे में बात की थी और कई तरह के कोड नेम्स का इस्तेमाल किया था। इस केस में अब एनसीबी ने 6 और लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से 4 लोग दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी क्रे एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। अभी तक एनसीबी ने इस केस में कुल 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस बीच खबर है कि आर्यन खान ने एनसीबी की कस्टडी में नेजल स्प्रे के अलावा साइंस की कुछ किताबों की मांग की है। अधिकारियों ने उन्हें जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई हैं। एनसीबी हिरासत में आर्यन, अरबाज और मुनमुन को खाने के लिए दाल-चावल जैसा सादा खाना खिलाया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपियों को पास के रेस्तरां से बिरयानी मंगाकर भी खिलाई गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mnjD5k
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment