Thursday, October 7, 2021

Movie

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में हैं। एनसीबी (NCB) ने क्रूज़ पर छापेमारी में आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ अन्य 7 को अरेस्ट किया है। बॉलिवुड से कई सितारे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सपॉर्ट में उतर आए हैं और वो सोशल मीडिया पर उनके लिए अपने दिल की बात खुलकर रख रहे हैं। अब रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया है, जिसमें आर्यन को लेकर दिल को छू जाने वाली बातें कही हैं। रितिक ने इस पोस्ट की शुरुआत My dear Aryan से की है। आर्यन के लिए लिखे इस पोस्ट में रितिक ने कहा है, 'जिंदगी एक अजीब सफर है। यह बढ़िया है, क्योंकि यह अनिश्चित है। यह बढ़िया है क्योंकि यह आपके लिए कठिन परिस्थितियां भी लेकर आती है, लेकिन ईश्वर दयावान है, क्योंकि वह सिर्फ मजबूत लोगों के सामने ही कठिन परिस्थितियां रखते हैं। तुम्हें पता है कि तुम्हें इसलिए चुना गया है कि इस उथल-पुथल के बीच आपको खुद को संभालने का भी प्रेशर महसूस हो सके। और मुझे पता है कि तुम्हें इस वक्त ये जरूर फील हो रहा होगा।' उन्होंने आगे लिखा है, 'गुस्सा, कन्फ्यूजन, बेबसी यही सब चीजें हैं जो तुम्हारे अंदर के हीरो को सामने लेकर आएंगी, लेकिन सावधान रहना क्योंकि यही चीजें तुम्हारी नेकी, तुम्हारी संवेदना, तुम्हारे प्यार को भी जला सकती हैं। खुद को तपाओ लेकिन एक हद में, क्योंकि गलतियां, गिरना, जीत, सफलता सब एक से हैं, बस तुम्हें ये पता हो कि इनमें से किसे अपने साथ रखना है और किससे दूर रहना है, लेकिन याद रखो कि इन सबके साथ तुम बेहतर बन सकते हो।' रितिक ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने इंडस्ट्री से अपने इस लाडले को कुछ और अच्छी बातें कही हैं औऱ लिखा, 'मैंने तुम्हें तब से जाना है जब तुम बच्चे थे और आज भी जानता हूं जब तुम बड़े हो गए हो। इसे स्वीकार करो और जो भी अनुभव है उसे स्वीकार करो। ये तुम्हारे लिए गिफ्ट्स की तरह हैं। मेरा भरोसा करो, वक्त के साथ जब तुम इन सब चीजों को मिलाकर देखोगे तो तुम्हें समझ आएगा कि इन चीजों के पीछे मतलब था। बस, अगर तुमने राक्षस की आंखों में आंखें डालकर घूरा और शांत रहे तब। ये पल तुम्हारा कल बना रहे हैं और आनेवाला कल एक तेज सूरज चमक लिए होगा। लेकिन इसके लिए पहले तुम्हें अंधेरे से होकर गुजरना ही पड़ेगा। शांत रहो, धैर्य रखो और खुद को संभालो, रोशनी पर भरोसा करो, ये हमेशा तुम्हारे अंदर है, तुम्हारे साथ है। लव यू मैन।' इससे पहले रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन ने भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया था। सुज़ैन ने शाहरुख और गौरी को सपॉर्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि वह दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था। इस हालात को एक उदाहरण के रूप में देख सकते हैं कि कैसे बॉलिवुड के लोगों का विच हंट किया जाता है। ये दुखद है और अनफेयर है, क्योंकि वह एक अच्छा बच्चा है। मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DiXImB
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment