क्रूज रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपॉर्ट में कई सिलेब्रिटीज उतर आए हैं। आर्यन फिलहाल दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) समेत अन्य आरोपियों के साथ न्यायिक हिरासत में हैं। अब सोमी अली (Somy Ali) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने आर्यन खान के सपॉर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान के एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने आर्यन खान का सपॉर्ट करते हुए उन्हें रिहा किए जाने की अपील की है और कहा है कि ड्रग्स और वेश्यावृत्ति को अपराध मानना बंद कर दिया जाए। सोमी अली ने आर्यन को निर्दोष बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ प्रयोग नहीं किया? इस बच्चे को घर जाने दो। वैश्यावृति की तरह ही ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ भी कभी खत्म नहीं हो सकते। इसीलिए इन दोनों को अपराध मानना बंद कर दिया जाना चाहिए। यहां कोई संत नहीं है।' 'मैंने दिव्या भारती के साथ भी Pot ट्राई किया था' सोमी अली ने बताया कि जब वह 15 साल की थी तो उन्होंने खुद Pot नाम का एक ड्रग लिया था। इतना ही नहीं, एक फिल्म के दौरान भी उन्होंने दिव्या भारती के साथ ड्रग का सेवन किया था। सोमी ने आगे लिखा है, 'मैंने 15 साल की उम्र में Pot ट्राई की थी और फिर 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती के साथ फिर से ट्राई किया। मुझे कोई पछतावा नहीं!' पढ़ें: 'अपनी बात साबित करने के लिए कर रहे आर्यन का इस्तेमाल' सोमी अली का कहना है, 'न्यायिक प्रणाली अपनी बात साबित करने के लिए आर्यन का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि यह बच्चा बेवजह ही झेल रहा है। कैसा रहेगा अगर इसके बजाय न्यायिक व्यवस्था बलात्कारियों और हत्यारों को पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करे?! अमेरिका 1971 से ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ रहा है, बावजूद इसके ड्रग्स उसके लिए आसानी से उपलब्ध हैं जो भी उनका इस्तेमाल करना चाहता है। शाहरुख और गौरी के साथ दुआएं हैं और उनके लिए दिल दुखता है। आर्यन, तुमने कुछ भी गलत नहीं किया है और न्याय मिलेगा।' पढ़ें: रवीना टंडन बोलीं- शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है वहीं रवीना टंडन ने भी आर्यन खान केस लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आर्यन के सपॉर्ट में लिखा कि उनके साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है। रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है....वो एक युवा लड़के भविष्य और जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह दिल तोड़ देने वाला है।' न्यायिक हिरासत में आर्यन खान और अन्य आरोपी बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 2 अक्टूबर को मुंबई में हुई क्रूज रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी दिन उन्हें 1 दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे, लेकिन एनसीबी का दावा था कि उनके दोस्त अरबाज के पास से जूतों में रखा 6 ग्राम चरस बरामद हुआ था। इसके बाद आर्यन समेत अरबाज और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद 7 अक्टूबर को कोर्ट की सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को जज ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oCReLo
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment