नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने क्रूज शिप पर ड्रग्स लेने के आरोप में के बेटे () सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आर्यन के साथ () और मुनमुन धामेचा को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक के लिए की कस्टडी में भेज दिया है। अब इस मामले में आर्यन के दोस्त बताए जा रहे अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट () का बयान सामने आया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए असलम मर्चेंट ने अपने बेटे व अन्य पर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पेशे से वकील असलम ने यह भी कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है इसलिए ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगी लेकिन एनसीबी के अधिकारियों का रवैया काफी सहयोगात्मक रहा है और बच्चों के साथ उनका व्यवहार बेहद अच्छा रहा है। सभी आरोपियों को मासूम बताते हुए कहा, 'एनसीबी का व्यवहार काफी अच्छा रहा है। एक प्रफेशनल वकील होने के नाते मेरा कानून पर पूरा भरोसा है। सच्चाई सामने आएगी और वे सभी आरोपों से मुक्त होकर बाहर आएंगे।' मर्चेंट ने कहा कि आर्यन और अरबाज क्रूज पर गेस्ट के तौर पर गए थे। उनका पहले जाने का कोई प्लान नहीं था और अरबाज ने अपने पिता से क्रूज पर जाने की इजाजत भी मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले आर्यन और अरबाज साथ किसी ट्रिप पर नहीं गए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uO8MFl
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment